Placeholder canvas

“सब कुछ खत्म हो रहा, हमारी टीम इसी लायक है” भारत के खिलाफ मिली हार के बाद भड़के कप्तान जोस बटलर, अपने ही खिलाड़ियों को लगाई फटकार

डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड की एक और शर्मनाक हार. भारत से मिली 100 रनों की हार के बाद इंग्लैंड विश्व कप से बाहर हो गया है. इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बहुत निराश है. मैच के बाद जब वह पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते आए तो उन्होंने कुछ सीनियर खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा उतारा. आइए पढ़ते हैं इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने हार के बाद क्या कहा.

हमने फिर पुरानी कहानी दोहराई

बटलर ने कहा कि भारत को कम स्कोर पर रोकने के बावजूद आसानी से घुटने टेकने से वे निराश हैं. बटलर ने हार के बाद कहा,

‘ब्रेक के समय 230 रन का पीछा करते हुए हमारे पास अच्छा मौका था लेकिन फिर पुरानी कहानी दोहराई गई. बेहद निराशजनक.’

बटलर ने ओस को लेकर कहा,

‘मैं ओस को लेकर सुनिश्चित नहीं था, मेरे अंदर से आवाज आ रही थी कि हमें लक्ष्य का पीछा करना चाहिए. यह उतना ही अच्छा है जितना हम पूरे टूर्नामेंट में गेंद के साथ रहे हैं.’

बल्लेबाजों ने किया निराश~जोस बटलर

इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने आगे कहा कि,

‘गेंदबाजों ने उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया. पावरप्ले में गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की, कुछ मूवमेंट भी मिला. हमने अच्छा दबाव बनाया, हमने अच्छी गेंदबाजी की, विकेट लिये. अगर आप कहते कि हम 230 रन का पीछा कर रहे हैं तो हमें इससे खुशी होती. निजी तौर पर, मैं कुछ दबाव झेलना चाहता था, उस दौर से गुजरना चाहता था और फिर एक साझेदारी बनाना चाहता था और भारत के पास मौजूद गति को खत्म करना चाहता था.’

जैसे सब कुछ बदल रहा हो

जोस बटलर ने आगे कहा कि,

‘टीम की फील्डिंग अच्छी थी, लेकिन जिस तरह से बल्लेबाजी हुई, उससे सपोर्ट नहीं मिल पाया. ऐसा लगा जैसे आज वह दिन था जब सब कुछ बदल रहा था, लेकिन जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उसका समर्थन नहीं किया. (चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्वालीफिकेशन पर) हम इससे अवगत हैं, हमारे पास अभी भी खेलने के लिए बहुत कुछ है.’

ALSO READ: “ऐसी टीम को आदर्श टीम नही कह सकते….” इंग्लैंड पर जीत के बाद भी अपने इन 3 खिलाड़ियों पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा