Placeholder canvas

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला कल, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री देख सकते हैं लाइव

लगातार पांच मैच जीतने के बाद भारत कल यानी 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से खेलने वाली है. इंग्लैंड इस विश्व कप में अपने कद के अनुसार नहीं खेल सका है. इंग्लैंड ने अब तक टूर्नामेंट में 5 मैच खेला है जिसमें से चार में उनको हार मिली है. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए इस लेख में आपको बताते हैं कि मैच आप कब और कहां देख सकेंगे.

कब और कहां देख सकेंगे मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला कल दोपहर 2 बजे से लखनऊ में खेला जाएगा. इंग्लैंड यह मैच अपने आत्म सम्मान के लिए हर हाल में जीतना चाहेगा. इसलिए निश्चित ही यह मैच रोमांचक होने वाला है. आप इस मैच को स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकता हैं.

यदि आपके पास टीवी सेट नही है या फिर आप कहीं ट्रेवल कर रहे हों, तो भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट विश्व कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

कैसी होगी लखनऊ की पिच

पहले लखनऊ की पिच पूरी तरीके से गेंदबाजों को मदद करती थी. लेकिन धीरे-धीरे यह पिच बेहतर हुई है. हालांकि फिर भी बीच में स्पिनरों को पर्याप्त मदद मिल सकती है.

अगर विनिंग टोटल की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को लगभग 300 का स्कोर बनाना पड़ेगा. बीच में गेंद रूक कर भी आएगी और स्पिनरों को भी मदद मिलेगी.

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, हैरी ब्रूक, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से, सैम कुरेन

ALSO READ: आख़िरकार मिल ही गया भारत को हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में ठोके 311 रन झटके 7 विकेट