Placeholder canvas

IND vs ENG, STATS: भारत की जीत के साथ ही मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो विराट कोहली के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आज लखनऊ में भारत और इंग्लैंड के बीच मुक़ाबला खेला गया. इंग्लैंड टाॅस जीती और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने रोहित के शानदार 87 रनों की मदद से 229 रन स्कोरबोर्ड पर लगाया. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 129 रन पर आलआउट हो गई. इस मैच में 10 बड़े रिकाॅर्ड बने जिसे हम इस लेख में बताने वाले हैं.

रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्डस की झड़ी

1. रोहित शर्मा ने एक कप्तान के रूप में 100 मैच खेल लिया है.

2. विश्व कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक छक्का लगा दिया है. उन्होंने आज के मैच में 3 छक्का लगाया और डेविड वार्नर को पीछे किया, नीचे सूची है.

20 रोहित शर्मा

19 डेविड वॉर्नर

16 हेनरिक क्लासेन

15 क्विंटन डि कॉक

14 कुसल मेंडिस

3. रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे अधिक रनों के मामले में पांचवा स्थान प्राप्त कर लिया है. नीचे पूरी सूची दी गई है.

34357 सचिन तेंदुलकर

26121* विराट कोहली

24064 राहुल द्रविड़

18433 सौरव गांगुली

18040* रोहित शर्मा

4. साल 2023 के साल में भारत के तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1334 शुभमन गिल

1062 पाथुम निसंका

1056 रोहित शर्मा

974 डेरल मिचेल

966 विराट कोहली

5. विश्व कप में रोहित शर्मा ने दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच जीता. उन्होेंने आज 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकाॅर्ड

6. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. दिलचस्प है सचिन तेंदुलकर भी इतने ही बार शून्य पर आउट हुए थे.

7. रोहित शर्मा ने अकेले पहले 10 ओवर में कई टीमों से अधिक छक्का लगा चुके हैं.

48 भारत

44 ऑस्ट्रेलिया

37 रोहित शर्मा

27 यूएई

8. रोहित शर्मा ने विश्व कप में तीसरा अर्धशतक जड़कर बनाया नया रिकार्ड

21 सचिन तेंदुलकर (44 पारी)

12 रोहित शर्मा (23)

12 वी कोहली (32)

12 शाकिब अल हसन (34)

12 के संगकारा (35)

9. विश्व कप 2023 में भारत एकलौती टीम है जो अभी तक आलआउट नही हुई है.

10. विश्व कप 2023 में भारत ने स्कोर बचाते हुए पहली बार मैच जीता.

ALSO READ: विश्व कप के बीच बीसीसीआई ने लिया चौंकाने वाला फैसला, जम्मू कश्मीर के इस खिलाड़ी पर लगाया 2 साल का बैन!