Placeholder canvas

अजित अगरकर ने आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए घोषित की नई टीम, हार्दिक पांड्या की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

HARDIK PANDYA INJURED

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। यही वजह है कि रविवार को खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में भी वह नज़र नहीं आए। बीसीसीआई ने उन्हें अगले मैच तक आराम दिया है। अब भारतीय टीम 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इससे पहले  टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक खिलाड़ी का नाम फाइनल करना है।

आज हम आपको 4 ऐसे खिलाड़ियों के विषय में बताएंगे जिन्हें हार्दिक पांड्या की जगह विश्व कप स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।

वाशिंगटन सुन्दर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला था। इस मुकाबले में उन्हें कुछ कर दिखाने का मौका नहीं मिला था। लेकिन खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में हैं और हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं। अगर पांड्या की हालत में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले सुधार नहीं होता है तो कप्तान सुंदर को विश्व कप की प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं।

ये खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं। इनमें सुंदर ने 16 विकेट चटकाए हैं और 233 रन बनाए हैं।

शाहबाज़ अहमद

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 2 मैच खेलने वाले शाहबाज अहमद को हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। ये खिलाड़ी टीम को 10 ओवर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी की भी सुविधा उपलब्ध कराता है।

फील्डिंग के मामले में इस खिलाड़ी का कोई सानी नहीं है। आईपीएल में ये खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के लिए खेलता नज़र आता है। वहीं, शाहबाज बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाते हैं।

दीपक हुड्डा

भारत के लिए ज्यादातर टी20 मैच खेल चुके दीपक हुड्डा अपने दमदार प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध हैं। पिछले साल के बाद से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। दीपक हुड्डा को टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकता है।

वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी भारत के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैँ। इस खिलाड़ी ने 10 वनडे मैचों में 25 के औसत से 153 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं।

विजय शंकर

विजय शंकर को हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में विजय शंकर ने 10 मैच खेलते हुए 301 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 का रहा था।

बात करें विजय शंकर के इंटरनेशनल करियर की तो इस खिलाड़ी ने साल 2018 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 12 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश:  223 रन और 101 रन बनाए हैं।

ALSO READ: गौतम गंभीर ने 2019 वर्ल्ड कप की चयन समिति को बताया सबसे खराब, कहा चयनकर्ताओं ने बर्बाद कर दिया इस खिलाड़ी का करियर

World Cup 2023 से पहले कांच की तरह टूटने वाला है इन खिलाड़ियों का सपना, मैनेजमेंट ने पूरी तरह मोड़ लिया है मुंह

TEAM INDIA BCCI

इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है. भारत की मेजबानी में होने वाले इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए कई खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. यह सबको पता है कि कुछ खिलाड़ियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

इस वक्त 20 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें चाह कर भी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में मैनेजमेंट मौका नहीं दे सकती है. इनमें ऐसे खिलाड़ी शामिल है जो लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं. ऐसे में इनका बाहर होना तय है.

इन खिलाड़ियों का टूटेगा सपना

भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के बीच हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं उनमें मयंक अग्रवाल, दीपक हुडा, क्रुनाल पांड्या, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड, राहुल चाहर, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, कुलदीप सेन, चेतन सकरिया, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, जयदेव उनादकट जैसे कई बड़े-बड़े नाम शामिल है, जिन्हें मैनेजमेंट इस बार मौका देने के बारे में नहीं सोचने वाली है.

ऐसा इसलिए क्योंकि कहीं ना कहीं ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल, रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और शिखर धवन को मौका दिया जा सकता है जिस कारण किसी और की उम्मीद यहीं खत्म हो जाती है.

वहीं दूसरी ओर मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा का खेलना पूरी तरह तय है. विकेटकीपर के रूप में इशान किशन, संजू सैमसन और केएल राहुल को मौका मिलने जा रहा है.

इस बार अलग होगी रणनीति

12 साल से टीम इंडिया कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. यही वजह है कि इस बार होम ग्राउंड में खेलने का टीम इंडिया भरपूर फायदा उठाना चाहेगी. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए इस समय टीम को चुनना काफी गंभीर समस्या होगी.

माना जा रहा है कि केवल इस वक्त मैच विनिंग खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है जो भारत के लिए बड़े-बड़े कारनामें कर सकते हैं.

ALSO READ: आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! इन 4 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका