Placeholder canvas

IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, कप्तान रोहित शर्मा ने इन 4 खिलाड़ियों को दिखाया प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज वनडे विश्व कप 2023 का 29वां लीग मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। कुछ ही देर में इस महामुकाबले की शुरुआत होगी जिसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर कई अन्य वीआईपी शामिल होंगे। आंकड़ों की यदि बात करें तो भारतीय टीम का पलडा भारी नज़र आ रहा है।

टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के तहत खेले 5 मुकाबलों में सभी मैच जीते हैं। वहीं, इंग्लैंड प्वॉइंट्स टेबल में निचले क्रम पर बनी हुई है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

इंग्लैंड ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का टॉस हो चुका है, जिसे इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने जीत लिया है। विस्फोटक बल्लेबाज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करेंगे और सम्मानजनक स्कोर बोर्ड पर टांगने में कामयाब होंगे।  इस मैदान पर भारत अपना दूसरा वनडे मैच खेलेगा। इससे पहले खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली थी।

बात करें इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की तो हार्दिक पांड्या एक बार फिर उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में कप्तान ने सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर बल्लेबाजी का मौका दिया है। वह नंबर 6 पर उतरेंगे।

वहीं, तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी उपलब्ध रहेंगे। पिछले मैच में शमी विरोधी टीम के लिए काल साबित हुए थे। उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था।

IND vs ENG मैच के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ALSO READ: IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम, जानिए कितने प्रतिशत बारिश की है सम्भावना