Placeholder canvas

‘हम न्यूजीलैंड से कभी जीते नहीं हैं..’शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को दिलाई याद तो हिटमैन के जवाब ने जीता दिल

साल 2003 के विश्व कप में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था. इस विश्व कप के बाद भारत ने चार विश्व कप खेल लिए हैं, लेकिन अब तक भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नही मिली है. न्यूजीलैंड इस बार भी शानदार फाॅर्म में लग रही है. उन्होंने अब तक खेले चारों मुक़ाबले जीत लिए हैं. कप्तान रोहित ने भी माना कि न्यूजीलैंड को हराना एक बड़ा चैलेंज होगा. शुभमन गिल से बात करते हुए उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच पर बात की.

बांग्लादेश के खिलाफ आउट होने पर निराश थे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ 48 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. हसन महमूद ने एक शाॅट बाॅल फेंकी और रोहित ने पुल करने का प्रयास किया. पुल करते हुए रोहित ने गेंद को नीचे रखा जिससे वह कैच आउट हो गए. इस पर शुभमन गिल ने रोहित से पूछा,

‘आप जब आउट हुए तो आपको गुस्सा आया, आपने ऊपर क्यों नहीं मारा शॉट. तब रोहित ने कहा, ‘हां वो मैंने गलत कर दिया था, मुझे ऊपर ही शॉट लगाना चाहिए था.’

न्यूजीलैंड को हराना नही होगा आसान

शुभमन गिल आगे बोले- मुझसे किसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा कि हम 2003 के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाए हैं. फिर रोहित ने कहा,

‘हां, ये सच है लेकिन हम फिलहाल अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और अपनी तरफ से हम इतना ही कर सकते हैं.’

फिर गिल ने पूछा,

‘तो, क्या हम निश्चित रूप से रविवार को ये सिलसिला खत्म कर देंगे?’

रोहित शर्मा बोले,

‘देखिए हम उस तरह का क्रिकेट नहीं खेलते जहां हम किसी चीज की गारंटी देते हैं. जब हम मैदान पर पहुंचेंगे तो हमें वही करना होगा जो हम एक टीम के रूप में कर रहे हैं. हम बहुत आगे की नहीं सोच सकते. हां, हमें अतीत में परिणाम नहीं मिले थे.’

2019 के सेमीफाइनल में हारा था भारत

साल 2019 का विश्व कप इंग्लैंड में हुआ था. यहां भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने थे. बारिश से प्रभावित यह मैच दो दिनों में खेला गया था.

न्यूजीलैंड ने भारत को इस मैच में 18 रन से हराकर विश्व कप से बाहर कर दिया था. भारत के जहन में आज भी वह हार ताजा है.

ALSO READ: IND vs NZ: हार्दिक पंड्या के चोटिल होने की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ बदला भारतीय टीम का उप कप्तान, ये खिलाड़ी बना नया उप कप्तान