Placeholder canvas

भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने गोपालगंज में दी भव्य रिसेप्शन पार्टी, कई गणमान्य लोग हुए शामिल

MUKESH KUMAR RECEPTION PARTY

GOPALGANJ: भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंध गए है। मुकेश कुमार के गांव गोपालगंज में आज रिसेप्शन पार्टी समारोह आयोजित की गई है, इसके पूर्व क्रिकेटर मुकेश अपनी पत्नी दिव्या के साथ मां थावे भवानी के दरबार में पहुंचकर मां को नमन वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना किया। साथ ही सुख शांति समृद्धि की कामना की।

शादी के बाद पत्नी के साथ थावे मंदिर पहुंचे मुकेश कुमार

दरअसल, जिले के सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कुमार रविवार को अपने घर पहुंचे। सोमवार की शाम सबसे पहले मां थावे भवानी के दरबार अपनी पत्नी दिव्या के साथ मंदिर में पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद वैदिक पंडितों द्वारा पूजा कराया गया।

मां के गर्भ गृह में दोनों दंपत्ति ने अपने पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना किया। साथ ही मंदिर के परिक्रमा करने के बाद उन्होंने मंदिर के पुजारी से आशीर्वाद भी लिया और अपने घर काकड़कुंड के लिए रवाना हुए।

मंदिर पहुंच खुश दिखा पूरा परिवार

इस दौरान मुकेश कुमार ने ऑफ कैमरा कहा कि

“वह आगामी क्रिकेट सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मां थावे वाली से प्रार्थना किए। वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे।”

साथ ही मुकेश ने पूजा के बाद कहा कि

“वह थावे मंदिर में पूजा करने के लिए पत्नी और सगे संबधियों के साथ पहुंचे और पूजा कर के काफी खुश हैं।”

मुकेश की पत्नी दिव्या सिंह ने कहा कि

“वह थावे मंदिर में पूजा करने के लिए बहुत खुश हैं। थावे मंदिर एक आध्यात्मिक और पौराणिक जगह  है। यहां आकर हमे बहुत अच्छा लगा।”

मुकेश कुमार की पत्नी दिव्या सिंह ने आगे कहा कि

“वह अपनी शादी के बाद पहली बार थावे मंदिर में पूजा करने के लिए आई हैं।”

ALSO READ: “मैच भी अच्छा खेलूंगा इनके साथ….” रिसेप्शन के बीच कैमरे के सामने फिसली तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की जुबान, पत्नी को लेकर करने लगे अश्लील बातें

“मैच भी अच्छा खेलूंगा इनके साथ….” रिसेप्शन के बीच कैमरे के सामने फिसली तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की जुबान, पत्नी को लेकर करने लगे अश्लील बातें

MUKESH KUMAR WITH WIFE

बिहार के गोपालगंज जिले के युवा तेज गेंदबाज आज कल फैंस के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की वजह से ही भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ अंतिम टी20 में जीत हासिल हुई थी. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 5वें टी20 में अपने अंतिम 2 ओवरों में मैच का पासा पूरी तरह से पलट दिया था.

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने भारत (Team India) को हारे हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को अपने अंतिम 2 ओवरों में मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया और अंत में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 10 रनों का बचाव करते हुए भारत को (Team India) जीत दिलाई थी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन की वजह से मुकेश कुमार को अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका दिया गया है.

टी20 सीरीज के अलावा इस बार मुकेश कुमार को वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में मौका दिया गया है. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथो में है, तो वहीं वनडे सीरीज के लिए टीम की कप्तान केएल राहुल के हाथो में है.

टेस्ट सीरीज की कप्तान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हाथो में है, लेकिन मुकेश कुमार टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अपने नियमित खिलाड़ियों के साथ उतरेगी. इतने सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब तीनो फ़ॉर्मेट के लिए भारत ने 3 अलग-अलग कप्तानों की नियुक्ति की है.

मुकेश कुमार के रिसेप्शन की वीडियो हुई वायरल

अब मुकेश कुमार की शादी के बाद रिसेप्शन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनकी एक मजेदार टिप्पणी सुनकर उनकी पत्नी दिव्या सिंह भी हंसने लगीं.

वीडियो में मुकेश कुमार कहते हैं-

“मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. मैच भी आगे अच्छा खेलूंगा इनके साथ.”

ये सब सुनकर साथ में खड़ी दिव्या सिंह हंसने लगीं.

ALSO READ: 22 साल की एनाबेल सदरलैंड बनीं सबसे महंगी खिलाड़ी, WPL Auction में बरसे 2 करोड़ रुपये, इस फ्रेंचाइजी ने किया अपनी टीम में शामिल

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने 1-4 से सीरीज हारने के बाद इन्हें माना हार का जिम्मेदार, कही ये बड़ी बात

mathew wade post match ind vs aus

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां मैच आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium Bangalore) में खेला गया, जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड (Mathew Wade) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Indian Cricket Team captain’s Suryakumar Yadav) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 160 रन बनाया जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम हासिल नहीं कर सकी और भारत ने 6 रनों से मैच अपने नाम कर लिया, अंतिम मैच में अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 10 रनों का बचाव करते हुए सिर्फ 3 रन ही दिए.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने बताया कि उनकी हार का सबसे बड़ा कारण क्या रहा था? पांचवें टी20 में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा,

‘मुझे लगा कि हमने उम्मीद के मुताबिक अच्छी गेंदबाजी की. हमने उन्हें उस स्कोर पर रोक दिया था, जिसे शायद हम इस मैदान पर निश्चित तौर पर चेज कर देते. आखिरी पांच या छह ओवर में हमने बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया. दो स्पिनरों के खिलाफ हमेशा एक लेफ्टी के खेलने का लालच रहता है. टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मेरा रोल टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस के साथ लोअर ऑर्डर में अपनी टीम को मजबूती देने का होगा. मैं टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहा हूं.’

मैथ्यू वेड ने आगे कहा कि

‘आज रात अगर हमें उम्मीद के मुताबिक नतीजा मिलता तो बेहतर होता. सीरीज में 2-3 का स्कोर लाइन कुछ ऐसा होता, जिससे लगता कि हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है. हम हार गए, लेकिन हमने बहुत कुछ सीखा. मैकडेर्मोट ने आज रात अपने पहले गेम से दूसरे गेम में वापसी की. इस सीरीज में जेसन बेहरनडॉर्फ, ड्वारशुइस, संघा जैसे लोगों का वास्तविक प्रभाव था. आपको इससे कठिन परिस्थितियां नहीं मिलतीं.’

मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह ने दिलाई जीत

भारत को सफलता मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह की वजह से मिली. मुकेश कुमार ने अपने अंतिम 2 ओवरों में मैच का रुख पूरी तरह से भारत के पक्ष में पलट दिया. बीच में आवेश खान ने जरुर मैच भारत से दूर कर दिया था, लेकिन 19वें ओवर में मुकेश कुमार ने वापसी की और इस वापसी का बचाव अर्शदीप सिंह ने किया.

अर्शदीप सिंह की पहली 2 गेंद डॉट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने चांस लिया और तीसरी गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. जिसके बाद अंतिम 3 गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सिर्फ 3 रन ही बना सके और भारत ने ये मैच 6 रनों से अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: IND vs AUS, STATS: रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 8 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, मुकेश कुमार ने रचा इतिहास

कौन हैं दिव्या सिंह…जिससे शादी करने के लिए मुकेश कुमार ने बीच में छोड़ दी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज

mukesh weds divya 1 jpg

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शादी रचा ली। उन्होंने इस सीरीज के आखिरी तीन मैचों से ब्रेक लिया और गोरखपुर में शादी के बंधन में बंध गए।

तेज गेंदबाज की पत्नी का नाम दिव्या सिंह हैं। दोनों की शादी गोरखपुर के एक होटल में मंगलवार को हुई। अब भारतीय गेंदबाज की शादी से जुड़ी तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मुकेश कुमार ने लिया सीरीज से ब्रेक

बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में अपनी खतरनाक स्पेल से विरोधियों के पसीने छुड़ा देने वाले मुकेश कुमार अब बाकी तीन मैचों में खेलते नज़र नहीं आएंगे।

उन्होंने अपनी शादी की वजह से अपना नाम इस सीरीज से वापस ले लिया है। मुकेश कुमार की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दीपक चाहर को टीम में शामिल किया है।

कौन हैं दिव्या सिंह?

मुकेश कुमार अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त दिव्या सिंह के साथ अपनी जिंदगी का नया सफर शुरु किया है।  जीवन का नया अध्याय शुरू किया। मंगलवार को गोरखपुर के एक होटल में उन्होंने दिव्या से धूमधाम से शादी रचाई।

दिव्या बिहार के बनियापुर बेरुई गांव की रहने वाली हैं। दोनों शादी से पहले अच्छे दोस्त थे। अब वह पति-पत्नी बन गए हैं। मुकेश और दिव्या की शादी से जुड़ी तमाम वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनपर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

तेज गेंदबाज का करियर

मालूम हो कि मुकेश कुमार ने इसी साल वेस्टइंडीज सीरीज में टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू किया था। वह भारत के लिए अन्य दो प्रारुपों में भी पदार्पण कर चुके हैं।

उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 1 टेस्ट, 3 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं और इन प्रारूपों में क्रमशः 2, 4 और 4 विकेट लिए हैं।

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2024 के बाद इस देश में लंबे दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, खेलेगी टी20 और वनडे सीरीज, देखें पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: ‘लगावेलू जब लिपिस्टिक…’ भोजपुरी सॉन्ग पर जमकर थिरके मुकेश कुमार, वीडियो वायरल

MUKESH KUMAR jpg

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में टीम इंडिया ने 2 में जीत दर्ज कर 3-1 की बढ़त बना ली है।

अब टीम की नज़र चौथे टी20 मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर टिकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह जमकर थिरकते नज़र आ रहे हैं।

मुकेश कुमार ने लिया अपना नाम वापस

बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में अपनी खतरनाक स्पेल से विरोधियों के पसीने छुड़ा देने वाले मुकेश कुमार अब बाकी तीन मैचों में खेलते नज़र नहीं आएंगे। उन्होंने अपनी शादी की वजह से अपना नाम इस सीरीज से वापस ले लिया है। मुकेश कुमार की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दीपक चाहर को टीम में शामिल किया है।

इस बीच सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टार गेंदबाज को अपनी नई दुल्हन के साथ जमकर थिरकते देखा जा रहा है। वह भोजपुरी के पॉपुलर सॉन्ग ‘लगावेलु जब लिपिस्टिक..’ पर जमकर थिरकते दिख रहे हैं।

भोजपुरी सॉन्ग पर जमकर थिरके मुकेश

मालूम हो कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीजड सीरीज में इसी साल भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है। उन्होंने भारत के लिए अब तक 7 टी20 मैच खेले हैं। इनमें तेज गेंदबाज ने 4 विकेट हासिल किए हैं। 30 वर्षीय गेंदबाज अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

उनकी पत्नी का नाम दिव्या है जो बनियापुर के बेरुई गांव से ताल्लुक रखती हैं। वायरल वीडियो में तेज गेंदबाज की नई नवेली दुल्हन भी थिरकते दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

तीसरे टी20 मैच में मिली भारत को शिकस्त

बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज की तो दो मैचों में जीत और तीसरे टी20 मैच में शिकस्त के साथ टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है।

मंगलवार को दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेला गया। गुवाहटी में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर भारत को करारी शिकस्त दी।

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 222 रनों का स्कोर तैयार किया था। इसके जवाब में कंगारुओं ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 225 रन बनाए और 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच चौथे टी20 मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

ALSO READ: ‘कभी-कभी मौन रहना ही…’ हार्दिक पांड्या की MI में वापसी से खुश नहीं हैं जसप्रीत बुमराह, बयान से मची खलबली

IND vs AUS: ‘वो है अगला शमी…’ रविचंद्रन अश्विन ने कहा मोहम्मद सिराज नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा जूनियर शमी

TEAM INDIA 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच गुरुवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया। पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में उतरी टीम इंडिया ने पहले मैच में 2 विकेट शेष रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की।

इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम की नज़र दूसरे टी20 मैच पर है। इस बीच दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक युवा गेंदबाज की तारीफ की है। उन्होंने उसे जूनियर शमी करार दिया।

घातक गेंदबाज बना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारुओं की टीम के लिए तेज भारतीय गेंदबाज मुकेश कुमार मुसीबत साबित हुए। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 29 रन खर्च किए। हालांकि, उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

सबसे अधिक प्रभावित मुकेश कुमार ने पारी के आखिरी ओवर में किया जिसमें उन्होंने सिर्फ 5 रन खर्च किए और ऑस्ट्रेलिया को 208 रन पर रोक दिया। इस घातक गेंदबाजी ने फैंस का दिल जीत लिया।

अश्विन ने की शमी से तुलना

इसपर अब टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का बयान है। उन्होंने मुकेश कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें जूनियर शमी करार दिया है।

अश्विन ने कहा कि,

“मैंने शुरू में सोचा था कि मोहम्मद सिराज जूनियर शमी बनेंगे, लेकिन अब मुझे लगता है कि ये मुकेश कुमार हो सकते हैं। मुकेश की बनावट समान है, ऊंचाई समान है, उनके पास कलाई की शानदार पकड़ है और गेंद पर शानदार बैक-स्पिन है। मुकेश ने वेस्टइंडीज के दौरे पर शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया था। वह मोहम्मद शमी के जैसा करने की क्षमता है, क्योंकि युवा तेज गेंदबाज की इच्छानुसार यॉर्कर डालने की क्षमता ने उनका ध्यान खींचा है।“

3 विकेट से भारत ने जीता पहला मुकाबला

बात करें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के तहत खेले गए पहले टी20 मैच की टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंजलिस की शतकीय पारी के दमपर भारत के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इसके जबाव में ईशान किशन (58) और सूर्यकुमार यादव (80) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलकर भारत को ये मुकाबला 3 विकेट से जिता दिया। आज दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच थिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है जिसमें कंगारुओं ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

ALSO READ:‘मूर्खतापूर्ण फैसला था..’अंबाती रायडू ने रोहित-द्रविड़ के इस फैसले को बताया भारत के विश्व कप 2023 फाइनल में हार का जिम्मेदार

IND vs AUS: 3 खिलाड़ी जो नहीं थे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के हकदार, अजित अगरकर का पसंदीदा होने की वजह से मिला मौका

ajit agarkar team india t20

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 23 नवंबर से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, इस सीरीज के लिए रोहित-विराट जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है जबकि ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर्स को मौका मिला है। इसके अलावा आखिरी दो मैचों में श्रेयस अय्यर बतौर उप-कप्तान खेलते नज़र आएंगे।

बहरहाल, आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के विषय में बताएंगे जो टीम में सेलेक्शन के हकदार नहीं थे।

उमरान मलिक

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के लिए सेलेक्ट किया गया है। उन्हें अजीत अगरकर के पसंदीदा होने का फायदा मिला है।

भारत के लिए उमरान मलिक ने 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 11 विकेट हासिल किए हैं। आखिरी बार उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ नंबर, 2022 में खेलते देखा गया था।

प्रसिद्ध कृष्णा

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे विश्व कप 2023 के स्क्वॉड में भी मौका मिला था। उन्हें हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किया गया। हालांकि, कप्तान ने उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी।

प्रसिद्ध कृष्णा को अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के लिए सेलेक्ट किया गया है। इस 27 वर्षीय गेंदबाज ने टीम इडिया के लिए सिर्फ 2 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

मुकेश कुमार

30 वर्षीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज में खेलते नज़र आएंगे। टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए सेलेक्ट किया है।

मुकेश कुमार ने भारत के लिए अब तक 5 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने सिर्फ 3 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते देखा गया था।

ALSO READ: Virat Kohli युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को जीताया U-19 विश्व कप, अब संन्यास ही बचा है विकल्प

सिर्फ 1 दौरे के बाद ही खत्म हो गया ऑटो ड्राइवर के बेटे का करियर! अजीत अगरकर ने दूध में से मक्खी की तरह निकाला बाहर

AJIT AGARKAR ICC WORLD CUP 2023 TEAM INDIA

एशिया कप 2023 को लेकर सभी टीमें अपनी अपनी तैयारी में लगी हुई है। इस बार जहां 6 टीमें एशियाई मेगा इवेंट में हिस्सा ले रही है तो वहीं बीसीसीआई ने 21 अगस्त को अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए जिस टीम इंडिया का चयन किया है।

उसमें कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, तो वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा बने हैं। अजित अगरकर की अगुवाई में जिस टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, उसमें ऋषभ पंत के जिगरी यार को मौका नहीं मिला है।

ऋषभ पंत के जिगरी यार को नहीं मिला मौका

भले ही ऋषभ पंत इन दोनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हो। लेकिन उनके दोस्त यानी कि मुकेश कुमार को मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया है। बता दें कि मुकेश कुमार और ऋषभ पंत दोनों ही दिल्ली की टीम से खेलते हैं और दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी है।

वहीं हाल ही में मुकेश ने टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू कर बेहतरीन खेल भी दिखाया। लेकिन इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को एशिया कप की टीम में मौका नहीं मिला है।

वेस्टइंडीज दौरे पर किया था शानदार प्रदर्शन

बता दें कि बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू दर्ज कराया। जहां उन्होंने अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से न सिर्फ बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाएं बल्कि अपने फैंस के दिलों में भी जगह बनाई।

उन्होंने टीम इंडिया के लिए इस दौरे पर एक टेस्ट मुकाबला खेलते हुए दो विकेट लिए, जबकि तीन वनडे मुकाबला खेलते हुए चार विकेट लेने का काम किया। वहीं पांच T20 में खिलाड़ी 3 विकेट लेने में कामयाब हुए।

इस वजह से टीम में नहीं मिला मौका

दरअसल बीसीसीआई एशिया कप के लिए अपने अनुभवी खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनना चाहती थी। टीम इंडिया के पास पहले से ही तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, सिराज और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज मौजूद है।

आयरलैंड के खिलाफ खेली तीन मैचों की T20 सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी दमदार वापसी दर्ज कराई। उन्होंने बेहतरीन खेल भी दिखाया, जिसकी वजह से मुकेश कुमार की जगह चयनकर्ताओं ने प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में मौका दिया है।

ALSO READ: नेपाल को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, यशस्वी जायसवाल ने मात्र 49 गेंदों में जड़ा शतक

IND vs AUS: विश्वकप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, दूसरे वनडे से बुमराह अचानक छोड़ा टीम का साथ, बिहार के लाल की चमकी किस्मत मिला मौका

Jasprit Bumrah

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैच सीरीज के लिए भारतीय टीम आज इंदौर में दूसरा वनडे खेलेगी. एशिया कप और पहले वनडे में  बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ सकती है. बता दें, पहला वनडे में ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम ने हराकर 1-0 से बढ़त बना ली है.

जसप्रीत बुमराह हए बाहर, मुकेश कुमार की चमकी किस्मत

होलकर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे से पहले BCCI ने फैंस को एक बुरी खबर सुनाई. दरअसल  जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे से बाहर हो गए है. इस मैच से पहले BCCI ने अचानक ये खबर सोशल मीडिया पर X पर ऐलान किया गया. जिसमे वजह उनके बाहर होने की वजह भी बतायी गयी. वही उनके बहार होने के बाद उनकी जगह टीम में बिहार के मुकेश कुमार को मौका मिला गया जिसे उनकी किस्मत चमक गयी.

BCCI ने बताया वजह, इस मैच में करेंगे वापसी

BCCI ने अपने बयान में ये कहा कि,

“मिस्टर जसप्रित बुमरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए टीम के साथ इंदौर नहीं गए। वह अपने परिवार से मिलने गए हैं और टीम प्रबंधन ने उन्हें एक छोटा ब्रेक दिया है। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार दूसरे वनडे के लिए बुमराह के प्रतिस्थापन के रूप में टीम में शामिल हुए हैं। वनडे। राजकोट में आखिरी वनडे के लिए बुमराह टीम से जुड़ेंगे।”

ALSO READ:‘शार्दुल ठाकुर को बाहर कर इन्हें दो मौका’ पियूष चावला ने कहा जीतना है विश्व कप तो इस खिलाड़ी को दें मौका

IND vs IRE: दूसरे टी20 से इन 3 खिलाड़ियों का बाहर होना तय, इन 3 को मौका देंगे कप्तान जसप्रीत बुमराह

TEAM INDIA E

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मलहाइड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब भारतीय खिलाड़ियों की नज़र दूसरे मुकाबले पर कब्जा जमाकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दर्ज करने पर टिकी है। दूसरा टी20 मैच दोबारा इसी ग्राउंड पर होगा।

बहरहाल, आज हम आपको 3 बदलावों के विषय में बताएंगे जो कप्तान बुमराह भारत की प्लेइंग 11 में कर सकते हैं।

संजू सैमसन – जितेश शर्मा

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच जारी इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहला बदलाव विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के रुप में होगा। कप्तान उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाएंगे और जितेश शर्मा को एंट्री देंगे। ये खिलाड़ी विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालता हुआ नज़र आएगा।

29 वर्षीय खिलाड़ी इस मुकाबले के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करेगा। जितेश ने अपने अब तक के घरेलू करियर में 90 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 149.07 के स्ट्राइक रेट से 2096 रन बनाए हैं।

वॉशिंगटन सुंदर- शाहबाज अहमद

इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 में दूसरा बदलाव वॉशिंगटन सुंदर के रुप में होगा। पहले मुकाबले में ये खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। सुंदर ने इस मैच में कुल 3 ओवर गेंदबाजी की और 6.33 के इकॉनमी रेट से 19 रन लुटा दिए। वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए।

ऐसे में कप्तान उनकी जगह स्टार ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को प्लेइंग 11 में शामिल करेंगे। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने अब तक के घरेलू करियर में 72 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 761 रन बनाए और 47 विकेट हासिल किए हैं। इस मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।

अर्शदीप सिंह- मुकेश कुमार

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच जारी इस सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीसरा बदलाव अर्शदीप सिंह के रुप में होगा। ये खिलाड़ी पिछले मैच में भारत के लिए महंगा साबित हुआ। इसके 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 8.75 के इकॉनमी रेट से 35 रन खर्च करते हुए सिर्फ 1 विकेट हासिल किया।

वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए। ऐसे में कप्तान उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका देंगे। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में डेब्यू किया था। कैरिबियाई खिलाड़ियों के लिए मुकेश काल साबित हुए थे। उन्होंने इस सीरीज में 3 विकेट हासिल किए थे।

ALSO READ: वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 हुई तय, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा!