JOS BUTTLER ICC WORLD CUP 2023

विश्व कप 2023 में सबसे निराशाजनक प्रदर्शन डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड ने किया है. जहां 2019 में वह चैंपियन बने थे वही 2023 में वह एक-आधा मैच जीतने के लिए भी तरस रहे हैं. इंग्लैंड ने अब तक खेले 8 मुकाबलों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज किया है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की कप्तानी और बल्लेबाजी बहुत ही साधारण रही है.

क्रिकेट पंडितों का मानना है कि जोस बटलर को विश्व कप के बाद कप्‍तानी से हटा दिया जाएगा, लेकिन हालिया बयानों मे बटलर ने कहा है कि वह आगे भी टीम को लीड करना चाहेंगे.

वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम को लीड करना चाहूंगा~ जोस बटलर

जोस बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

‘हां, मैं (अगले महीने सफेद गेंद के दौरे में टीम की कप्तानी करना चाहूंगा). मुझे पता है कि रॉब भारत आ रहे हैं. हम उनके और कोच के साथ कुछ अच्छी बातचीत कर सकते हैं और सभी के साथ उस (वेस्टइंडीज) दौरे के लिए एक योजना बना सकते हैं.’

उम्मीद है जल्दी वापसी करूंगा~ जोस बटलर

आगे बोलते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस ने कहा कि,

‘आप आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं और अपने प्रदर्शन से भी बढ़िया करना चाहते हैं. तो, हां मैं निराश तो हूं इस बात के लिए कि मैंने इस बार उतना योगदान नहीं दिया, लेकिन मैं उस चीज़ पर कायम रहूंगा, जिसने मुझे लंबे समय तक काफी लाभ पहुंचाया है. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही वापसी कर लूंगा.’

कप्तानी के अलावा बल्ले से भी फ्लाॅफ रहे हैं कप्तान जोस बटलर

जोस बटलर के बल्लेबाजी की बात करे तो उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में 13 की मामूली की औसत से सिर्फ 111 रन बनाए हैं. बटलर की कप्तानी भी बहुत साधारण रही है. उनके फैसले बहादुर नही लगे. वह कुछ ज्यादा ही अटैक करने को देखने लगे. उम्मीद करते हैं हमे जल्द ही बटलर का असल रूप देखने को मिले.

ALSO READ: सेमीफाइनल में पहुंचते ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बदले सुर, भारत और भारतीय खिलाड़ियों को दी खुली चुनौती

Published on November 10, 2023 3:20 pm