Placeholder canvas

ENG vs SA: “हमें खूब पीटा गया” साउथ अफ्रीका से मिली 229 रनों की हार के बाद भड़क उठे कप्तान जोस बटलर, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

पिछले बार की चैंपियन इंग्लैंड इस बार लगातार दो मैच हार चुकी है. पहले इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हराया और आज के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को वनडे क्रिकेट की इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी मात दी है. इंग्लैंड को इस मैच में 229 रनों से हार मिली. दिलचस्प है कि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन एक तेज गेंदबाज ने बनाया. हार के बाद निराश जोस बटलर ने किसके सिर हार का ठीकरा फोड़ा, आइए पढ़ते हैं.

जोस बटलर ने हार के बाद कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि,

‘अविश्वसनीय रूप से निराशाजनक. हमें खूब पीटा गया. हम यहां अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने आए हैं. पहली पारी में बहुत सी चीजें योजना के मुताबिक नहीं रहीं. रीस को चोट लगी. लड़कों ने कड़ा संघर्ष किया. हम 340-350 तक ही सीमित रह सकते थे, अच्छा लक्ष्य हासिल कर सकते थे.’

यहां से हर मैच जीतने की जरूरत~ जोस बटलर

आगे बोलते हुए कप्तान बटलर ने कहा कि,

‘गर्मी के तहत अविश्वसनीय रूप से कठिन. अगर हमें अच्छी शुरुआत मिलती तो लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था. आर्द्रता चुनौतियों में से एक थी. कठिन था. हमें बहुत अच्छी शुरुआत करने की जरूरत थी. लेग साइड पर कुछ आउट होने से मदद नहीं मिली. हमारे लिए गलती की कोई गुंजाइश नहीं छोड़त. यहां से हर मैच जीतने की जरूरत है.’

प्वाइंट टेबल पर 9 वें स्थान पर पहुंची इंग्लैंड

इंग्लैंड ने अब तक वर्ल्ड कप में 4 मैच खेला है. इन चार मैचों में इंग्लैंड को तीन में हार और एक में जीत मिली है. किसने सोचा था कि विश्व चैंपियन इंग्लैंड चार मैच बाद भी प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर रहेगा. आपसे बता दें कि पहले स्थान पर भारत, दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड और तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है.

ALSO READ: ‘हम न्यूजीलैंड से कभी जीते नहीं हैं..’शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को दिलाई याद तो हिटमैन के जवाब ने जीता दिल