Women T20 Challenge
Womens-T20-Challenge-640

Women T20 Challenge: : आज यानी 23 मई सोमवार से टी20 महिला चैलेंज लीग का आयोजन होने जा रहा हैं। पिछले एक साल से इस लीग का आयोजन COVID 19 के कारण नही हो सका था। लेकिन इस साल बीसीसीआई ने 23 मई से इसे कराने का फैंसला किया था। इस महिला टी20 चैलेंज 23 मई से 28 मई तक एमसीए स्टेडियम में खेली जाएगी। जिसके लिए इस टूर्नामेंट में तीन टीमें हिस्सा लेगी और इस साल के लिए खिताब के लिए अपनी दावेदारी भी पेश करेंगी। आइए हम आपको महिला टी-20 चैलेंज (Women Challenge T20) के बारे में बताते सारी जानकारी…

Women T20 Challenge: : कुल तीन टीम लेंगी हिस्सा

Women Challenge T20

सुपरनोवा ( Supernovas) : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, अलाना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस, मानसी जोशी।

ट्रेलब्लेज़र ( Trailblazers) : स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, हेले मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक, एस.बी. पोखरकर।

वेलोसिटी ( Velocity) : दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शेफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, के.पी. नवगिरे, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लौरा वोल्वार्ड्ट, माया सोनवणे, नत्थाकन चैंथम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यस्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा।

इस दिन खेल जायेगा फाइनल मुकाबला

Women T20 Challenge:
Women T20 Challenge:

महिला टी20 चैलेंज में कुल तीन टीम हिस्सा लेंगी। जोकि ट्रेलब्लेज़र, सुपरनोवा और वेलोसिटी हैं। ट्रेलब्लेज़र की बात करें तो इस टीम की कप्तान स्मृति मांधाना हैं। वहीं टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। सुपरनोवा टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथ में है। उनकी टीम में भी का चुनिंदा बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम वेलोसिटी की कमान इस साल दीप्ति शर्मा को दी गई है। दीप्ति शर्मा की इस टीम में कई सीनियर और युवा खिलाड़ी शामिल हैं। तीनों टीम के बीच में पहले एक एक मैच खेला जाएगा। विजेता दो टीम के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इस टी20 लीग चैलेंज की शुरुआत 23 मई को ट्रेलब्लेज़र बनाम सुपरनोवा के मैच के साथ होगी और इसका फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। सभी मैच शाम 7:30 से होंगे।

ये चार मैच का है पूरा शेड्यूल :

Women T20 Challenge:
Women T20 Challenge:

23 मई: शाम 7:30 बजे – ट्रेलब्लेज़र बनाम सुपरनोवा

24 मई: दोपहर 3:30 बजे – सुपरनोवा बनाम वेलोसिटी

26 मई: शाम 7:30 बजे – वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेज़र

28 मई: शाम 7:30 बजे – फाइनल

ALSO READ:Women T20 Challenge: महिला आईपीएल के लिए टीमों का हुआ ऐलान, इन्हें बनाया गया कप्तान, देखें टीमों और कप्तान के नाम

Published on May 23, 2022 10:21 am