Placeholder canvas

टिम डेविड ने चुनी अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन, भारत से इन 2 खिलाड़ियों को दी जगह, इन्हें बनाया कप्तान

टिम डेविड ने चुनी अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन, भारत से इन 2 खिलाड़ियों को दी जगह, इन्हें बनाया कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड आज (TIM DAVID) ऑस्ट्रेलिया के लिए आपने टी20 इंटरनेशनल का डेब्यू मैच खेल रहे हैं. टिम डेविड (TIM DAVID) ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग XI के बारे बात की. उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में दो भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया, जिसमें विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) को शामिल किया. इसके अलाव टीम में उन्होंने सबसे ज़्यादा वेस्टइंडीज के पांच खिलाड़ियों को शामिल किया.

ऐसी चुनी ओपनिंग जोड़ी

टिम डेविड ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनते हुए उन्होंने कहा,

“बेस्ट टी20 चुनना मुश्किल है, लेकिन कोई बात नहीं फिर भी मैंने ये टीम चुनी है.”

ओपनिंग जोड़ी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

“मेरी टीम में बतौर ओपनर क्रिस गेल (CHRIS GAYLE) और शेन वॉट्सन (SHANE WATSON) होंगे. क्रिस गेल के टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन के साथ ढेर सारे शतक भी हैं. वहीं, शेन वॉटसन भी ओपनिंग करते हुए शतक लगाने का माददा रखते हैं.”

ऐसी होगी बाकी की टीम

टिम ने अपनी टीम के बारे में आगे बात करते हुए कहा,

“विराट कोहली और एबी डिविलियर्स मेरी टीम में नंबर 3 और 4 पर रहेंगे. दोनों क्लास प्लेयर तो हैं हीं, लेकिन ज़रूरत पड़ने पर तेज़ी से रन भी बना सकते हैं. नंबर पांच पर मैं कीरोन पोलार्ड को चुनुंगा. महेंद्र सिंह धोनी मेरी टीम के विकेट कीपर होंगे. इसके अलावा आंद्र रसेल और ड्वेन ब्रावो भी मेरी टीम होंगे. टीम में स्पिनर राशिद खान के साथ सुनील नारायण भी शामिल होंगे.”

इसके अलावा उन्होंने आखिरी में अपनी ही टीम के तेज़ गेंदबाज़ मिशेच स्टार्क को चुना.

ALSO READ: IND vs AUS: “आईपीएल में तो इंजरी के बाद भी खेलता है, अब कितना रेस्ट लेगा” जसप्रीत बुमराह पर भड़के भारतीय फैंस, जमकर सुनाई खरीखरी

टिम डेविड की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (इंडिया), एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), एमएस धोनी (इंडिया, कप्तान), कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज), राशिद खान (अफगानिस्तान), सुनील नरेन (वेस्टइंडीज), मिशेल स्टॉक (ऑस्ट्रेलिया.)

ALSO READ: IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों पहले टी20 में नहीं दिया गया जसप्रीत बुमराह को मौका

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इन 5 प्लेयर्स से रहना होगा सावधान नहीं तो कर देंगे रोहित का काम तमाम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इन 5 प्लेयर्स से रहना होगा सावधान नहीं तो कर देंगे रोहित का काम तमाम

भारत तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AUS) के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने वाला है। इसकी शुरुआत 20 सितंबर को मोहली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होगी। 

अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम होगी। टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में ही होना है। 

ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुआई करेंगे। वहीं एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया नेतृत्व करेंगे। साथ ही इस आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम को 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा। 

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्टीव स्मिथ भारत के लिए बड़ी चुनौती होंगे। स्टीव स्मिथ लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। उनका विकेट जल्दी लेना भारतीय टीम को बड़ा फायदा दे सकता है। स्मिथ का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने अब तक 57 टी20 इंटरनेशनल में 26.51 की औसत से 928 रन बनाए हैं। 

पैट कमिंस

कमिंस ऑस्ट्रेलिया के एक और खतरनाक खिलाड़ी हैं जिन्हे रोकना भारत के लिए मुश्किल हो सकता है। कमिंस ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान हैं और अपनी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। वह अपनी सटीक लाइन और लेंथ के अलावा अपनी तेज़ गति के लिए भी जाने जाते हैं। पैट कमिंस ने 39 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं और 44 विकेट हासिल किए हैं। 

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज हैं और साथ ही उपयोगी गेंदबाज भी। उनका टीम में होना ऑस्ट्रेलिया को मजबूती प्रदान करता है और सामने वाली टीम के लिए मुसीबत। भारत का मैक्सवेल को रोकना बेहद जरूरी होगा अगर उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करनी है।

मैक्सवेल ने 87 टी20 इंटरनेशनल में 30.56 की औसत से 2017 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। उन्होंने 36 विकेट भी हासिल किए हैं। 

ALSO READ: “तुस्सी ओल्ड नहीं गोल्ड हो, प्लीज टीम इंडिया में वापस आ जाओ” युसूफ पठान की विस्फोटक पारी देख फैंस ने उठाई वापसी की मांग

एडम जांपा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर एडम जंपा भारतीय पिचों पर बेहद असरदार दिखने वाले हैं। भारत पर स्पिनरों का बोलबाला रहता है। ऐसे में ये स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंद से एक बड़ा हथियार होने वाला है जिससे भारतीय बल्लेबाजों को बचके रहना होगा। 

टिम डेविड

ये तूफानी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार खेलता हुआ नजर आ सकता है। टिम डेविड ने बीते कुछ समय में डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाया है और मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए गेंदबाजों की नाक में दम किया है।

ये ताबड़तोड़ बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को बेहद परेशान करता दिख सकता है। टिम डेविड ने 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 158 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी हासिल किए हैं। 

ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेते ही डूब गया इस खिलाड़ी का करियर, पहले शास्त्री-विराट ने किया अब रोहित ने भी नहीं दी जगह

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप 2022 के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर, जानिए कौन है कप्तान

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप 2022 के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप और भारत दौरे के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इस टीम में आक्रम खेल के लिए मशहूर टिम डेविड (TIM DAVID) को टीम में शामिल किया है.

सिंगापुर के इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गाय है. टिम डेविड (TIM DAVID) सिंगापुर के लिए 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 46.5 की औसत से रन बनाए थे. टिम ने साल 2019-20 में सिंगापुर की तरफ से खेला था.

इस तर्ज पर मिली टिम को टीम में जगह

TIM DAVID

आईसीसी(ICC) के नियमों के मुताबिक टिम डेविड(TIM DAVID) तुरंत ऑस्ट्रेलिया की टीम से खेल सकते हैं. टिम दुनिया भर में होने वाली तमाम टी20 लीग खेलते हुए दिखाई देते हैं. टिम के माता पिता ऑस्ट्रेलिआई हैं, लेकिन वो सिंगापुर की घरती में जन्में थे.

इस साल टिम डेविड(TIM DAVID) को आईपीएल(IPL) में 8.25 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा गया था. ऑस्ट्रेलिआई चयन सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष जार्ज बेली ने कहा,

टिम डेविड(TIM DAVID) ने विश्वभर की लीग में अच्छा प्रदर्शन करके अपने लिए विशेष स्थान बनाया है और इस कारण उन्हें टीम में जगह दी गई है.”

इस खिलाड़ी को किया गया बाहर

David-Warner

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर(DAVID WARNER) को भारतीय दौरे में पूरी तरह से आराम दिया गया है. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया है. वॉर्नर की जगह टीम भारतीय दौरे के लिए कैमरन ग्रीन को शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया करेगी भारत का दौरा

 Australia Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के दौरे पर आएगी, जहां टीम तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी. जॉर्ज बेली ने ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर बात करते हुए कहा,

“यह लगभग वही टीम है जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पिछले साल पहली बार टी20 विश्व कप जीता था. यह टीम अब घरेलू धरती पर इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर उत्साहित है.”

टीम की कप्तानी आरोन फिंच को दी गई है.

ALSO READ:T20 World Cup 2022: रिकी पोंटिंग का दावा, हार्दिक, रोहित और सूर्या नहीं ये भारतीय खिलाड़ी अकेले भारत को दिलाएगा टी20 विश्व कप

टी20 वर्ल्ड कर के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड , डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.

भारतीय दौरे के लिए यहा टीम है. बस उसमें डेविड व़ॉर्नर की जगह कैमरन ग्रीन शामिल होंगे.

ALSO READ: The Hundred League: 192.8 की स्ट्राइक रेट से मैथ्यू वेड ने कर दी गेंदबाजों की पिटाई, स्टेडियम के बाहर पहुंचाई गेंद

Asia Cup 2022 का हिस्सा हो सकते थे यह पांच खिलाड़ी, लेकिन उन्होंने दूसरे देश के लिए खेलने का किया फैसला

Asia Cup 2022 का हिस्सा हो सकते थे यह पांच खिलाड़ी, लेकिन उन्होंने दूसरे देश के लिए खेलने का किया फैसला

एशियाई देशों के बीच खेले जाने वाले Asia Cup 2022 की शुरुआत 27 अगस्त (आज से) हो चुकी है। जिसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होना है, इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हुआ। इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार भारत और पाकिस्तान की टीम मानी जा रही है।

इस प्रतियोगिता के दौरान कुल 6 टीमों द्वारा अपनी दावेदारी पेश की जा रही है। पिछले कुछ समय से क्रिकेट में एक नए चलन की शुरुआत हो गई जिसमें एक खिलाड़ी द्वारा अपने मूल देश को छोड़कर किसी अन्य देश के लिए क्रिकेट खेला जा रहा हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिनके द्वारा अगर अपने मूल देश के लिए क्रिकेट खेला जा रहा होता। तो आज एशिया कप 2022 का वह भी हिस्सा हो सकते थे।

टिम डेविड

सिंगापुर में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले टिम डेविड मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के लिए आईपीएल के दौरान अपना जलवा बिखेरते नजर आए हैं।

अगर सिंगापुर के लिए वह अभी भी खेलते होते, तो एशिया कप 2022 के क्वालीफायर में अपनी राष्ट्रीय टीम की मदद कर सकते थे। लेकिन उनके द्वारा ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होने का निर्णय लिया गया है।

मार्क चैपमैन

मार्क चैपमैन हॉन्गकॉन्ग कौन के रहने वाले हैं, लेकिन वह न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे हैं। उनके द्वारा हॉन्गकॉन्ग की जर्सी में टीम का प्रतिनिधित्व भी किया गया है। अगर अभी भी मार्क चैंपमैन एशियाई देशों के लिए खेलते होते तो एशिया कप 2022 का हिस्सा हो सकते थे।

शेहान जयासूर्या

ऑलराउंडर शेहान जयासूर्या द्वारा हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट को अलविदा कह कर यूएसए में शिफ्ट होने का फैसला लिया गया है। उनके द्वारा एक बार अमेरिका में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की जा चुकी है।

श्रीलंका के लिए 12 वनडे मैचों में उनके द्वारा 195 रन बनाए गए हैं।जबकि 18 टी20 मैचों के दौरान वह 241 रन बनाने में कामयाब रहे है।

ALSO READ: भूल कर भी नहीं देंगे कोहली के इस खास दोस्त को रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ Asia Cup के दौरान अपनी टीम में मौका, यह है बड़ा कारण

अंशुमान रथ

भारत से नाता रखने वाले अंशुमान रथ द्वारा एशिया कप 2018 में हॉन्गकॉन्ग की अगुवाई की गई थी। लेकिन अब वह अपनी वापसी भारत में कर चुके हैं। और अपने देश के लिए एक बार फिर से क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

इजातुल्लाह दौलतजाई

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी इजातुल्लाह दौलत जाई द्वारा अफगानिस्तान के लिए अपना शुरुआती क्रिकेट खेला गया है। लेकिन अब अफगानिस्तान छोड़कर वह जर्मनी शिफ्ट हो चुके हैं। एक तेज गेंदबाज दौलतजाई के अंदर बल्लेबाजी करने की भी पूर्ण काबिलियत मौजूद है।

Read Also:-ASIA CUP 2022, IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, अफरीदी, बुमराह और हर्षल के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

रिकी पोंटिंग को मुंबई के इस धाकड़ खिलाड़ी में दिखा एंड्रयू साइमंड्स की झलक, बोले- T20 वर्ल्ड कप में मचाएगा कहर

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाल में आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WORLD CUP ) में ऑस्ट्रेलिया टीम में इस खिलाड़ी को शामिल करने की बात कही है। रिकी पोंटिंग (RICKY PONTING) का मानना है कि इस अनकेप्ड खिलाड़ी के शामिल होने के ऑस्ट्रेलिया टीम को काफी मदद मिलेगी। याद दिला दे, पिछला टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीता था और इस साल ऑस्ट्रेलिया ही टीम को मेजबानी भी करेगा। जिसके बाद मेजबान टीम के पास लगातार विश्व कप जीतने का मौका होगा।

टिम डेविड को टीम में शामिल करना चाहते है रिकी पोंटिंग

TIM DAVID

 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को विश्व कप जिताने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक सलाह दी है। रिकी पोंटिंग का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप की स्क्वाड में टिम डेविड को टीम में शामिल करना चाहिए। पूर्व कंगारू कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड पावर हीटर खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) को टीम में शामिल करने की सलाह दी है.

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया टीम के किए स्क्वाड में अपनी राय को शामिल करते हुए कहा अगर मैं टीम का चयनकर्ता होता तब मुझे अपनी स्क्वाड में ऐसे ही एक खिलाड़ी को रखता जो विश्व कप जीता सकता है और वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो आपको एक बार फिर वर्ल्ड कप जिताने की क्षमता रखते हैं। टीम डेविड एक औसत दर्जे का खिलाड़ी नहीं है कि वह सिर्फ टीम में अपनी जगह बना सके। वह एक बड़े स्तर का खिलाड़ी है।

ALSO READ:Ind vs Ire: ‘मुझे अपने लिए नहीं संजू सैमसन के लिए हो रही ख़ुशी..’, ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड लेते बोले दीपक हुड्डा इन्हें दिया श्रेय

टिम डेविड में दिखती है एंड्यू साइमंड्स की झलक

89551187

रिकी पोंटिंग ने अपनी बातचीत में आगे टीम डेविड को एंड्यू साइमंड्स की तरह ही खिलाड़ी बता दिया। रिकी पोंटिंग का कहना है कि उन्हें डेविड में पूर्व विस्फोटक एंड्यू साइमंड्स की झलक भी दिखाई देती है। रिकी पोंटिंग ने कहा

“टिम डेविड में मुझे पूर्व खिलाड़ी एंड्यू साइमंड्स की झलक दिखाती है। आप किसी भी ऐसे खिलाड़ी को टीम में रखना चाहेंगे जोकि आपके वर्ल्ड कप जीताने की क्षमता रखें। एंड्यू साइमंड्स में यही खूबी थी जो मुझे टिम डेविड में दिखाई देती है”।

बता दें, टिम डेविड एक काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं। विश्व भर के खिलाड़ी उनके विषय में अच्छी खिलाड़ी होने की राय रखते है। टिम डेविड ने इस साल अभी तक 183.51 की स्ट्राइक रेट से 1002 रन बनाए हैं। साथ ही खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 216.27 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए थे।

ALSO READ:IND vs WI: टीवी पर नहीं देख पाएंगे भारत और वेस्टइंडीज का मैच, सिर्फ इस तरीके से देख सकते है लाइव स्ट्रीम, जानिए सबकुछ

19 छक्के, 17 चौके मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में मचाई तबाही, ठोके 264 रन

19 छक्के, 17 चौके मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में मचाई तबाही, ठोके 264 रन

आईपीएल (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) की तरफ से खेलने वाल एक बल्लेबाज़ ने टी20 ब्लास्ट (T20 BLAST) में कमाल कर दिया है. बीते बुधवार टी20 ब्लास्ट में यॉर्कशायर (YORKSHIRE) और लैंकशायर (LANCASHIRE) के बीच खेले जा रहे मैच में मानो तूफान सा आ गया, जब एक बल्लेबाज़ ने ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी की चर्चा चारो तरफ हो रही है.

इस बल्लेबाज़ ने किया ये कारमाना

TIM DAVID mumbai indians

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टिम डेविड (TIM DAVID) जो आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) की तरफ से खेल रहे थे, इन दिनों टी20 ब्लास्ट में अपने जौहर दिखा रहे हैं. बुधवार को लैंकशायर (LANCASHIRE) की तरफ से खेलते हुए टिम डेविड (TIM DAVID) ने 32 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलवाई.

लैंकशायर (LANCASHIRE) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाएं. लैंकशायर (LANCASHIRE) की इस पारी में टिम डेविड (TIM DAVID) का सबसे बड़ हाथ रहा. उन्होंने 32 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, जेन्निंग्स ने 28 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली, क्रॉफ्ट ने 24 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली, डेन विलास ने 20 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. सभी के योगदान से टीम ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया.

ALSO READ: IND vs SA, 2nd T20: भारत की हार के बाद भी भुवनेश्वर कुमार ने जीता सभी का दिल, लगातार 2 मैच में हार के बाद उठी इन 2 खिलाड़ियों के वापसी की मांग

टी20 ब्लास्ट में खूब बरसे टिम डेविड

TIM DAVID mumbai indians

लैंकशायर (LANCASHIRE) की तरफ से खेलने वाले टिम डेविड (TIM DAVID) ने अपनी टीम के लिए अब तक सबसे ज़्याद रन बनाएं हैं. उन्होंने टी20 ब्लास्ट में अब तक 44 की औसत और करीब 190 के स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाएं हैं. पूरे टूर्नामेंट में टिम डेविड (TIM DAVID) अब तक 19 छक्के और 17 चौके लगा चुके हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में टिम डेविड बना सकते हैं जगह

अगर टिम डेविड (TIM DAVID) इसी तरह से खेलते रहे तो वो बहुत जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में नज़र आ सकते हैं. आस्ट्रेलियाई टी20 टीम (AUSTRALIA T20 TEAM) के कप्तान ऐरॉन फिंच (AARON FINCH) ने डेविड को टीम में लेने की बात कही थी, जिस तरह से वो खेल रहे हैं, उसे देखते हुए यह लगता है कि वो जल्द टीम में आ जाएंगे.

ALSO READ: IND vs SA: हेनरिक क्लासेन ने किया खुलासा मैच से पहले क्विंटन डी कॉक ने कही थी ये बात जिसके बाद भारत के खिलाफ खेली तूफानी पारी

रोहित शर्मा आईपीएल में करते रहे नजरअंदाज इंग्लैंड पहुंचते ही इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम 10 गेंदों में कूट डाले 52 रन

MUMBAI INDIANS

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी इस साल ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आई हैं। लेकिन आईपीएल के बाद मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाड़ी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। एक तरह बीती रात भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोर्चा संभाला तो वहीं सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड ने 10 गेंदों कर 52 रन बना दिए। जिसमें छ छक्के भी शामिल है। टिम डेविड ने इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्टर में ऐसा प्रदर्शन किया है जानिए क्या है पूरी बात…

10 गेंद पर 52 रन ठोके टिम डेविड ने

TIM DAVID

मुंबई इंडियंस की तरह से खेलने आईपीएल खेलने वाले सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड इस समय इंग्लैंड में चल रही टी20 ब्लास्ट लीग का हिस्सा हैं। वो इस टूर्नामेंट में लंकाशायर टीम का हिस्सा है। टिम डेविड ने इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट (Vitality Blast 2022) टूर्नामेंट में लंकाशायर टीम कि तरफ से विरोधी टीम यॉर्कशायर के खिलाफ 32 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली।

Also Read : IND vs SA: साउथ अफ्रीका की जीत के बाद कप्तान टेंबा बावुमा ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय, भारत के लिए किया कुछ ऐसा जीता 130 करोड़ भारतीयों का दिल

सिंगापुर के इस युवा क्रिकेटर टिम डेविड (Tim David) ने यॉर्कशायर के खिलाफ उनके गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में कुल 4 चौके और 6 छक्के लगाए। इस लिहाज से टिम टिम केवल बाउंड्री से 10 गेंद पर 52 रन की पारी खेल ली है। सिंगापुर के इस खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) की अक्रामक पारी को देखकर हर कोई उनका फैन हो गया है।

मुंबई इंडियंस ने करोड़ो में खरीदा था खिलाड़ी को

टीम डेविड

टिम डेविड को मुंबई इंडियंस ने इसी अक्रामक अंदाज में बैटिंग के कारण खरीदा था। मेगा ऑक्शन में टिम डेविड सबसे ज्यादा कीमत मिलने वाले विदेशी खिलाड़ियों में से एक बने। बिडिंग में मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ी को 8.25 करोड़ में जीतकर अपने साथ किया। जोकि उनके बेस प्राइज की कीमत से 20 गुना ज्यादा रकम थी। इस के साथ ही टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया के महंगे खिलाड़ी भी रह चुके हैं।

Also Read : IPL 2022: घर पहुंचते ही इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने मुंबई इंडियंस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा रोहित शर्मा ने दिया कभी न भूलने वाला गम

“रोहित शर्मा को भी कर देना चाहिए टीम से बाहर” हिटमैन की कप्तानी पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

"रोहित शर्मा को भी कर देना चाहिए टीम से बाहर" हिटमैन की कप्तानी पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) टीम का सफर 10वें पायदान पर खत्म हो चुका है। आईपीएल के सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस इस साल शुरुआत के अपने आठ मैच लगातार हारी थी। जिसके बाद टीम का प्ले ऑफ से बाहर होना लगभग तय हो गया हैं। इस निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे रोहित शर्मा की टिम डेविड को टीम से ड्रॉप करने की बात भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को हजम नहीं हुई। इसलिए मुंबई के अंतिम मैच में जब दिल्ली के समाने टिम डेविड में 300 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए और मैच को हार से जीत की तरफ ले कर आय। उसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने एक यूट्यूब चैनल पर इसको लेकर काफी बड़ी प्रतिक्रिया दी।

रोहित शर्मा के ऊपर बरसे वीरेंद्र सहवाग

virender sehwag
virender sehwag

मुंबई इंडियंस टीम ने टिम डेविड को 8.25 करोड़ की बड़ी कीमत के साथ टीम के साथ जोड़ा था। लेकिन जब मैच शुरू हुए तब कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें मात्र दो मैच में मौका देकर टीम से बाहर कर दिया था। जिसके बाद मुंबई इंडियंस के मैच जीत में टिम डेविड में अच्छी भूमिका निभाई, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा उनका अच्छे से इस्तेमाल नही कर सके। इसलिए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जब खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह ही नहीं देनी थी। तब मेगा ऑक्शन में क्यों सोने साथ जोड़ा था। अगर रोहित शर्मा उन्हें अच्छे से इस्तेमाल करते तब वो टीम के लिए एक सरप्राइज़ पैकेज हो सकते थे।

प्रदर्शन के लिए ड्रॉप करना था तो रोहित शर्मा खुद को ड्रॉप करते

रोहित शर्मा

विरेंद्र सहवाग में यूट्यूब पर इस शो पर कहा कि

“मुझे ऐसा लगता है कि मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड से कुछ ज्यादा ही उम्मीद पल रखी थीं। लेकिन इन उम्मीद के लिए खिलाड़ी को मौका भी देना चाहिए था। मुझे ऐसा लगता है कि एक खिलाड़ी को टीम में इतने मौके दे देने चाहिए कि ड्रॉप करने से पहले वो खिलाड़ी खुद ही कह दे कि अब उससे नहीं हो रहा है”।

यही नहीं वीरेंद्र सहवाग यहां कि नहीं रुके। टिम डेविड का सही से इस्तेमाल ना कर पाने के बाद मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा पर काफी भड़के हैं। विरेंद्र सहवाग ने कहा कि

“टिम डेविड को अगर दो मैच खेलकर ही ड्रॉप करना था तब मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा को भी ड्रॉप पर देता चाहिए था। उन्हें भी बाहर किया जाना चाहिए था। वो पूरे सीजन नहीं सकें। उन्होंने 30 से 40 रन बनाए और कोई भी मैच विनिंग पारी नहीं थी। जबकि टिम डेविड ने छोटी लेकिन मैच विनिंग पारी खेली है”।

ALSO READ: IND vs RSA: टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर चयनकर्ताओं ने की बड़ी भूल, अब टीम इंडिया को भुगतना होगा खामियाजा

अजय जडेजा बोले मुंबई को टिम डेविड पर भरोसा दिखाना चाहिए था

Ajay jadega

वहीं एक तरफ पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने भी टिम डेविड को मौका नहीं देने के लिए कहा है कि मुंबई इंडियंस को खिलाड़ी पर भरोसा दिखाना चाहिए था। अजय जडेजा ने कहा कि

“मुंबई इंडियंस को टिम डेविड को भरोसा दिखाना चाहिए था। जोकि उन्होंने नहीं दिखाया। ये मुंबई इंडियंस के लिए सरप्राइज़ पैकेज साबित होते। अगर उन्हें मौका ही नहीं देना था तब करोड़ो खर्च करने उन्हें टीम से क्यों जोड़ा था”।

ALSO READ: Women T20 Challenge: आज से शुरू हो रहा है महिला आईपीएल, इन 2 टीमों के बीच खेला जायेगा पहला मुकाबला, जानिए कब, कैसे देख सकते हैं लाइव

IPL 2022: रोहित शर्मा को भी करो बाहर, आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की खराब रणनीति पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

रोहित शर्मा को भी करो बाहर, आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की खराब रणनीति पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

IPL 2022 से मुंबई इंडियंस बाहर हो चुकी है। इस बार टीम के ख़राब प्रदर्शन और टीम के बाहर होने की कई कारण बताया जा रहें हैं। इनमें सबसे बड़ा कारण रहा टिम डेविड को लेकर थिंक टैंक की स्ट्रेटजी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, 8 करोड़ रुपये लुटाकर मुंबई की टीम ने टिम डेविड को ख़रीदा और इस सीजन में उन्हें सिर्फ 7 मैच खेलने दिया गया। जिसे देखते हुए वीरेंद्र सहवाग काफ़ी खफा हैं।

टिम डेविड को लेकर गलत रणनीति पर कई सवाल उठे, जहां मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को लपेटे में लिया गया और बाहर करने तक की बात कही गईं। जानकारी के लिए यह बता दें, वीरेंद्र सहवाग ने यह बड़ा बयान क्रिकबज के यूट्यूब चैनल पर दिया है, जहां उस वक्त पैनल में अजय जडेजा भी उपस्थित थें, और दोनों ने टीम को लेकर अपनी बात रखी।

मुंबई इंडियंस को टिम डेविड पर भरोसा रखना था

TIM DAVID

अजय जडेजा ने कहा कि,

“मुंबई इंडियंस को टिम डेविड पर जो भरोसा दिखाना चाहिए था वो उन्होंने नहीं दिखाया. अगर दिखाया होता तो ये इस सीजन सरप्राइज पैकेज साबित होते. अगर यही करना था तो फिर उन्हें खरीदने में दिलचस्पी क्यों दिखाई. करोड़ों रुपये फिर नहीं लुटाने चाहिए थे।”

वीरेंद्र सहवाग के निशाने पर आए रोहित शर्मा

वीरेंद्र सहवाग

टिम डेविड को लेकर जडेजा ने जो कहा, वीरेंद्र सहवाग ने उसे वहीं उठाया और जवाब देते हुए कहा, रोहित शर्मा को सहवाग ने कहा,

“मुझे लगता है बहुत ज्यादा उम्मीदें पाल थी मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड से. लेकिन इसके लिए उन्हें मौके देने चाहिए थे.”

उन्होंने कहा,

“मेरी समझ से एक खिलाड़ी को ड्रॉप करने से पहले उसे इतने मौके देने चाहिए कि वो खुद ही बोल पड़े कि अब मुझसे नहीं हो रहा.”

वीरेंद्र सहवाग ने आगे एक और बड़ा बयान दिया वीरू ने कहा,

“अगर टिम डेविड को सिर्फ 2 मैच में देखकर ड्रॉप किया था, तो फिर उस हिसाब से मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा को भी नहीं खिलाना चाहिए था. उन्हें भी बाहर करना था. वो तो इस पूरे सीजन नहीं चले. उन्होंने 30-40 रन बनाए पर मैच विनिंग प्रदर्शन नहीं किया. टिम डेविड ने कम से कम छोटी मगर मैच जिताने जैसी बड़ी पारी तो खेली।”

ALSO READ: इन 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, इस साल खराब प्रदर्शन के यही हैं जिम्मेदारी

Rohit Sharma Mumbai Indians
Rohit Sharma Mumbai Indians

सहवाग ने उम्मीद के साथ कहा कि,

“मुंबई इंडियंस के अगले सीज़न में टिम डेविड को पूरा मौका मिलेगा, क्योंकि उनकी जगह टीम में बन चुकीं है। उन्होंने ये नहीं कहा कि मुझे पोलार्ड की जगह खिलाओ। उन्होंने वो जगह अब बना ली है और अगले सीज़न में वह टीम का अहम हिस्सा होंगे।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें, IPL 2022 में मुंबई इस सीजन जो भी मुकाबले जीती है, उसमें टिम डेविड का अहम योगदान भी रहा है। उन्होंने 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 217 की स्ट्राइक रेट खेला।

ALSO READ: IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की जगह ये भारतीय खिलाड़ी होगा नया कप्तान, इन 2 खिलाड़ियों को पहली बार मिलेगा मौका

IPL 2022, MI vs DC: टिम डेविड का खुलासा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दिल्ली कैपिटल्स को हराने के लिए सुबह आया था इस शख्स का मैसेज

टिम डेविड का खुलासा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दिल्ली कैपिटल्स को हराने के लिए सुबह आया था इस शख्स का मैसेज

कल आईपीएल सीजन 15 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) और दिल्ली कैपिटल के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) की टीम ने दिल्ली कैपिटल को 5 विकेटों से हराकर प्लेऑफ से बाहर कर दिया, मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) की जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS0 आईपीएल (IPL 2022) से बाहर हो गई तो वहीं विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALORE) ने प्लेऑफ के अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

अंत तक लड़ती रही मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, दिल्ली की टीम में 1 तो रोहित शर्मा ने किया ये 2 बदलाव

मुंबई इंडियंस ने कल टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली कैपिटल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पायरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। मगर अंत में ऋषभ पंत और रोवमैन पॉवेल के विस्फोटक पारियों के मदद से अपने निर्धारित 20 ओवर में 160 रनो के स्कोर तक पहुंच गए।

लक्ष्य का पीछा करने आईं मुंबई इंडियंस की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके कप्तान केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद ईशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस ने अच्छी साझेदारी की और अंत में टिम डेविड के तूफानी पारी के मदद से मुंबई ने मैच अपने नाम कर लिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए जी जान से खेली मुंबई इंडियंस

RCB support mumbai indians

आरसीबी का प्लेऑफ का चाबी मुंबई इंडियंस के पास था। अगर कल मुंबई इंडियंस हार जाती तो दिल्ली कैपिटल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती और आरसीबी बाहर हो जाती। इसी कारण सारे आरसीबी फैंस मुंबई को सपोर्ट कर रहे थे, मुंबई इंडियंस ने भी कल के मैच को उसी जोश से खेला जैसे उनके लिए ये करो या मरो का मैच हो, मुंबई इंडियंस ने एक छण भी ऐसा नहीं लगने दिया कि वो आईपीएल 2022 से बाहर हो चुके हैं और उनके लिए ये मैच बस औपचारिकता बस ही है।

मैच से पहले टिम डेविड को आया था फाफ का मैसेज

TIM DAVID

दूसरी पारी में 11 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के के मदद से 34 रन बनाकर टिम डेविड कल के मैच के गेम चेंजर साबित हुए। मैच के बाद उन्होंने कहा ,

“फाफ डु प्लेसिस ने सुबह मुझे मैसेज किया। उसमें वो, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल मुंबई इंडियंस के किट में थे।”

ALSO READ: IPL 2022 Point Table: आईपीएल प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं फाइनल, जानिए अब कब किस टीम से कहां होगा मुकाबला

आईपीएल प्लेऑफ की चारो टीमें हुईं फाइनल

IPL 2022 PLAYOFF
IPL 2022 PLAYOFF

आपको बता दे इस मैच के बाद प्लेऑफ के लिए टॉप 4 टीमें फिक्स हो गई हैं । आपको बता दे क्वालीफायर 1 गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 24 मई को कोलकाता में खेला जाएगा वहीं एलिमिनेटर लखनऊ सुपर जिएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा।

ALSO READ: केन विलियमसन की जगह ये खिलाड़ी होगा सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान, पंजाब के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका