Placeholder canvas

विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद क्या अपनी कप्तानी छोड़ेंगे जोस बटलर? इंग्लैंड के कप्तान ने दिया ये जवाब

JOS BUTTLER ICC WORLD CUP 2023

विश्व कप 2023 में सबसे निराशाजनक प्रदर्शन डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड ने किया है. जहां 2019 में वह चैंपियन बने थे वही 2023 में वह एक-आधा मैच जीतने के लिए भी तरस रहे हैं. इंग्लैंड ने अब तक खेले 8 मुकाबलों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज किया है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की कप्तानी और बल्लेबाजी बहुत ही साधारण रही है.

क्रिकेट पंडितों का मानना है कि जोस बटलर को विश्व कप के बाद कप्‍तानी से हटा दिया जाएगा, लेकिन हालिया बयानों मे बटलर ने कहा है कि वह आगे भी टीम को लीड करना चाहेंगे.

वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम को लीड करना चाहूंगा~ जोस बटलर

जोस बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

‘हां, मैं (अगले महीने सफेद गेंद के दौरे में टीम की कप्तानी करना चाहूंगा). मुझे पता है कि रॉब भारत आ रहे हैं. हम उनके और कोच के साथ कुछ अच्छी बातचीत कर सकते हैं और सभी के साथ उस (वेस्टइंडीज) दौरे के लिए एक योजना बना सकते हैं.’

उम्मीद है जल्दी वापसी करूंगा~ जोस बटलर

आगे बोलते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस ने कहा कि,

‘आप आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं और अपने प्रदर्शन से भी बढ़िया करना चाहते हैं. तो, हां मैं निराश तो हूं इस बात के लिए कि मैंने इस बार उतना योगदान नहीं दिया, लेकिन मैं उस चीज़ पर कायम रहूंगा, जिसने मुझे लंबे समय तक काफी लाभ पहुंचाया है. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही वापसी कर लूंगा.’

कप्तानी के अलावा बल्ले से भी फ्लाॅफ रहे हैं कप्तान जोस बटलर

जोस बटलर के बल्लेबाजी की बात करे तो उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में 13 की मामूली की औसत से सिर्फ 111 रन बनाए हैं. बटलर की कप्तानी भी बहुत साधारण रही है. उनके फैसले बहादुर नही लगे. वह कुछ ज्यादा ही अटैक करने को देखने लगे. उम्मीद करते हैं हमे जल्द ही बटलर का असल रूप देखने को मिले.

ALSO READ: सेमीफाइनल में पहुंचते ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बदले सुर, भारत और भारतीय खिलाड़ियों को दी खुली चुनौती

‘मैंने पहले ही कहा था उसे बाहर करो…’ इंग्लैंड के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने पर आगबबूला हुए केविन पीटरसन, इस खिलाड़ी पर निकाली भड़ास

KEVIN PITERSON ECB

2019 में वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम वनडे विश्व कप 2023 की सबसे फिसड्डी टीम बन गई है। 6 में 5 मैच जीतने वाली टीम प्वॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर बनी हुई है। अभी इंग्लैंड को 3 मैच खेलने हैं लेकिन टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है। गत चैंपियन की ऐसी हालत पर पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने रिएक्ट किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने पर मंडरा रहा संकट

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। भारत ने हाल ही में इस टीम को 100 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी।

इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के बल्लेबाज और गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। इंग्लैंड के इस हाल ने उसके 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भी क्वालीफाई करने पर संशय खड़े कर दिए हैं।

दरअसल, आईसीसी के नियमों के अनुसार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में विश्व कप 2023 में टॉप 7 में रहने वाली टीमें सीधे तौर पर क्वालीफाई करने में कामयाब होंगी। वहीं, जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम फिलहाल 10वें नंबर पर है। इंग्लैंड को हर हाल में अपने अगले तीनों मैच जीतने होंगे।

पीटरसन ने इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की खराब हालत पर केविन पीटरसन का एक बयान सामने आया है। पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर का मानना है कि डेविड मलान को टीम में शामिल करना गलत फैसला था। वहीं, कप्तान बटलर को टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए था।

केविन पीटरसन ने कहा कि,

“जब मुझसे पूछा गया कि मैं इंग्लैंड की टीम से किसे बाहर करूंगा तो मैंने कहा था कि ब्रुक को टीम में होना चाहिए था, मैंने कहा था डेविड मलान को बाहर रखना था। मैं आज भी अपने इस कथन पर खड़ा हूं। बटलर को टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए। डेविड मलान को नहीं खेलना चाहिए और ब्रूक को हर मैच में होना चाहिए।”

ALSO READ: ODI World Cup 2023: पाकिस्तान और अफगानिस्तान अभी भी बना सकते हैं सेमीफाइनल में जगह, देखें सभी 10 टीमों के क्या बन रहे समीकरण

“सब कुछ खत्म हो रहा, हमारी टीम इसी लायक है” भारत के खिलाफ मिली हार के बाद भड़के कप्तान जोस बटलर, अपने ही खिलाड़ियों को लगाई फटकार

JOS BUTTLER ICC WORLD CUP 2023

डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड की एक और शर्मनाक हार. भारत से मिली 100 रनों की हार के बाद इंग्लैंड विश्व कप से बाहर हो गया है. इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बहुत निराश है. मैच के बाद जब वह पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते आए तो उन्होंने कुछ सीनियर खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा उतारा. आइए पढ़ते हैं इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने हार के बाद क्या कहा.

हमने फिर पुरानी कहानी दोहराई

बटलर ने कहा कि भारत को कम स्कोर पर रोकने के बावजूद आसानी से घुटने टेकने से वे निराश हैं. बटलर ने हार के बाद कहा,

‘ब्रेक के समय 230 रन का पीछा करते हुए हमारे पास अच्छा मौका था लेकिन फिर पुरानी कहानी दोहराई गई. बेहद निराशजनक.’

बटलर ने ओस को लेकर कहा,

‘मैं ओस को लेकर सुनिश्चित नहीं था, मेरे अंदर से आवाज आ रही थी कि हमें लक्ष्य का पीछा करना चाहिए. यह उतना ही अच्छा है जितना हम पूरे टूर्नामेंट में गेंद के साथ रहे हैं.’

बल्लेबाजों ने किया निराश~जोस बटलर

इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने आगे कहा कि,

‘गेंदबाजों ने उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया. पावरप्ले में गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की, कुछ मूवमेंट भी मिला. हमने अच्छा दबाव बनाया, हमने अच्छी गेंदबाजी की, विकेट लिये. अगर आप कहते कि हम 230 रन का पीछा कर रहे हैं तो हमें इससे खुशी होती. निजी तौर पर, मैं कुछ दबाव झेलना चाहता था, उस दौर से गुजरना चाहता था और फिर एक साझेदारी बनाना चाहता था और भारत के पास मौजूद गति को खत्म करना चाहता था.’

जैसे सब कुछ बदल रहा हो

जोस बटलर ने आगे कहा कि,

‘टीम की फील्डिंग अच्छी थी, लेकिन जिस तरह से बल्लेबाजी हुई, उससे सपोर्ट नहीं मिल पाया. ऐसा लगा जैसे आज वह दिन था जब सब कुछ बदल रहा था, लेकिन जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उसका समर्थन नहीं किया. (चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्वालीफिकेशन पर) हम इससे अवगत हैं, हमारे पास अभी भी खेलने के लिए बहुत कुछ है.’

ALSO READ: “ऐसी टीम को आदर्श टीम नही कह सकते….” इंग्लैंड पर जीत के बाद भी अपने इन 3 खिलाड़ियों पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा

‘ये हैं विश्व विजेता?’ भारत ने इंग्लैंड को 129 रनों पर किया आलआउट तो भारतीय फैंस ने लिए अंग्रेजो के मजे, मीम्स देख नही रुकेगी हंसी

IND vs ENG TR

भारत ने विश्व कप में लगातार 6 मुक़ाबले अपने नाम कर लिए हैं. लखनऊ में खेला गया आज का मैच पूरी तरह भारतीय खिलाडियों के नाम रहा. पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने लखनऊ के मुश्किल पिच पर 229 रन का स्कोर लगाया. इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 129 रन पर आलआउट कर दिया. शामी ने चार तो बुमराह ने तीन विकेट झटके. इस हार के बाद फैंस ने इंग्लैंड की पूरी टीम का खूब मजा लिया.

भारतीय दर्शकों ने लिया डिफेंडिग चैंपियन का मजा

इंग्लैंड के बल्लेबाजी में बहुत गहराई है. यह वाक्य हम लोग लंबे समय से सुन रहे थे, लेकिन गहराई का क्या अर्थ की पूरी टीम 129 रन पर आलआउट हो जाए.

आज क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जमकर आलोचना की. इंग्लैंड के तरफ से सबसे अधिक रन लियम लिविंगस्टोन ने 27 रन बनाए.

इस ख़राब बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर खूब मीम बने. यहां हम कुछ मीम्स शेयर कर रहे हैं जो हमे बहुत मजेदार लगे.

यहां देखें मीम्स

https://twitter.com/ItsNey78/status/1718630256545001727?t=qsmW6MyZLDulgeYjJusRtg&s=19

https://twitter.com/agonyofsameer/status/1718657315270984065?t=eReyzxq_l2ZztKMR4edKwQ&s=19

https://twitter.com/imAshMolly/status/1718657668334973032?t=lVC9uWzXvHFOTyhcX7QBMg&s=19

ऐसा रहा मैच

आज आईसीसी ने एक बार फिर से लखनऊ में काली मिट्टी की पिच बनाई थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 229 रन पर ऑल आउट हो गई.

इंग्लैंड के तरफ से डेविड विली ने तीन विकेट प्राप्त किए और मैच के इंटरवल में कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड मैच में आगे है. लेकिन जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करने आई तो भारत के तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड के बदले बड़ी ऑर्डर की कमर तोड़ दी.

रहा सहा कसर रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने पूरा किया. इस तरीके से भारत ने यह मैच 100 रन से जीत लिया और इस जीत के साथ भारत 12 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच चुकी है.

ALSO READ: IND vs ENG, STATS: भारत की जीत के साथ ही मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो विराट कोहली के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, कप्तान रोहित शर्मा ने इन 4 खिलाड़ियों को दिखाया प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता

IND VS ENG TOSS

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज वनडे विश्व कप 2023 का 29वां लीग मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। कुछ ही देर में इस महामुकाबले की शुरुआत होगी जिसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर कई अन्य वीआईपी शामिल होंगे। आंकड़ों की यदि बात करें तो भारतीय टीम का पलडा भारी नज़र आ रहा है।

टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के तहत खेले 5 मुकाबलों में सभी मैच जीते हैं। वहीं, इंग्लैंड प्वॉइंट्स टेबल में निचले क्रम पर बनी हुई है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

इंग्लैंड ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का टॉस हो चुका है, जिसे इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने जीत लिया है। विस्फोटक बल्लेबाज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करेंगे और सम्मानजनक स्कोर बोर्ड पर टांगने में कामयाब होंगे।  इस मैदान पर भारत अपना दूसरा वनडे मैच खेलेगा। इससे पहले खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली थी।

बात करें इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की तो हार्दिक पांड्या एक बार फिर उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में कप्तान ने सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर बल्लेबाजी का मौका दिया है। वह नंबर 6 पर उतरेंगे।

वहीं, तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी उपलब्ध रहेंगे। पिछले मैच में शमी विरोधी टीम के लिए काल साबित हुए थे। उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था।

IND vs ENG मैच के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ALSO READ: IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम, जानिए कितने प्रतिशत बारिश की है सम्भावना

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला कल, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री देख सकते हैं लाइव

ind vs eng wc 23

लगातार पांच मैच जीतने के बाद भारत कल यानी 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से खेलने वाली है. इंग्लैंड इस विश्व कप में अपने कद के अनुसार नहीं खेल सका है. इंग्लैंड ने अब तक टूर्नामेंट में 5 मैच खेला है जिसमें से चार में उनको हार मिली है. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए इस लेख में आपको बताते हैं कि मैच आप कब और कहां देख सकेंगे.

कब और कहां देख सकेंगे मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला कल दोपहर 2 बजे से लखनऊ में खेला जाएगा. इंग्लैंड यह मैच अपने आत्म सम्मान के लिए हर हाल में जीतना चाहेगा. इसलिए निश्चित ही यह मैच रोमांचक होने वाला है. आप इस मैच को स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकता हैं.

यदि आपके पास टीवी सेट नही है या फिर आप कहीं ट्रेवल कर रहे हों, तो भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट विश्व कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

कैसी होगी लखनऊ की पिच

पहले लखनऊ की पिच पूरी तरीके से गेंदबाजों को मदद करती थी. लेकिन धीरे-धीरे यह पिच बेहतर हुई है. हालांकि फिर भी बीच में स्पिनरों को पर्याप्त मदद मिल सकती है.

अगर विनिंग टोटल की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को लगभग 300 का स्कोर बनाना पड़ेगा. बीच में गेंद रूक कर भी आएगी और स्पिनरों को भी मदद मिलेगी.

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, हैरी ब्रूक, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से, सैम कुरेन

ALSO READ: आख़िरकार मिल ही गया भारत को हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में ठोके 311 रन झटके 7 विकेट

आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का गुस्सा, इन्हें माना शर्मनाक प्रदर्शन का जिम्मेदार

JOS BUTTLER ICC WORLD CUP 2023

टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड सबसे मजबूत टीम मानी जा रही थी. इंग्लैंड ने लगातार वनडे विश्व कप और t20 विश्व कप अपने नाम किया था. इंग्लैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की भी खूब तारीफ हो रही थी, लेकिन विश्व कप 2023 में आने के बाद इंग्लैंड एक साधारण टीम साबित हुई है. आज खेले गए मैच में श्रीलंका के सामने इंग्लैंड 8 विकेट से हार गया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 156 रन पर आलआउट हो गया था. विश्व कप में इंग्लैंड की चौथी हार है. हार से निराश जोस बटलर मैच के बाद क्या कह रहे हैं, आइए पढ़ते हैं.

विश्व कप से बाहर होने के बाद क्या बोले इंग्लैंड के कप्तान

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि,

‘यह अविश्वसनीय रूप से कठिन है. एक कप्तान के रूप में आप इसे बहुत महसूस करते हैं. अपने आप से और अपने खिलाड़ियों से निराश हैं कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है. हम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रह गये हैं. कमरे में बहुत सारे अनुभवी क्रिकेटर मौजूद हैं. आप रातोरात एक बुरी टीम नहीं बन जाते. यही हताशा है. हम अब तक अपने सर्वश्रेष्ठ से पीछे रहे हैं और इसका कोई विशेष कारण नहीं है.’

हम अपने बनाए मानक पर खरे नही उतर रहे हैं~ जोस बटलर

आगे बोलते हुए जोस बटलर ने कहा कि,

‘मैं इस पर उंगली नहीं रख सकता. चयन एक ऐसी चीज़ है जिसके अनुरूप आप रहना चाहते हैं. चयन हमारी समस्या नहीं रही है. हम अपने मानकों से पीछे हैं. बहुत सारे आउट हुए-रूट का रन आउट – आप हमारी ओर से इस तरह की गलतियाँ नहीं देखते हैं. साझेदारी नहीं बना रहे हैं. बल्ले और गेंद दोनों से बुनियादी चीजें अच्छा नहीं कर पाना. सबसे बड़ी चीज़ है व्यक्तिगत गौरव. जो मानक हम अपने लिए तय करते हैं. बाकी मैचों में हम अच्छी क्रिकेट खेलकर वापसी करना चाहते हैं. जो भी हो, होगा.’

ALSO READ: “इस टीम ने पाकिस्तान की नाक कटा दी” पाक की शर्मनाक हार पर भड़के शाहिद अफरीदी, अपने दामाद तक को नहीं बख्सा

गत चैम्पियन इंग्लैंड आईसीसी विश्व कप 2023 से हुआ बाहर, श्रीलंका ने 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, लगातार चौथे मैच में हारे अंग्रेज

ENG vs SL ICC WORLD CUP 2023

आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मुक़ाबला खेला गया. दोनों टीम हर हाल में यह मैच जीतना चाह रही थी. टाॅस इंग्लैंड ने जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलने उतरी इंग्लैंड के सारे बल्लेबाज 33.2 ओवर में 156 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोए हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.

बेन स्टोक्स ने बचाई लाज, इंग्लैंड 156 रन पर आलआउट

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड की शुरुआत ठीक-ठाक रही. बेयरस्टो 31 तो मलान 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रूट 3 तो कप्तान जोस बटलर सिर्फ 8 रन बना सके. इंग्लैंड के तरफ से सबसे अधिक रन बेन स्टोक्स ने बनाए.

बेन स्टोक्स ने 73 गेंदो में 6 चौके की मदद से 43 रन बनाए. स्टोक्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज बेहतर स्कोर नही कर पाया. इस तरह से इंग्लैंड की पूरी टीम 156 रन पर आलआउट हो गई.

मैथ्यूज ने की शानदार वापसी

बहुत से लोग पूर्व श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को भूल गए होंगे, लेकिन आज मैथ्यूज ने शानदार वापसी की. उन्होंने आज के मैच में 5 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 14 रन खर्चे और दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. वही लाहिरु कुमारा ने 3 विकेट तो राजिथा ने 2 विकेट प्राप्त किए.

श्रीलंका 8 विकेट से जीता

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने श्रीलंकाई टीम की शुरुआत साधारण रही. सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा 4 रन बनाकर तो विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. श्रीलंका के पहले दो विकेट 23 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद सदीरा समरविक्रमा और पथुम निसांका के बीच मैच जिताऊ साझेदारी हुई.

निसांका ने 77 तो सदीरा समरविक्रमा ने 65 रन बनाए. इस तरह से श्रीलंका ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया. इस जीत से श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अभी भी उम्मीद को जिंदा रखा है. श्रीलंका की विश्व कप में यह दूसरी जीत है.

ALSO READ: “गेंदबाजों की मदद करने गये शादाब और रिजवान खा चुके हैं बाबर आजम से डांट” उमर गुल ने कहा कप्तान के अहंकार की वजह से हार रहा पाकिस्तान

ENG vs SA: “हमें खूब पीटा गया” साउथ अफ्रीका से मिली 229 रनों की हार के बाद भड़क उठे कप्तान जोस बटलर, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

JOS BUTTLER ICC WORLD CUP 2023

पिछले बार की चैंपियन इंग्लैंड इस बार लगातार दो मैच हार चुकी है. पहले इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हराया और आज के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को वनडे क्रिकेट की इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी मात दी है. इंग्लैंड को इस मैच में 229 रनों से हार मिली. दिलचस्प है कि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन एक तेज गेंदबाज ने बनाया. हार के बाद निराश जोस बटलर ने किसके सिर हार का ठीकरा फोड़ा, आइए पढ़ते हैं.

जोस बटलर ने हार के बाद कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि,

‘अविश्वसनीय रूप से निराशाजनक. हमें खूब पीटा गया. हम यहां अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने आए हैं. पहली पारी में बहुत सी चीजें योजना के मुताबिक नहीं रहीं. रीस को चोट लगी. लड़कों ने कड़ा संघर्ष किया. हम 340-350 तक ही सीमित रह सकते थे, अच्छा लक्ष्य हासिल कर सकते थे.’

यहां से हर मैच जीतने की जरूरत~ जोस बटलर

आगे बोलते हुए कप्तान बटलर ने कहा कि,

‘गर्मी के तहत अविश्वसनीय रूप से कठिन. अगर हमें अच्छी शुरुआत मिलती तो लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था. आर्द्रता चुनौतियों में से एक थी. कठिन था. हमें बहुत अच्छी शुरुआत करने की जरूरत थी. लेग साइड पर कुछ आउट होने से मदद नहीं मिली. हमारे लिए गलती की कोई गुंजाइश नहीं छोड़त. यहां से हर मैच जीतने की जरूरत है.’

प्वाइंट टेबल पर 9 वें स्थान पर पहुंची इंग्लैंड

इंग्लैंड ने अब तक वर्ल्ड कप में 4 मैच खेला है. इन चार मैचों में इंग्लैंड को तीन में हार और एक में जीत मिली है. किसने सोचा था कि विश्व चैंपियन इंग्लैंड चार मैच बाद भी प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर रहेगा. आपसे बता दें कि पहले स्थान पर भारत, दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड और तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है.

ALSO READ: ‘हम न्यूजीलैंड से कभी जीते नहीं हैं..’शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को दिलाई याद तो हिटमैन के जवाब ने जीता दिल

दक्षिण अफ्रीका से मिली 229 रनों की हार से खत्म हुआ इंग्लैंड का विश्व कप सफर, सिर्फ 1 मैच और हारते ही लौटना होगा स्वदेश

ENG vs SA WC 23

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई. विश्व विजेता इंग्लैंड के सामने दक्षिण अफ्रीका. दोनो टीमें अपना अंतिम मैच एक साधारण टीम से हार कर आ रही थी. खैर मैच शुरू हुआ और अंग्रेजों ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करनी चुनी. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने वानखेड़े स्टेडियम पर चौके छक्को की बरसात कर डाली. तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक तो एक ने शतक जड़ा.

कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 399 रन बनाया. जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 170 रन पर आलआउट हो गई. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच बाउंस बैक करते हुए 229 रन से जीत लिया.

क्लासेन ने ली इंग्लैंड के गेंदबाजों की खबर, दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 399 रन

दक्षिण अफ्रीका अपना अंतिम मैच नीदरलैंड के हाथों हार कर आई थी. टीम पर दबाव बहुत था और ऊपर से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी काॅक सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सबको लगा अफ्रीकी बैटिंग लाइन-अप फिर से बिखरेगी. लेकिन रीज़ा हेंड्रिक्स के 85 और वैन डेर डुसेन के 60 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका मैच में वापस आई.

कप्तान मार्करम ने 42 रन बनाए लेकिन उनके साथ खेल रहे हेनरिक क्लासेन ने लजीज शतक जड़ डाला. क्लासेन ने

67 गेंदो में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 109 बनाए.

अगर सिर्फ क्लासेन बेहतर खेलते तो दक्षिण अफ्रीका 300 के पार जाती, लेकिन तेज गेंदबाज के रूप मे खेलने आए मार्को जानसन ने 42 गेंद में 75 रन जड़ डाले जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 399 रन बनाए.

विश्व विजेता इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार, पूरी टीम 170 रनों पर आलआउट

400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 18 रन पर अपना पहला विकेट खोई. लुंगी एनगिडी ने बेयरस्टो को 10 रन पर कैच आउट करा दिया. इसके बाद तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गई. जो रूट 2, बेन स्टोक्स 5, डेविड मलान 6 तो डबल फिगर में भी नही पहुंच पाए. वही हैरी ब्रुक 17,

जोस बटलर 15, डेविड विली 12 और आदिल राशिद 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड के तरफ से सबसे अधिक रन मार्क वुड (43 रन) बनाए.

दक्षिण अफ्रीका के तरफ से जेराल्ड कोएत्ज़ी ने और लुंगी एनगिडी और मार्को जानसन ने 2-2 विकेट चटकाए. इस तरह से इंग्लैंड 170 रन पर आलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका यह मैच 229 रनों से जीत गया.

ALSO READ: ‘हम न्यूजीलैंड से कभी जीते नहीं हैं..’शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को दिलाई याद तो हिटमैन के जवाब ने जीता दिल