mathew wade post match ind vs aus

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां मैच आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium Bangalore) में खेला गया, जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड (Mathew Wade) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Indian Cricket Team captain’s Suryakumar Yadav) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 160 रन बनाया जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम हासिल नहीं कर सकी और भारत ने 6 रनों से मैच अपने नाम कर लिया, अंतिम मैच में अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 10 रनों का बचाव करते हुए सिर्फ 3 रन ही दिए.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने बताया कि उनकी हार का सबसे बड़ा कारण क्या रहा था? पांचवें टी20 में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा,

‘मुझे लगा कि हमने उम्मीद के मुताबिक अच्छी गेंदबाजी की. हमने उन्हें उस स्कोर पर रोक दिया था, जिसे शायद हम इस मैदान पर निश्चित तौर पर चेज कर देते. आखिरी पांच या छह ओवर में हमने बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया. दो स्पिनरों के खिलाफ हमेशा एक लेफ्टी के खेलने का लालच रहता है. टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मेरा रोल टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस के साथ लोअर ऑर्डर में अपनी टीम को मजबूती देने का होगा. मैं टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहा हूं.’

मैथ्यू वेड ने आगे कहा कि

‘आज रात अगर हमें उम्मीद के मुताबिक नतीजा मिलता तो बेहतर होता. सीरीज में 2-3 का स्कोर लाइन कुछ ऐसा होता, जिससे लगता कि हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है. हम हार गए, लेकिन हमने बहुत कुछ सीखा. मैकडेर्मोट ने आज रात अपने पहले गेम से दूसरे गेम में वापसी की. इस सीरीज में जेसन बेहरनडॉर्फ, ड्वारशुइस, संघा जैसे लोगों का वास्तविक प्रभाव था. आपको इससे कठिन परिस्थितियां नहीं मिलतीं.’

मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह ने दिलाई जीत

भारत को सफलता मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह की वजह से मिली. मुकेश कुमार ने अपने अंतिम 2 ओवरों में मैच का रुख पूरी तरह से भारत के पक्ष में पलट दिया. बीच में आवेश खान ने जरुर मैच भारत से दूर कर दिया था, लेकिन 19वें ओवर में मुकेश कुमार ने वापसी की और इस वापसी का बचाव अर्शदीप सिंह ने किया.

अर्शदीप सिंह की पहली 2 गेंद डॉट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने चांस लिया और तीसरी गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. जिसके बाद अंतिम 3 गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सिर्फ 3 रन ही बना सके और भारत ने ये मैच 6 रनों से अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: IND vs AUS, STATS: रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 8 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, मुकेश कुमार ने रचा इतिहास

Published on December 4, 2023 1:49 pm