मुकेश कुमार

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बैंगलोर में आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया, जहां भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 3-1 की बढ़त के साथ उतरी थी. टॉस आज भी भारत (Team India) के पक्ष में नही रहा और एक बार फिर आज भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Indian Captain Suryakumar Yadav) ने टॉस गंवा दिया. इसके बाद भारतीय टीम (Team India) पहले बल्लेबाजी करने उतरी और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अर्द्धशतकीय पारी एवं जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की उपयोगी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 160 रन बनाने में सफल रही.

भारत (Team India) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) की शुरुआत तो बेहद ही खराब रही. जोस फिलिप्स (Josh Philippe) सिर्फ 4 रन बनाकर मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का शिकार बने तो उसके बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) और आरोन हार्डी (Aaron Hardie) ने सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. बेन मैकडेर्मोट (Ben McDermott) ने मैच को 36 गेंदों में 54 रन बनाकर भारत से दूर किया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने अंत में कोशिस तो की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया 6 रनों से ये मैच हार गया.

मैच में आज भले ही रन कम बने हों, लेकिन रिकॉर्ड की बारिश हुई. आज के मैच में कई रिकॉर्ड टूटे तो कई रिकॉर्ड बने भी. आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. भारत के खिलाफ टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक विकेट
13 – जैसन बेहरनड्राफ
12 – एडम जैम्पा
10 – शेन वाटसन
8 – नाथन कुल्टर नाइल
7 – नाथन एलिस

2.इस सीरीज के पहले 3 मैचों में तनवीर संघा ने 12 ओवर में 10.25 की इकॉनमी से 123 रन खर्च कर डाले और उन्हें सिर्फ 2 ही विकेट मिले, जबकि बाकी के 2 मैचों में उन्होंने 8 ओवर में 7 की इकॉनमी से सिर्फ 56 रन खर्च करके 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी.

3. रवि बिश्नोई ने इस सीरीज में 7 ओवर पॉवरप्ले में गेंदबाजी की और मात्र 45 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस दौरान उन्होंने 20 गेंदे डॉट डाली जबकि उनका इकॉनमी मात्र 6.43 का रहा.

4.किसी टी20 द्विपक्षीय मैच में भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट

9 – रविचंद्रन अश्विन बनाम  श्रीलंका (भारत में, 2016)
9 – रवि बिश्नोई बनाम ऑस्ट्रेलिया (भारत में, 2023)

5.किसी टीम के खिलाफ सबसे अधिक टी20 मैच जीतने वाली टीमें
20 – पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड
19 – भारत vs ऑस्ट्रेलिया
19 – भारत vs श्रीलंका
19 – भारत vs वेस्टइंडीज
18 – इंग्लैंड vs पाकिस्तान

6.भारत के खिलाफ टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

592 – निकोलस पूरन
554 – ग्लेन मैक्सवेल
500 – आरोन फिंच
487 – मैथ्यू वेड
475 – जोस बटलर

7.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में सबसे कम रनों के अंतर से जीत

4 रन (DLS) – ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन, 2018
6 रन – भारत, बैंगलोर, 2023
11 रन – भारत, केनबेरा, 2020
12 रन – ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2020
15 रन – भारत, डरबन, 2007

8. इस सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में 4 टी20 मैच हुए थे और चारो में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस सीरीज में 5 मैच हुए और भारत ने 4 में जीत हासिल की तो वहीं उन्हें 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: IND vs AUS: आवेश खान ने हरा दिया था, फिर बिहार के लाल ने मचाया कहर, 2 गेंद में पलटा मैच, कंगारूओ के जबड़े से अर्शदीप ने छिना मैच

Published on December 4, 2023 12:01 am