Placeholder canvas

IPL 2022, PBKS vs DC Toss Report: टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने किया गेंदबाजी का फैसला, ऋषभ पंत ने लगाया धोनी वाला दिमाग, इस मैच विनर खिलाड़ी को दी टीम में जगह

पंजाब किंग्स ने किया गेंदबाजी का फैसला, ऋषभ पंत ने लगाया धोनी वाला दिमाग, इस मैच विनर खिलाड़ी को दी टीम में जगह

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 64वां लीग मैच पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच शाम 7:30 बजे से डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी ( DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai) में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पंजाब किंग्स ( PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) और दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के कप्तान ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) टॉस के लिए मौजूद हुए हैं। जिसके बाद टॉस का सिक्का उछला और पंजाब किंग्स के पक्ष में गिरा जिसके बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

मैदान पर टॉस की भूमिका?

दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है। पिछले कुछ मैच में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करके अच्छा स्कोर बनाकर मैच जीता है तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी ओस के कारण आसान नजर आती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी और टीम का प्लेइंग इलेवन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

पंजाब है पलटवार के लिए तैयार

1038624 pbks vs gt

पंजाब किंग्स की टीम को पिछले बार दोनों टीम ( DC VS PBKS) की भिड़त में दिल्ली ने पंजाब को हराया था। लेकिन इस बार पंजाब की टीम टॉप 4 में मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पिछले मैच में 54 रन से हराकर मैच खेलने आ रही है। जिसके बाद मैच रोमांचक नजर आयेगा वहीं पंजाब किंग्स पलटवार करती नजर आयेगी।

SO READ:DC VS PBKS: प्लेऑफ का टिकट पक्का करने के लिए रिकी पोंटिंग लगायेंगे कंगारू दिमाग, इन 11 मैच विनर खिलाड़ियों को देंगे मौका

दिल्ली के दिलेर प्ले ऑफ की तैयारी में

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना आखिरी मैच जीतने के बाद आईपीएल प्वाइंट टेबल में 12 मैच में 6 जीत के 12 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है। दिल्ली को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दोनों मैच में जीत चाहिए। दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी मैच जीतकर ये मैच खेलने जा रही है और इस सीजन पंजाब को हरा भी चुकी है।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन ( Delhi Capitals playing 11)

Playing XI): David Warner, Sarfaraz Khan, Mitchell Marsh, Rishabh Pant(w/c), Lalit Yadav, Rovman Powell, Axar Patel, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Anrich Nortje, Khaleel Ahmed

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन ( Punjab Kings Playing 11) :

शिखर धवन, मयंक अग्रवाल ( कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो , जीतेश शर्मा ( विकेट कीपर), ऋषि धवन, भानुका राजपक्ष, शाहरुख खान, कगिसो रबादा, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा और राहुल चाहर

ALSO READ: IPL 2022, PBKS vs DC: पंजाब किंग्स आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता, ये खिलाड़ी लेंगे उनकी जगह

IPL 2022, PBKS vs DC: पंजाब किंग्स आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता, ये खिलाड़ी लेंगे उनकी जगह

पंजाब किंग्स आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता, ये खिलाड़ी लेंगे उनकी जगह

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) के लीग मैच गिनती अब सिंगल डिजिट पर चल रही है। सोमवार शाम 7:30 से लीग का 64वां मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई ( DY Patil Stadium Navi Mumbai) में खेला जाएगा। ये मैच दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ( DC) से पांचवे नंबर का स्थान छीनकर पंजाब किंग्स ( PBKS) 14 अंक के साथ प्ले ऑफ के लिए अपने स्थान को मजबूत करने के लिए उतरेगी। पंजाब किंग्स अपना अंतिम मैच जीतकर आज दिल्ली की टीम को भी हराने के लिए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। जिसके लिए टीम में तीन बड़े बदलाव संभव है।

PBKS कर सकता है ये तीन बदलाव

कप्तान फाफ डू प्लेसिस की एक छोटी सी गलती की वजह से RCB ने आज गंवा दिया प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, जानिए कहां हु

दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के खिलाफ पंजाब किंग्स ( PBKS) अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव के साथ उतर सकती है। टीम में हरप्रीत बरार की जगह वैभव अरोड़ा, भानुका राजपक्षे के स्थान पर शाहरूख खान और ऋषि धवन की जगह ओडियन स्मिथ को इस महत्वपूर्ण मैच के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स इस सीजन जब दिल्ली कैपिटल्स के साथ टकराई थी, तब दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकटों से शिकस्त दी थी। इस मैच पंजाब की टीम उस हार का पलटवार कर टीम को जीत के साथ प्ले ऑफ की रेस में टीम को स्तिथि को मजबूत करना चाहेगी।

ALSO READ: DC vs PBKS: प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस दिग्गज की कुर्बानी देगी पंजाब किंग्स, इस खिलाड़ी की होगी वापसी

वहीं पंजाब किंग्स अपना अंतिम मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 54 रन के बड़े अंतर से जीतकर आई है। जिसमें लियाम लिविंग्स्टोन के 70 रन और जॉनी बेयस्टो के 66 रनों की बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में 209 रनों का विशाल स्कोर बना दिया था। वहीं दूसरी पारी में गेंदबाजी में इन तीन गेंदबाजों की तिकड़ी कगिसो राबाडा, राहुल चाहर और ऋषि धवन की घातक गेंदबाजी के आगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 155 रन ही बना पायी और 54 रनों से यह मुकाबला हार गयी।

अच्छी शुरुआत और फिनिश के लिए इन खिलाड़ियों पर होगा ध्यान

शिखर धवन

पंजाब किंग्स को जीत के लिए एक अच्छी शुरुआत और बेहतरीन फिनिश की जरूरत हिगम सामने वाले टीम में डेविड वार्नर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी मौजूद है। इसलिए आज के इस मैच में पिछले साल दिल्ली के लिए खेल चुके शिखर धवन पर निगाहें रहेंगी। तो जॉनी बेयस्टो को भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। लियाम लिविंगस्टोन से भी बेहतर फिनिश की उम्मीद है।

ALSO READ: DC VS PBKS: प्लेऑफ का टिकट पक्का करने के लिए रिकी पोंटिंग लगायेंगे कंगारू दिमाग, इन 11 मैच विनर खिलाड़ियों को देंगे मौका

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( Punjab Kings Predicted Playing 11)

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाड़ा, वैभव अरोड़ा, राहुल चहर, अर्शदीप सिंह।

DC vs PBKS: प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस दिग्गज की कुर्बानी देगी पंजाब किंग्स, इस खिलाड़ी की होगी वापसी

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस दिग्गज की कुर्बानी देगी पंजाब किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में पंजाब किंग्स दिल्ली को हराकर लीग में पहली मिली हार का पलटवार करके प्ले ऑफ के लिए मैच जीतने के इरादे से उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स ( DC) ने पहले मैच में पंजाब किंग्स ( PBKS) को हराया था। पंजाब किंग्स अपना पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 54 रन से हारकर ये मैच खेलने उतरेगी। कप्तान मयंक अग्रवाल इस मैच में तीन बड़े बदलाव कर सकते है। जिसके बाद इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे।

RCB को 54 रन से मात देकर आज जीत के लिए तैयार

कप्तान फाफ डू प्लेसिस की एक छोटी सी गलती की वजह से RCB ने आज गंवा दिया प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, जानिए कहां हु

पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में टॉप 4 मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन के बड़े अंतर से मात दी थी। पंजाब ने अपनी इस जीत से आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर कुछ समय के लिए ब्रेक लगा दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पंजाब किंग्स ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया था।

पंजाब किंग्स की तरफ से लियाम लिविंग्स्टोन के 70 रन और जॉनी बेयरस्टो के 66 रनों से पंजाब ने 20 ओवर में 209 रनों का विशाल स्कोर आरसीबी के सामने खड़ा कर दिया था। जिसके बाद आरसीबी इस स्कोर को हासिल नहीं कर सकी थी। 54 रन से जीत के बाद अब पंजाब किंग्स काफी आत्मविश्वास के साथ मैदान पर होगी।

अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की उम्मीद

pbks vs rcb
pbks vs rcb

आज प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीम के लिए इस जरूरी इस मैच में पंजाब किंग्स अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव कर सकती है। हरप्रीत बरार की जगह वैभव अरोड़ा, भानुका राजपक्षा की जगह शाहरूख खान और ऋषि धवन की जगह ओडियन स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की उम्मीद है। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स लीग के पहले मैच में है दिल्ली ने पंजाब को 9 विकटों से हराया था। जिसके बाद अब पंजाब अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दिखाकर मैच में जीत हासिल करना चाहेगी।

ALSO READ: सौरव गांगुली और द्रविड़ ही नहीं बल्कि दिग्गज खिलाड़ियों की कप्तानी में भी इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं एमएस धोनी

टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल से अच्छी पारी की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले मैच के हीरो लियाम लिविंगस्टोन और जानी बेस्टों से पिछली बार की तरफ के मैच में बल्लेबाजी की फॉर्म की उम्मीद है। अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर के साथ साथ कगिसो रबाडा और ओडियन स्मिथ से अच्छे प्रदर्शन जरूरत है ताकि टीम प्ले ऑफ की राह मजबूत कर सके।

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( Punjab Kings Playing 11)

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, वैभव अरोड़ा, राहुल चहर, अर्शदीप सिंह।

ALSO READ: भारतीय टीम के 5 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट मे खेली तूफानी पारी, एक अभी भी भारतीय टीम का हिस्सा

IPL 2022: RCB के खिलाफ जीत के बाद भी खुश नहीं थे मयंक अग्रवाल, विराट कोहली ने कोपचे में ले जाकर दिया गुरुमंत्र

RCB के खिलाफ जीत के बाद भी खुश नहीं थे मयंक अग्रवाल, विराट कोहली ने कोपचे में ले जाकर दिया गुरुमंत्र

आइपीएल का 15वां संस्करण अपने अंतिम चरण की ओर प्रस्थान कर रहा है. इस साल आईपीएल की रेस में अब तो दो टीमें पूरी तरह से बाहर हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई थी. इसके बाद चेन्नई प्लेऑफ से बाहर हो गई. इस बार आईपीएल में डेब्यू करने वाली टीम गुजरात टाइटंस अंक तालिका में पहले नंबर है. हार्दिक पांड्या की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

विराट कोहली ने कोपचे में ले जाकर दूर की मयंक अग्रवाल की परेशानी

कल पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच आईपीएल का 60वां मुकाबला खेला गया था. इस मुकबाले में पंजाब ने बैंगलूरू को 54 रनों से हरा दिया है. दोनों ही टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में हैं. मैच खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल कुछ खुश नहीं दिखाई दिए.

मयंक अग्रवाल ने मैच खत्म होने के बाद विराट से बातचीत की, दोनों के बीच की बातचीत तो रिकॉर्ड नहीं हो पाई. लेकिन दोनों का रिएक्शन ज़रूर कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. मैच के बाद मयंक अग्रवाल थोड़ा परेशान दिखाई दे रहे थे. मयंक अग्रवाल ने विराट कोहली से बात की तब विराट कोहली का रिएक्शन भी देखने लायक ही था. विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल के कंधे पर हाथ रखे हुए थे और उन्हें कुछ समझा रहे थे, इस दौरान मयंक अग्रवाल के चेहरे पर परेशानी साफ़ दिखाई दे रही थी.

ALSO READ:Asia Cup 2022: टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, अकेले जीता देता ट्रॉफी

रॉयल चैलेंजर्स के लिए बढ़ी मुश्किलें

PBKS vs RCB TOSS REPORT

कल का मुकाबला हारने के बाद पंजाब किंग्स को कुछ फायदा मिला और आरसीबी को नुकसान हुआ. कल के मुकाबले के बाद पंजाब का रनरेट भी प्लस में हो गया और टीम अंक तालिका में 6वें नंबर पर आ गई है. पंजाब किंग्स ने अब तक 12 में से 6 मुकाबले में जीत हासिल की है.

वहीं, बैंगलोर कल मैच हारने के बाद थोड़ी मुशकिल में आ गई है. बैंगलोर भले ही अंक तालिका में चौथे नंब पर है. लेकिन उसे अपना अगला मुकाबला हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ हर हाल में जीतना पड़ेगा नहीं तो टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय है.

ALSO READ: वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी महेंद्र सिंह धोनी के बाद अगले सीजन ये खिलाड़ी होगा चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान

IPL 2022, RCB vs PBKS, STATS: मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हारकर भी फाफ डू प्लेसिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी पंजाब किंग्स

RCB Faf Du Plessis

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज 60वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. शिखर धवन और जॉनी बैरेस्टो ने टीम को विस्फोटक अंदाज में शुरुआत दिया. उसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा.

मैच में हुआ रिकॉर्ड की बारिश

PBKS vs RCB TOSS REPORT

पंजाब किंग्स द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आई. बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं दिखा. ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन वो भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और अंत में निर्धारित 20 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 155 रन ही बना सकी और पंजाब किंग्स ने ये मैच 54 रन से अपने नाम किया.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड पर:

1. IPL 2022 में पंजाब किंग्स का सर्वाधिक टोटल स्कोर

209-9 – आरसीबी (आज रात)

208-5 – आरसीबी

198-5 – एमआई

189-5 – आरआर 1

89-9 – जीटी

2. एक टी-20 मैच में हेजलवुड द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन:

64 बनाम पंजाब किंग्स, आज रात

54 बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2021

3. आरसीबी ने टाइमआउट के तुरंत बाद ओवर में 14 विकेट लिए हैं.

PBKS vs RCB TOSS REPORT

4. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सर्वाधिक विकेट:

युजवेंद्र चहल 23

वनिन्दु हसरंगा 23

कगिसो रबाडा 18

कुलदीप यादव 18

5. आईपीएल में आरसीबी ने टाइमआउट (RCB vs PBKS Stats Review) के तुरंत बाद ओवर में 13 विकेट लिए हैं.

6. बेयरस्टो का आईपीएल में सबसे तेज 50 रन:

21 गेंद बनाम आरसीबी, आज रात

28 गेंद बनाम आरसीबी, 2019

28 गेंद बनाम केकेआर, 2019

28 गेंद बनाम पीबीकेएस, 2020 

7. ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर

आरएचबी के विकेट – 10

एलएचबी के विकेट – 17

कप्तान फाफ डू प्लेसिस की एक छोटी सी गलती की वजह से RCB ने आज गंवा दिया प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, जानिए कहां हु
कप्तान फाफ डू प्लेसिस की एक छोटी सी गलती की वजह से RCB ने आज गंवा दिया प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, जानिए कहां हु

8. इस सीजन (IPL 2022) में सबसे ज्यादा 50 रन(RCB vs PBKS Stats Review) के ओपनिंग स्टैंड:

आरसीबी – 7

एमआई – 5

सीएसके और डीसी – 4

एसआरएच – 3

जीटी, केकेआर और पीबीकेएस -2 प्रत्येक

आरआर और एलएसजी – 1

ALSO READ:IPL 2022: हार के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी ने MI के खिलाड़ियों और स्टाफ को साइन जर्सी भेंट कर जीता दिल

9. पंजाब के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस का आखिरी 7 स्कोर:

54, 96, 87*, 48, 36*, 76, 88, आज रात: 10 (8)

10.पावरप्ले में आरसीबी के विकेट:

अंतिम 4 मैच: 24 ओवर में 3 विकेट

आज रात: 4.5 ओवर में 3

11. सबसे तेज 200 टी20 विकेट:

राशिद खान- 134 मैच

सईद अजमल- 139 मैच

कगिसो रबाडा** – 146 मैच

उमर गुल – 147 मैच

लसिथ मलिंगा – 149 मैच

ALSO READ: IPL 2022, PBKS vs RCB: “पुरानी RCB अपने पुराने फॉर्म में लौट आई है…” पंजाब से मिले हार के बाद ट्रोल हुई RCB मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

IPL 2022: मयंक अग्रवाल ने जीत के बाद बांधे इस भारतीय खिलाड़ी के तारीफों के पूल, बताया जसप्रीत बुमराह जैसा घातक गेंदबाज

मयंक अग्रवाल ने जीत के बाद बांधे इस भारतीय खिलाड़ी के तारीफों के पूल, बताया जसप्रीत बुमराह जैसा घातक गेंदबाज

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ब्रेबोर्न की पिच पर आखिरी दो मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती थी और यही पैटर्न शुक्रवार रात को भी देखा गया। टॉस गंवाकर पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहले तो स्कोरबोर्ड पर 209 रन टांग दिए और फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को महज 155 रन पर रोक दिया। 

प्लेऑफ की रेस और भी हुई रोमांचक

जॉनी बैरेस्टो

54 रन की इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स (PBKS) ने प्लेऑफ (Playoff) की रेस और रोमांचक बना दी। अब पंजाब के 12 मैच में 12 अंक हो गए हैं और वह दिल्ली के बाद छठे नंबर पर है। वहीं आरसीबी (RCB) इतने ही मैच में 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बरकरार है, लेकिन आज की हार ने उसके नेट रनरेट को बेहद खराब कर दिया।

यह पिछली 6 भिड़ंत में पंजाब (PBKS) के खिलाफ आरसीबी (RCB) की पांचवीं हार है। दूसरी ओर आज अगर आरसीबी (RCB) जीत जाती तो पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए प्लेऑफ (Playoff) का सफर बेहद मुश्किल हो जाता। न केवल पंजाब बल्कि राजस्थान रॉयल्स(RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए भी चीजें आसान नहीं रहती।

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय सम्भावित भारतीय टीम, पहली बार इस खिलाड़ी को मौका, जानिए कौन होगा कप्तान

पंजाब की बल्लेबाज़ी को सराहते दिखे मयंक अग्रवाल

Mayank Agrawal
Mayank Agarwal

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने कहा,

“हम बल्ले से शानदार थे। विकेट थोड़ा रुका हुआ था। जॉनी और लिवी ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह अद्भुत था। ईमानदार हो के कहूं तो हमने बहुत कुछ नहीं बदला है, बस कुछ स्थितियों को समझने, विकेट को समझने के बारे में है। अनुकूलनीय और लचीला होना चाहिए जो हम रहे हैं, जो अच्छा है। गेंद से ज्यादा रक्षात्मक नहीं हो सकता। अगर बल्लेबाज चलता है, तो कोई बात नहीं, आजकल बाउंड्री मायने नहीं रखती। दो अंक हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है। जब तक काम पूरा हो जाता है, मैं पांच पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। बहुत ऊर्जावान व्यक्ति, बहुत आत्मविश्वासी आदमी (अर्शदीप)। अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाते हैं। कहना होगा कि वह टीम में लीडर है। वह सभी से सीखने की कोशिस करता है, जिम्मेदारी लेता है, यहां तक ​​कि कभी-कभी ऊपर जाकर गेंदबाजों से भी बात करता है।”

ALSO READ:  IPL 2022, DRS Controversy: मुंबई इंडियंस के खिलाफ CSK के साथ हुआ बड़ा धोखा? अब टीम के कोच ने लगाए ये गंभीर आरोप

IPL 2022, PBKS vs RCB: “पुरानी RCB अपने पुराने फॉर्म में लौट आई है…” पंजाब से मिले हार के बाद ट्रोल हुई RCB मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

"पुरानी RCB अपने पुराने फॉर्म में लौट आई है..." पंजाब से मिले हार के बाद ट्रोल हुई RCB मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 60वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच खेला गया। अपनी टीम पंजाब किंग्स ( PBKS) को सपोर्ट करने आईं टीम की मालकिन प्रीति जिंटा टीम की परफॉर्मेंस देखकर काफी खुश हुई, पंजाब ने टॉस हारने के बाद 209 रनों का बड़ा टोटल बनाया। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस लक्ष्य से 55 रन दूर रह गई। पंजाब किंग्स ने मैच में जीत दर्ज की, जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई।

पंजाब के सामने बौना साबित हुआ बैंगलोर

PBKS vs RCB TOSS REPORT

पंजाब किंग्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जबकि टीम के कुल पांच खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर ही वापस लौट गए, लेकिन सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने विस्फोटक अंदाज में खेलना जारी रखा। जॉनी बेयरस्टो ने मात्र 29 गेंदों में 227 के स्ट्राइक रेट से 66 रन की पारी खेली। वहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में 177 के स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए। जिसमें पांच चौके और चार छक्के शमिल हैं। आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल में चार, वानिंदु हसरंगा ने दो, शाहबाज अहमद ने एक और ग्लेन मैक्सवेल में एक विकेट लिया।

बड़े लक्ष्य के दबाव में पर बिखरी RCB

Faf du Plessis and Virat Kohli

पंजाब किंग्स के 210 रन के बड़े टारगेट के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी दबाव में नजर आई। आरसीबी ने अपने शुरुआती तीन विकेट विराट कोहली ( 20), फाफ डु प्लेसिस ( 10) और महिपाल लोमरोर ( 16) को पांच ओवर के भीतर ही गवां दिया। जिसके बाद टीम को उम्मीद बने खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ( 35) और दिनेश कार्तिक ( 11) रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद टीम की जीत की कोई खास उम्मीद नहीं थी। आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए।

ALSO READ: IPL 2022, RCB VS PBKS Match Reports: कप्तान फाफ डू प्लेसिस की एक छोटी सी गलती की वजह से RCB ने आज गंवा दिया प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, जानिए कहां हुई चूक

पंजाब किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स ने जिस तरह बल्लेबाजी की उसकी आलोचना सोशल मीडिया पर खूब हुई, लोगो ने कहा पुरानी RCB फॉर्म में वापस लौट आई है.

यहाँ देखें कुछ मजेदार ट्वीट:

https://twitter.com/sanskaribalak88/status/1525164423517974528?s=20&t=E273kSyDx3AHsNTDW4vIgQ

PBKS VS RCB TWITTER REACTION

https://twitter.com/on_drive23/status/1525164343792660480?s=20&t=E273kSyDx3AHsNTDW4vIgQ

https://twitter.com/ItvBeats/status/1525164315430748160?s=20&t=E273kSyDx3AHsNTDW4vIgQ

PBKS VS RCB TWITTER REACTION

PBKS VS RCB TWITTER REACTION

https://twitter.com/Ashuu7i/status/1525164010953273344?s=20&t=E273kSyDx3AHsNTDW4vIgQ

PBKS VS RCB TWITTER REACTION

https://twitter.com/RaushanRRajput/status/1525163975863701506?s=20&t=E273kSyDx3AHsNTDW4vIgQ

https://twitter.com/TheShubhamJade1/status/1525163797069156352?s=20&t=E273kSyDx3AHsNTDW4vIgQ

ALSO READ: Shashi Dhiman: IPL में इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ का पंजाब किंग्स से क्या है कनेक्शन? हर मैच में लूट रही है महफिल

IPL 2022, RCB VS PBKS Match Reports: कप्तान फाफ डू प्लेसिस की एक छोटी सी गलती की वजह से RCB ने आज गंवा दिया प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, जानिए कहां हुई चूक

PBKS VS RCB

IPL 2022: Match 60: Royal Challengers Banglore VS Punjab Kings Match Report : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 60वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में खेला गया। इस मैच में किंग्स पंजाब ( PBKS) ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 209 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। बड़े स्कोर के दबाव में उतरी आरसीबी ने शुरुआत से ही विकेट गंवाना शुरू कर दिया। दूसरी पारी में आरसीबी ने 20 ओवर्स में 155 रन बनाए। जिसके बाद पंजाब किंग्स ने “करो या मरो” के मैच को 55 रन से जीत लिया।

पंजाब किंग्स ने बनाए 209 रन, बड़े अंतर से मिली जीत

pbks vs rcb

पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए। जोकि 9 विकेट के नुकसान पर बने। टीम के 5 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन टीम ने आरसीबी को 210 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। पंजाब किंग्स की तरह से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ( 21 रन) पांचवे ओवर में आउट हुए। तब तक टीम ने 60 रन बना लिए थे, धवन के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो ने विस्फोटक अंदाज में खेलना जारी रखा। जॉनी बेयरस्टो ने मात्र 29 गेंदों में 227 के स्ट्राइक रेट से 66 रन की पारी खेली। इस पारी में खिलाड़ी ने चार चौके और सात छक्के लगाए हैं।

साथ ही मिडिल ऑर्डर में एक और शानदार बैटिंग परफॉर्मेंस देखने को मिली। लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में 177 के स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए। जिसमें पांच चौके और चार छक्के शमिल हैं। इनके अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल ( 19 रन), भानुका राजपक्षे ( 1 रन), शिखर धवन ( 21 रन), जीतेश शर्मा ( 9 रन), हरप्रीत बरार ( 7 रन), ऋषि धवन ( 7 रन), राहुल चाहर ( 2 रन) पर पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से चार ओवर्स में 8.50 की औसत के साथ 34 रन देकर चार विकेट लिए। वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर्स में 3.75 की औसत से मात्र 15 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसी के साथ ग्लेन मैक्सवेल ने दो ओवर्स में 17 रन देकर एक विकेट और शाहबाज अहमद ने चार ओवर्स में 40 रन खर्च करके एक विकेट लिया है।

ALSO READ: “भारतीय क्रिकेटर होते तो इनवर्टर और बैटरी के विज्ञापन में लगे होते” रवीश कुमार ने विराट, धोनी और रोहित शर्मा पर कसा तंज

210 के विशाल लक्ष्य के दबाव में बिखरी RCB टीम

RCB won

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 210 रन के दबाव में लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन खिलाड़ियों के विकेट खो दिए। विराट कोहली 14 गेंद में (20 रन) बनाकर, कप्तान फाफ डु प्लेसिस 8 गेंद में 10 रन बनाकर और महिपाल लोमरोर 16 गेंदों पर (23 रन) बनाकर पांच ओवर्स के अंदर ही पवेलियन लौट गए। जिसके बाद अच्छी लय में नजर आ रहे रजत पाटीदार 21 गेंदों में 2 छक्के और एक चौके की मदद से (26 रन) बनाकर वापस लौट गए। वहीं टीम की आखिरी उम्मीद ग्लेन मैक्सवेल (35 रन) और दिनेश कार्तिक ( 11 रन) पर वापस लौट गए। इसके अलावा शाहबाज अहमद ( 9 रन), वानिंदु हसरंगा ( 1 रन), हर्षल पटेल ( 11 रन) बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ( 9 रन) और जॉस हेजलवुड ( 7 रन) बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी ने 20 ओवर्स में 155 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए, जिसके बाद मैच 55 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया।

हरप्रीत बरार ने चार ओवर्स में 32 रन देकर एक विकेट लिया। अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवर्स में 27 रन देकर एक विकेट लिया। कागीसो रबाडा ने चार ओवर्स में 21 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। ऋषि धवन में चार ओवर्स में 36 रन देकर दो विकेट लिए और राहुल चाहर ने भी चार ओवर्स में 37 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए हैं।

ALSO READ: Shashi Dhiman: IPL में इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ का पंजाब किंग्स से क्या है कनेक्शन? हर मैच में लूट रही है महफिल

कप्तान फाफ की गलती बनी हार की वजह

af_du_plessis_and_anuj_rawat

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने आज बेहद ही औसत दर्जे की कप्तानी की, जब पिच स्पिन गेंदबाजों की मदद कर रही थी, उस समय उन्होंने तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराना जारी रखा. हालाँकि जब तक उन्हें ये बात समझ आती तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथ से निकल चूका था. फाफ ने आज पिच को पढ़ने में भी गलती की, जिस रणनीति के साथ वो मैदान पर उतरे थे, उस रणनीति के साथ अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते तो शायद उनका फैसला कामयाब साबित होता, लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा.

RCB VS PBKS TOSS REPORT: टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में हुए ये बदलाव

PBKS vs RCB TOSS REPORT

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 60वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) और किंग्स पंजाब के बीच ब्रेबौर्न स्टेडियम ( CCI-Brabourne Stadium) में खेला जाएगा। मैच से पहले किंग्स पंजाब (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plessis) टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसके बाद टॉस का सिक्का उछला और गिरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पक्ष में उसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

टॉस की क्या रहेगी भूमिका ?

PBKS vs RCB TOSS REPORT

ब्रेबौर्न स्टेडियम ( CCI-Brabourne Stadium) में टॉस अहम भूमिका निभा सकती हैं।।इस मैच पर आईपीएल के कई सबसे रोमांचक मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद अब इस महत्वपूर्ण मैच के लिए इस वेन्यू पर टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी ओस के चलते आसान नजर आएगी। वहीं ये मैच दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। मैच में पहले बल्लेबाजी में बड़ा स्कोर खड़ा करके दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी करके भी मैच में पकड़ बनाई जा सकती है।

पंजाब किंग्स के लिए करो या मरो की स्थिति

PBKS IPL 2022
PBKS IPL 2022

किंग्स पंजाब की टीम आईपीएल 2022 में अपने 11 मैच में सिर्फ पांच में जीत दर्ज करके 8वें स्थान पर है, जिसके बाद अब आज का मैच पंजाब किंग्स के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है। वहीं लीग में पहले अच्छा करने के बाद यहां तक टीम लड़खड़ाते हुए पहुंची है। तो वहीं पंजाब किंग्स अपना पिछला मैच भी हारकर ये मैच खेलने जा रही है।

RCB को चाहिए प्ले ऑफ का टिकट

RCB won

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम यूं तो टॉप चार में पहले से ही मौजूद है। इसलिए टीम अब सावधानी के साथ बचे दोनों मैच में जीत के साथ आगे प्ले ऑफ मे बढ़ना चाहेगी। बात दें, आरसीबी ने लीग में काफी अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन बीच सीजन में टीम लड़खड़ा गई। जिसके बाद अब एक बार फिर लगातार दो मैच जीतकर टॉप चार में है और आज का मैच जीतकर वो अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।

ALSO READ: 2019 विश्व कप के फाइनल तक न्यूजीलैंड को ले जाने वाले खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने पर लगा बोर्ड, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन ( Royal Challengers Banglore Playing 11) : 

(Playing XI): Virat Kohli, Faf du Plessis(c), Rajat Patidar, Glenn Maxwell, Dinesh Karthik(w), Mahipal Lomror, Shahbaz Ahmed, Wanindu Hasaranga, Harshal Patel, Mohammed Siraj, Josh Hazlewood

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन ( Punjab Kings Playing 11) :

(Playing XI): Jonny Bairstow, Shikhar Dhawan, Bhanuka Rajapaksa, Mayank Agarwal(c), Jitesh Sharma(w), Liam Livingstone, Rishi Dhawan, Kagiso Rabada, Rahul Chahar, Harpreet Brar, Arshdeep Singh

ALSO READ: IPL 2022: केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें हुई चूर-चूर, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी हुआ आईपीएल 2022 से बाहर

IPL 2022: करारी हार के बाद तिलमिलाए कप्तान मयंक अग्रवाल, इन्हें माना हार का दोषी, अपने इस गेंदबाज की जमकर की तारीफ

मयंक अग्रवाल

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 52वें मैच में राजस्थान रायल्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ। इस मैच में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टास जीत लिया और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 

राजस्थान पहुंची तीसरे स्थान पर

FSKQaZEaMAIsS J scaled

पंजाब की टीम ने पहली पारी में बेयरस्टो की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाए और राजस्थान को मैच जीतने के लिए 190 रन का टारगेट दिया। राजस्थान ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बना लिए और मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की। 

इस जीत के साथ राजस्थान के 14 अंक हो गए और ये टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है। जोस बटलर ने 30 रन की पारी खेली और रबादा ने उन्हें राजपक्षे के हाथों कैच आउट करवा दिया। कप्तान संजू सैमसन को 23 रन पर ऋषि धवन ने धवन के हाथों कैच करवा दिया। 

यशस्वी जयसवाल ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और उन्होंने 41 गेंदों पर 2 छक्के व 9 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली। उन्हें अर्शदीप सिंह ने लिविंगस्टोन के हाथों कैच करवा दिया। 

देवदत्त पडीक्कल अर्शदीप सिंह की गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हेटमायर ने 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

ALSO READ:IPL 2022: ‘मुझे ओपनिंग में बल्लेबाजी करना ही सूट करता है’, मयंक अग्रवाल की जगह ओपनिंग करने पर बोले जॉनी बेयरस्टो

मयंक अग्रवाल ने कहा हम अपनी योजना पर टिक नही पाए

PBKS Captain Mayank Agarwal 1

हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मयंक अग्रवाल ने कहा,

“मुझे लगा कि हमें बहुत अच्छा स्कोर मिला है। बीच के ओवरों में हम अपनी गेंदबाजी योजनाओं पर टिके नहीं रहे। वे हम पर कड़ी मेहनत करते रहे और बाउंड्री लगाते रहे। 20 ओवरों तक चलते हुए, उनके पक्ष में गति थी। अर्शदीप किसी शानदार खिलाड़ी से कम नहीं हैं। जब टीम को जरूरत होती है तो वह अपना हाथ ऊपर कर देते हैं। वह टीम में लीडर रहे हैं और यह हमारे लिए शानदार रहा है। हमें अपने संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करना होगा। जॉनी ने बाहर आकर शानदार बल्लेबाजी की।”

ALSO READ:IPL 2022:राजस्थान की दूसरी खिताब के जीत के बीच कांटा बन गए उन्ही के ये 3 खिलाड़ी, मैनेजमेंट को उठाने होंगे सख्त कदम