suryakumar yadav toss statement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल रात 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने उपकप्तान श्रेयस अय्यर की अर्द्धशतकीय पारी एवं जितेश शर्मा और अक्षर पटेल की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत 160 रन बनाया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम अंत में 6 रन कम बना पाई और भारत ने 6 रनों से ये महत्वपूर्ण मैच अपने नाम कर लिया.

सूर्यकुमार यादव ने इन्हें दिया जीत का पूरा श्रेय

सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे. सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार ने दिल खोलकर अपनी बात कही. उन्होंने सभी भारतीय प्लेयर्स को इस जीत का क्रेडिट दिया. आइए आपको बताते हैं कि मैच के बाद उन्होंने क्या कहा…

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

‘यह एक अच्छी सीरीज थी. जिस तरह से खिलाड़ियों ने अपना कौशल दिखाया वह सराहनीय था. हम निडर होकर खेलना चाहते थे और आनंद लेना चाहते थे. इससे बहुत खुश हूं. अगर वह (वाशिंगटन सुंदर) वहां होता तो यह एक ऐड-ऑन होता.’

मैच को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा,

‘इस पिच पर 160-175 एक मुश्किल स्कोर है. 10 ओवर के बाद, मैंने खिलाड़ियों से कहा कि हम मैच में अभी भी बने हुए हैं.’

मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह की अंत में घातक गेंदबाजी की वजह से जीता भारत

भारत को सफलता मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह की वजह से मिली. मुकेश कुमार ने अपने अंतिम 2 ओवरों में मैच का रुख पूरी तरह से भारत के पक्ष में पलट दिया. बीच में आवेश खान ने जरुर मैच भारत से दूर कर दिया था, लेकिन 19वें ओवर में मुकेश कुमार ने वापसी की और इस वापसी का बचाव अर्शदीप सिंह ने किया.

अर्शदीप सिंह की पहली 2 गेंद डॉट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने चांस लिया और तीसरी गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. जिसके बाद अंतिम 3 गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सिर्फ 3 रन ही बना सके और भारत ने ये मैच 6 रनों से अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने 1-4 से सीरीज हारने के बाद इन्हें माना हार का जिम्मेदार, कही ये बड़ी बात

Published on December 4, 2023 2:19 pm