Placeholder canvas

आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का गुस्सा, इन्हें माना शर्मनाक प्रदर्शन का जिम्मेदार

टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड सबसे मजबूत टीम मानी जा रही थी. इंग्लैंड ने लगातार वनडे विश्व कप और t20 विश्व कप अपने नाम किया था. इंग्लैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की भी खूब तारीफ हो रही थी, लेकिन विश्व कप 2023 में आने के बाद इंग्लैंड एक साधारण टीम साबित हुई है. आज खेले गए मैच में श्रीलंका के सामने इंग्लैंड 8 विकेट से हार गया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 156 रन पर आलआउट हो गया था. विश्व कप में इंग्लैंड की चौथी हार है. हार से निराश जोस बटलर मैच के बाद क्या कह रहे हैं, आइए पढ़ते हैं.

विश्व कप से बाहर होने के बाद क्या बोले इंग्लैंड के कप्तान

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि,

‘यह अविश्वसनीय रूप से कठिन है. एक कप्तान के रूप में आप इसे बहुत महसूस करते हैं. अपने आप से और अपने खिलाड़ियों से निराश हैं कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है. हम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रह गये हैं. कमरे में बहुत सारे अनुभवी क्रिकेटर मौजूद हैं. आप रातोरात एक बुरी टीम नहीं बन जाते. यही हताशा है. हम अब तक अपने सर्वश्रेष्ठ से पीछे रहे हैं और इसका कोई विशेष कारण नहीं है.’

हम अपने बनाए मानक पर खरे नही उतर रहे हैं~ जोस बटलर

आगे बोलते हुए जोस बटलर ने कहा कि,

‘मैं इस पर उंगली नहीं रख सकता. चयन एक ऐसी चीज़ है जिसके अनुरूप आप रहना चाहते हैं. चयन हमारी समस्या नहीं रही है. हम अपने मानकों से पीछे हैं. बहुत सारे आउट हुए-रूट का रन आउट – आप हमारी ओर से इस तरह की गलतियाँ नहीं देखते हैं. साझेदारी नहीं बना रहे हैं. बल्ले और गेंद दोनों से बुनियादी चीजें अच्छा नहीं कर पाना. सबसे बड़ी चीज़ है व्यक्तिगत गौरव. जो मानक हम अपने लिए तय करते हैं. बाकी मैचों में हम अच्छी क्रिकेट खेलकर वापसी करना चाहते हैं. जो भी हो, होगा.’

ALSO READ: “इस टीम ने पाकिस्तान की नाक कटा दी” पाक की शर्मनाक हार पर भड़के शाहिद अफरीदी, अपने दामाद तक को नहीं बख्सा