Placeholder canvas

“वो नहीं था इसलिए…”, इंग्लैंड को 229 रनों से रौंदकर एडेन मार्करम ने टेंबा बवूमा को दिखाया आईना, कही चुभने वाली बात

by Nihal Mishra
AIDEN MARKRAM POST MATCH

दक्षिण अफ्रीका ने आज इंग्लैंड को वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी हार हराई है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 399 रन का टोटल लगाया था. इसके बाद में इंग्लैंड की पूरी टीम को 170 रन पर आलआउट कर दिया. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट टेबल पर नम्बर तीन के पोजिशन पर मजबूती से स्थापित हो गई है. जीत के बाद कार्यवाहक कप्तान एडेन मार्करम ने क्या कहा, नीचे पढ़िए.

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने कहा हम भाग्यशाली रहे

मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि,

‘शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन. बहुत बढ़िया प्रयास था. हम जानते हैं कि इंग्लैंड को लक्ष्य का पीछा करना पसंद है. हम पहले बल्लेबाजी करने में सहज थे. शुक्र है कि हमारे तेज गेंदबाजों को धूप में पहले गेंदबाजी नही करने को मिला.’

रीज़ा हेंड्रिक्स के बारे में क्या बोले एडेन मार्करम

रीज़ा हेंड्रिक्स को आज कप्तान टेम्बा बावुमा के स्थान पर मौका मिला था. इस मौके का फायदा उठाते हुए हेंड्रिक्स ने 85 रनों की बेहतरीन पारी खेल डाली. उनके बल्लेबाजी पर बोलते हुए एडेन मार्करम ने कहा कि,

‘रीज़ा की ओर से वास्तव में शानदार पारी. वह लंबे समय से आसपास है. इससे मदद मिली. वह हर दिन अभ्यास कर रहे हैं. आज पुरस्कार मिला.’

मिलर और क्लासेन की जोड़ी विनाशकारी~ एडेन मार्करम

मिलर और क्लासेन के बारे में बोलते हुए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि,

‘हमारे पास 6वें नंबर पर मिलर और 5वें नंबर पर क्लासेन हैं. यह एक विनाशकारी जोड़ी है. [मार्को जानसन पर] यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि उन्होंने इस तरह वैश्विक मंच पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. जानसन बहुत अच्छा समय बिता रहे हैं. उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर गर्व है. वह काफी अभ्यास कर रहे हैं. क्लासेन के साथ शानदार साझेदारी की. उस हार से हमें दुख हुआ. वापसी करने का शानदार तरीका.’

ALSO READ: ENG vs SA: “हमें खूब पीटा गया” साउथ अफ्रीका से मिली 229 रनों की हार के बाद भड़क उठे कप्तान जोस बटलर, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00