Placeholder canvas

न एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर न ही रोहित शर्मा, बल्कि इस खिलाड़ी को केन विलियमसन ने बताया अपना पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी

वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली अपना टाॅप फाॅर्म दिखा रहे हैं. अब तो खेले 8 मुकाबले में विराट कोहली ने 70 प्लस की शानदार औसत से का साथ 543 रन बनाया है. इस दौरान विराट ने 2 शतक और चार अर्धशतक जड़ा है. विराट कोहली ने इसी विश्व में महान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी की है. विराट अपने प्रदर्शन से लाखों दिलों पर राज करते है. विराट के फैंस लगभग हर देश में है.

इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.

विराट कोहली हैं मेरे पसंदीदा बल्लेबाज: केन विलियमसन

स्टार स्पोर्ट्स पर अक्सर खिलाडियों का इन्टरव्यू होता रहता है. इस सिलसिले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का इन्टरव्यू भी सामने आया. इस इन्टरव्यू में केन विलियमसन से एक सवाल यह पूछा गया कि,

‘फिलहाल आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन हैं. तो उन्होंने जवाब दिया कि वर्तमान में मेरे पसंदीदी बल्लेबाज विराट कोहली हैं.’

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस विश्व कप में 95 रनों की पारी खेली थी.

विराट कोहली और केन विलियमसन का रिश्ता है बहुत पुराना

विराट कोहली ने जब साल 2008 में भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप जीता था तब फाइनल में उनके विपक्षी न्यूजीलैंड की टीम थी और उनके कप्तान केन विलियमसन थे.

केन विलियमसन, विराट कोहली से अपनी दोस्ती को लेकर बोल चुके है. विलियम्सन ने इंडिया टुडे से कहा,

‘कोहली और मैं लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं और काफी अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में हमारी कुछ अपनी समान रूचि भी होती है.’

केन विलियमसन ने आगे कहा था कि

‘हमेशा खेल का एक बड़ा हिस्सा है, क्योंकि आपको दुनिया भर के लोगों से मिलना और अलग-अलग दोस्ती बनाने का अवसर मिलता है. अलग-अलग अनुभव जो आपके पास हैं या तो एक साथ हैं या एक-दूसरे के खिलाफ हैं. और अक्सर आप समान कुछ समान आधार बनाते हैं और कुछ हित साझा करते हैं.’

ALSO READ: सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा को इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को करना होगा बाहर, नहीं तो फिर दोहराया जायेगा 2019 वाला इतिहास