Placeholder canvas

“ऐसी टीम को आदर्श टीम नही कह सकते….” इंग्लैंड पर जीत के बाद भी अपने इन 3 खिलाड़ियों पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा

विश्व कप में भारतीय टीम का जलवा बरकरार है. कल खेले गए मुक़ाबले में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. पहले खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 229 रन बना सके. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के कातिलाना गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 129 रन पर आलआउट हो गई.

जसप्रीत बुमराह ने चार तो मोहम्मद शमी ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया. बल्लेबाज के तरफ से सबसे अधिक रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए और इसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. जीत के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा ने क्या-कुछ कहा, आइए पढ़ते हैं.

हमारे पास सभी वैरिएशंस मौजूद~ भारतीय कप्तान

विश्व कप में लगातार 6 जीत के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलता हुए कहा कि,

‘यह शानदार मैच था. हमारे पास सभी वैरिएशंस थे. हमारे सभी अनुभवी खिलाड़ी सही समय पर खड़े हुए और हमें गेम दिला दिया. यह देखते हुए कि टूर्नामेंट हमारे लिए कैसा रहा, हमें यहां आकर बल्लेबाजी करनी पड़ी. हमें अतिरिक्त चुनौती मिली. इंग्लैंड ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. इस पिच पर हम अधिक से अधिक स्कोर करना चाहते थे.’

बल्लेबाजों पर भड़के रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आगे बोलते हुए भारतीय बल्लेबाजी पर बात की. उन्होंने आगे कहा कि,

‘हम बल्ले से अच्छे नहीं थे. जल्दी तीन विकेट खोना आदर्श स्थिति नहीं है. मैंने भी अपना विकेट गंवाया. ओवरऑल हम 30 रन पीछे थे, लेकिन गेंदबाजों ने इसे आसान बना दिया. यह कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसे आप रोज देखते हैं.’

भारतीय गेंदबाजी की तारीफ में क्या बोल रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि,

‘जब आप अपनी पारी शुरू करते हैं, तो आपको विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिए कुछ विकेट लेने की कोशिश करनी होती है. आप अच्छा प्रदर्शन करने और महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने के लिए हमेशा हमारे तेज गेंदबाजों पर भरोसा कर सकते हैं. उन्होंने परिस्थितियों का फायदा उठाया. हमारे पास (गेंदबाजी में) अच्छा संतुलन है, कुछ विकल्प भी हैं और अनुभव भी है. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि बल्लेबाज रन बनाएं.’

ALSO READ: REPORTS: ऋषभ पंत की वापसी डेट आई सामने, इस दिन और इस टीम के खिलाफ खेलते हुए आएंगे नज़र