Placeholder canvas

सेमीफाइनल में पहुंचते ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बदले सुर, भारत और भारतीय खिलाड़ियों को दी खुली चुनौती

केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के बहुत करीब है. प्वाइंट टेबल पर पहला स्थान हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड को आज श्रीलंका को हर हाल मे हारना था. न्यूजीलैंड ने वही किया. न्यूजीलैंड के सामने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 171 रन पर आलआउट हो गई. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया. जीत के बाद विलियमसन क्या बोले, आइए पढ़ते हैं.

टीम के प्रदर्शन से खुश हैं केन विलियमसन

मैच के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा,

‘बहुत ही अच्छा प्रदर्शन. शुरुआती विकेट और बीच के ओवर में स्पिन चैलेंज था. पिच बाद में बहुत धीमी हो गई थी. खिलाड़ियों ने चेज में अच्छा जज्बा दिखाया, इसलिए ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन. हमने सोचा था कि बारिश आएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ऐसे चीज़े पढ़ना मुश्किल है. हम परेरा जैसे खिलाड़ियों को विकेट लेने से खुश रहे क्योंकि ये आपसे गेम दूर ले जा सकते हैं. गेम में पांचवां और छठा स्पिनर लाना हमेशा अच्छा. ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन. टूर्नामेंट में कुछ टीमें एक जैसे प्वाइंट्स के साथ खत्म कर सकती हैं, ये हमारे हाथ में नहीं है. हम कुछ दिन की छुट्टी लेंगे, लेकिन नहीं पता क्या होगा.’

भारत की चुनौती को लेकर क्या बोले केन विलियमसन

कीवी कप्तान केन विलियमसन ने आगे कहा कि

‘ये चीज़ें नहीं होती हैं. सेमीफाइनल खेलना स्पेशल है लेकिन घरेलू टीम के खिलाफ चुनौतीपूर्ण होगा. हम इसके लिए उत्साहित हैं और हम खुशकिस्तम हैं कि हमें इसका मौका मिला.’

इससे पहले साल 2019 के सेमीफाइनल में भी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था. न्यूजीलैंड लगातार भारत को नाॅकआउट मैचों में हरा चुकी है.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी भारत न्यूजीलैंड से हार चुका है. लेकिन इस साल भारत का प्रदर्शन ओवर द टाॅप है और वह लीग मैचों में भी न्यूजीलैंड को हरा चूके हैं.

ALSO READ: न एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर न ही रोहित शर्मा, बल्कि इस खिलाड़ी को केन विलियमसन ने बताया अपना पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी