IRE vs IND T20I

भारत और आयरलैंड के बीच T20 सीरीज का पहला मैच कल डबलिन में खेला गया था. बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने आयरलैंड को दो रन से हरा दिया था. इस T20 सीरीज का अगला मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा. इस बीच आयरलैंड के एक पूर्व खिलाड़ी शाउना कवानाघ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है संन्यास लेने के बाद उन्होंने बड़ा बयान भी दिया है .

क्या कहा है शाउना कवानाघ ने

शाउना कवानाघ ने अपने संन्यास पर कहा,

‘इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं कुछ समय से सोच रही थी और अब मुझे लगता है कि आयरलैंड के साथ अपनी खेल यात्रा समाप्त करने का यह सही समय है. आयरलैंड के लिए क्रिकेट खेलना मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. बहुत लंबे समय के लिए और इसमें कोई संदेह नहीं कि यह एक भावनात्मक परिवर्तन होगा.’

उन्होंने आगे कहा कि

‘मेरा इंटरनेशनल करियर बेहद फायदेमंद रहा है और मैं उन सभी अवसरों और अनुभवों के लिए अविश्वसनीय रूप से आभारी हूं जो मुझे मिले हैं. मैं क्रिकेट आयरलैंड के कर्मचारियों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, खासकर उन सभी सहयोगी स्टाफ को जिनके साथ मैंने काम किया है.’

ऐसा रहा था करियर

शाउना कवानाघ ने आयरलैंड के लिए साल 2016 और साल 2018 में हुए टी20 विश्व कप में आयरलैंड के स्क्वॉड में शामिल थी. उन्होंने 26 अप्रैल, 2011 को नीदरलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलंबो में वनडे डेब्यू किया था.

अगर इंटरनेशनल करियर की बात करें तो शाउना ने 27 वनडे मैचों की 20 पारियों में 10.84 की औसत और 46.71 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाया है.

शाउना ने वनडे में 1 विकेट भी लिया है. इसके अलावा उन्होंने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 41 पारियों में 10.78 की औसत और 84.35 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 37 रन का था.

ALSO READ: दूसरे टी20 से पहले रवि बिश्नोई का विवादित बयान कहा बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी था मैन ऑफ द मैच का असली हकदार, उसी की वजह से जीते मैच

Published on August 20, 2023 1:09 pm