मुंबई इंडियंस के खिलाफ CSK के साथ हुआ बड़ा धोखा? अब टीम के कोच ने लगाए ये गंभीर आरोप
मुंबई इंडियंस के खिलाफ CSK के साथ हुआ बड़ा धोखा? अब टीम के कोच ने लगाए ये गंभीर आरोप

क्रिकेट में DRS यानी Decision Review System को लाया गया, जिससे कोई मैच में कोई गलत फैसला न हो सके, खिलाड़ी अपने लिए अपना फैसला खुद फैसला करवा सके. लेकिन DRS होने के बावाजूद गलत फैसले हो जाए तो कैसा रहेगा. ऐसा ही हुआ आईपीएल के 59वें मैच में जो चेन्नई और मुंबई के बीच बीते गुरूवार को वानखेडे स्टेडियम में खेला गया था.

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस मैच को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया था. इस स्टेडियम में शार्ट सर्किट के चलते मैच के शुरूआती 10 गेंदों तक कोई भी टीम DRS का इस्तेमाल नहीं कर पायी. इसके चलते चेन्नई की तरफ से ओपनिंग उतरे डेवोन कॉन्वे के लिए LBW की अपील की गई और फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. इलेक्ट्रिसिटी कट के चलते उन्हें अंपायर का डिसीजन मानना पड़ा और वो DRS नहीं ले पाए. इस मामले पर चेन्नई के कोच ने ए बड़ी बात बोल दी…

कोच ने दिया बड़ा बयान बोले हमारे साथ धोखा हुआ है

CONVEY LBW CONTROVERCY

इस पूरी धटना के बाद चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का एक बयान सामने आया है. सबसे पहले तो उन्होंने DRS उस वक़्त न होने की बात बात दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इसके बाद उन्होंने कहा,

‘उस वक़्त ऐसा हुआ जिससे हम थोड़ा निराश हुए, क्या किया जा सकता है यह भी खेल का ही एक हिस्सा है. वो फैसला हमारे पक्ष में नहीं हुआ, जिसके चलते हमे अच्छी शुरूआत हासिल नहीं कर सके.’

ALSO READ: IPL 2022 Purple Cap: धोनी के इस शागिर्द ने पर्पल कैप में मारी शानदार एंट्री बदल गया समीकरण, लिस्ट में भारतीयों का जलवा

MS DHONI AND FLEMING

इसके आगे बात करते हुए कोच फ्लेमिंग ने कहा,

‘‘हमारे लिए वाकई में कुछ पॉजिटिव पहलू रहे. मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह की नई गेंद से शानदार गेंदबाजी शानदार कराई. ऐसे में दीपक चाहर की वापसी पर हमारे पास नई गेंद से गेंदबाजी कराने के कुछ अच्छे विकल्प मौजूद रहेंगे.”

इसके अलावा उन्होंने टीम के प्लेऑफ को लेकर कहा कि

‘हमने उतना अच्छा खेल नहीं दिखा सके जैसा हमें दिखाना चाहिए था. अब हम IPL 2022 से बाहर हो गए हैं, अब हम बाकी बचे दो मैचों में बाकी खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं.’

ALSO READ: IPL 2022 Orange Cap: पहले ही सीजन में छा गए तिलक वर्मा, ऑरेंज कैप में मारी शानदार एंट्री, लिस्ट में भारतीय रह गए पीछे

Published on May 13, 2022 4:25 pm