VIRAT KOHLI AND SACHIN TENDULKAR

भारत और इंग्लैंड के बीच आज वनडे विश्व कप 2023 का 29वां लीग मैच खेला जा रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली आज अपने करियर का 49वां वनडे शतक लगाएंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ। किंग कोहली  शून्य पर आउट हो गए। इसने फैंस का दिल तोड़ दिया।

कौन है असली GOAT?

बता दें कि टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। किंग कोहली इस रिकॉर्ड से सिर्फ 2 शतक दूर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में वह 95 रन पर आउट हो गए थे। 5 रन से वह अपना 49वां शतक बनाने से चूक गए थे।

कयास लगाए जा रहे थे कि भारत बनाम इंग्लैंड मैच में वह अपने करियर का 49वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किंग कोहली 9 गेंदें खेलकर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। इंग्लिश गेंदबाज के आगे उनके लिए विकेट पर टिकना मुश्किल साबित हुआ।

पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान

ऐसे में गोट यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम के टाइटल को लेकर एक बार फिर बहस शुरु हो गई है। क्रिकेट जगत में इस बात को लेकर हर किसी की अपनी राय है। कोई विराट कोहली को क्रिकेट का गोट मानता है तो कोई सचिन तेंदुलकर को इसका हकदार समझता है।

इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इस मामले पर अपनी राय रखी है। उन्होंने एक शो पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि वनडे फॉर्मेट में ऑल टाइम ग्रेट कौन है- सचिन या विराट?

नासिर हुसैन ने कहा कि,

“मेरे लिए, सचिन सबसे महान बल्लेबाज थे, जिन्हें मैंने देखा और जिनके खिलाफ खेला। वनडे में रन चेज में सबसे महान बल्लेबाज विराट कोहली हैं। इसलिए, मैं बाड़ पर बैठने जा रहा हूं। पहले बल्लेबाजी करते हुए, मैं सचिन तेंदुलकर को चुनूंगा। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए, इसमें कोई शक नहीं, विराट कोहली हो चुनूंगा।”

सचिन-विराट का करियर

गौरतलब है कि विराट कोहली ने साल 2008 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 286 वनडे मैच खेले हैं। इनमें किंग कोहली ने 58.17 के औसत से 13,437 रन बनाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 48 शतक और 69 अर्धशतक दर्ज हैं।

वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले। इनमें उन्होंने 44.83 के औसत से 18,426 रन बनाए। इस फॉर्मेट में महान बल्लेबाज के नाम 49 शतक दर्ज हैं। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

ALSO READ: “सब कुछ खत्म हो रहा, हमारी टीम इसी लायक है” भारत के खिलाफ मिली हार के बाद भड़के कप्तान जोस बटलर, अपने ही खिलाड़ियों को लगाई फटकार

Published on October 30, 2023 10:57 am