BABAR AZAM SHADAB KHAN

बाबर आज़म को टीवी पर देखकर ऐसा लगता है कि यह बंदा कितना मासूम है. लेकिन असल में ऐसा है नही. बाबर आजम सख्त मिज़ाज कप्तान हैं. बाबर आजम का फरमान है गेंदबाज से बातचीत सिर्फ वही कर सकते हैं. अगर बाकि कोई भी खिलाड़ी कप्तान का फरमान नही मनेगा तो फिर उसे डांट भी लगाई जाएगी. यहां कोई हवाई किला नही बनाया जा रहा है बल्कि यह बात खूद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने कही है.

उमर गुल ने बताई बाबर आजम की सच्चाई

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने एक प्रोग्राम के दौरान एक घटना बताई. यह घटना तब की है जब उमर गुल पाकिस्तान के बॉलिंग कोच थे. उमर गुल ने बताया कि

“हर टीम में जब कप्तान को समस्या होती है तो बाकि सीनियर खिलाड़ी उनके मदद के लिए जाते हैं. लेकिन जब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाज दबाव में थे और उप-कप्तान शादाब खान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने गेंदबाज को समझाने का प्रयास किया तो बाबर आजम भड़के गए.”

उमर गुल की पूरी बात

इसे लेकर उमर गुल ने कहा,

‘मैं एक सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ था. तब मैंने देखा था कि गेंदबाज से बात करने के लिए मोहम्मद रिजवान और शादाब खान को कप्तान बाबर आजम ने डांट लगाई थी. हो सकता है कि इसी वजह से शादाब और रिजवान अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजों से बात करने से झिझक रहे हों जबकि होता यही है कि टीम का सीनियर खिलाड़ी गेंदबाज से बात करता है या कप्तान को सुझाव देता है.’

पाकिस्तान विश्व कप 2023 में लगा चुका है हार की हैट्रिक

विश्व कप के शुरुआत पाकिस्तान ने लगातार दो जीत हासिल की, लेकिन इसके बाद भारत से 7 विकेट से, ऑस्ट्रेलिया से 62 रन से और अफगानिस्तान से 8 विकेट से हारकर पाकिस्तान ने हार की हैट्रिक पूरी की है. पाकिस्तान के पास अब विश्व कप में चार मैच बचे हैं और उनको चारों में जीत हासिल करना है.

ALSO READ: World Cup 2023, Points Table: नीदरलैंड्स के खिलाफ बड़ी जीत के साथ टॉप-4 में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, अधिकारिक तौर पर बाहर हुईं ये 2 टीमें

Published on October 26, 2023 11:26 am