टिम डेविड ने चुनी अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन, भारत से इन 2 खिलाड़ियों को दी जगह, इन्हें बनाया कप्तान
टिम डेविड ने चुनी अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन, भारत से इन 2 खिलाड़ियों को दी जगह, इन्हें बनाया कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड आज (TIM DAVID) ऑस्ट्रेलिया के लिए आपने टी20 इंटरनेशनल का डेब्यू मैच खेल रहे हैं. टिम डेविड (TIM DAVID) ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग XI के बारे बात की. उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में दो भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया, जिसमें विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) को शामिल किया. इसके अलाव टीम में उन्होंने सबसे ज़्यादा वेस्टइंडीज के पांच खिलाड़ियों को शामिल किया.

ऐसी चुनी ओपनिंग जोड़ी

टिम डेविड ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनते हुए उन्होंने कहा,

“बेस्ट टी20 चुनना मुश्किल है, लेकिन कोई बात नहीं फिर भी मैंने ये टीम चुनी है.”

ओपनिंग जोड़ी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

“मेरी टीम में बतौर ओपनर क्रिस गेल (CHRIS GAYLE) और शेन वॉट्सन (SHANE WATSON) होंगे. क्रिस गेल के टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन के साथ ढेर सारे शतक भी हैं. वहीं, शेन वॉटसन भी ओपनिंग करते हुए शतक लगाने का माददा रखते हैं.”

ऐसी होगी बाकी की टीम

टिम ने अपनी टीम के बारे में आगे बात करते हुए कहा,

“विराट कोहली और एबी डिविलियर्स मेरी टीम में नंबर 3 और 4 पर रहेंगे. दोनों क्लास प्लेयर तो हैं हीं, लेकिन ज़रूरत पड़ने पर तेज़ी से रन भी बना सकते हैं. नंबर पांच पर मैं कीरोन पोलार्ड को चुनुंगा. महेंद्र सिंह धोनी मेरी टीम के विकेट कीपर होंगे. इसके अलावा आंद्र रसेल और ड्वेन ब्रावो भी मेरी टीम होंगे. टीम में स्पिनर राशिद खान के साथ सुनील नारायण भी शामिल होंगे.”

इसके अलावा उन्होंने आखिरी में अपनी ही टीम के तेज़ गेंदबाज़ मिशेच स्टार्क को चुना.

ALSO READ: IND vs AUS: “आईपीएल में तो इंजरी के बाद भी खेलता है, अब कितना रेस्ट लेगा” जसप्रीत बुमराह पर भड़के भारतीय फैंस, जमकर सुनाई खरीखरी

टिम डेविड की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (इंडिया), एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), एमएस धोनी (इंडिया, कप्तान), कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज), राशिद खान (अफगानिस्तान), सुनील नरेन (वेस्टइंडीज), मिशेल स्टॉक (ऑस्ट्रेलिया.)

ALSO READ: IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों पहले टी20 में नहीं दिया गया जसप्रीत बुमराह को मौका