Placeholder canvas

“मैं बड़ा खुशकिस्मत हूं कि…”, इंग्लैंड को मात देकर कुसल मेंडिस ने तोड़ी चुप्पी, बताया किस खिलाड़ी के बूते वर्ल्ड चैंपियंस का तोड़ा घमंड

विश्व कप में श्रीलंका की लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. आज श्रीलंका के सामने इंग्लैंड की मजबूत टीम थी. टाॅस गंवाने के बाद श्रीलंका ने पहले इंग्लैंड को सिर्फ 156 रन पर रोका और फिर 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. श्रीलंका के लगातार दूसरी जीत पर कुसल मेंडिस बहुत प्रसन्न हैं. मैच के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने क्या कहा, आइए आपको बताते हैं.

श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि,

‘नेट रनरेट का ऊपर जाना टीम के लिए अच्छा है. हमने आज बहुत अच्छी गेंदबाजी की. आज सभी ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. अभी 4 गेम बाकी हैं. अगर हम लगातार 3 गेम जीतते हैं, तो हम सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. पिछले मैच में भी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. उम्मीद है कि हम अगले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

श्रीलंका ने अब तक टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं, जिसमें उनको दो में जीत और तीन में हार मिली है.

मैथ्यूज की तारीफ में क्या बोले मेंडिस

लाहिरु कुमारा की तारीफ करते हुए कुसल मेंडिस ने कहा कि,

‘कुमारा ने आज अच्छा प्रदर्शन किया. वह श्रीलंका के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. 140-145 स्पीड से गेंदबाजी की. बहुत खुश हूं कि वह आज मजबूत होकर वापस आए.’

आज लंबे समय बाद एंजेलो मैथ्यूज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. मैथ्यूज ने पांच ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 14 रन दिए और 2 विकेट भी चटकाए.

उनकी तारीफ करते हुए मेंडिस ने कहा कि,

‘मैथ्यूज ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. वह बहुत सारी चीज़ें पेश करता है. बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. दबाव की स्थिति में भी खेल सकते हैं. मैं उसके साथ खेलकर बहुत भाग्यशाली हूं. आज क्षेत्ररक्षण उत्कृष्ट था. अगले 4 मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं.’

ALSO READ: “इस टीम ने पाकिस्तान की नाक कटा दी” पाक की शर्मनाक हार पर भड़के शाहिद अफरीदी, अपने दामाद तक को नहीं बख्सा