Placeholder canvas

विश्व कप फाइनल के बाद फैंस दे रहे थे ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी को ‘गालियां’, अब भारतीय नारी ने दिखाया अपना रौद्र रूप

GLENN MAXWEL AND VINI RAMAN

वनडे विश्व कप 2023 का अंत ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ भले ही हो गया लेकिन इस टूर्नामेंट के किस्से अब भी बरकरार हैं। कंगारुओं के खेमे के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस विश्व कप में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीमों के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए अपनी टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई।

फाइनल में रोहित का विकेट चटकाकर मैक्सवेल ने दिया था भारत को करारा झटका

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट चटकाकर टीम इंडिया की पारी को तगड़ा झटका दिया था। हिटमैन इस मुकाबले में 47 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। पांचवीं बार इस टूर्नामेंट में रोहित फिफ्टी लगाने से चूक गए।

बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 मुकाबले खेले। इनमें उन्होंने 66.66 के शानदार औसत से 400 रन बनाए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 201 रनों पर नाबाद रहा।

ये पारी स्टार ऑलराउंडर ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी। इसके अलावा मैक्सवेल ने 6 विकेट भी अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया की जीत पर अब उनकी पत्नी विनी रमन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

मैक्सवेल की पत्नी ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की महिला विनी रमन से पिछले साल शादी रचाई थी। ऑस्ट्रेलिया की जीत पर विनी रमन को जश्न मनाते देखा गया था। इसपर भारतीय फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरु दिया, जिन्हें अब विनी ने खुद जबाव दिया है। उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई है।

ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि,

“मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि यह मुझे लिखना पड़ रहा है। लेकिन आप भारतीय होकर अपने जन्म स्थान के देश को सपोर्ट कर सकते हैं, जहां आप पले-बढ़े हो। इससे ज्यादा महत्वपूर्ण उस टीम को सपोर्ट कर सकते हैं जिसमें आपके पति और बच्चे के पिता खेलते हैं।”

पिछले साल हुई थी दोनों की शादी

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन से पिछले साल शादी की थी। दोनों ने 18 मार्च 2022 को एक लंबे अर्से तक डेट करने के बाद शादी रचाई थी।

आईपीएल के दौरान दिग्गज ने अपनी शादी की पार्टी भी दी थी। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों को मस्ती करते देखा गया था।

ALSO READ: ‘जब तक हम जीत नहीं जाते…’ ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद आया शुभमन गिल का बयान, भारतीय फैंस से किया ये वादा

ODI World Cup 2023: फाइनल में हार के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों का अवार्ड लिस्ट में दबदबा, विराट, रोहित और शमी के नाम दर्ज हुए ये अवार्ड्स

virat kohli player of tournament (1)

भारत की मेजबानी में शुरु हुआ वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ रविवार को समाप्त हो गया। बीते दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें कंगारुओं ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने छठवीं बार विश्व कप के टाइटल पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया।

किंग कोहली को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड

फाइनल मैच के बाद आईसीसी की तरफ से वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए गए। बता दें कि विराट कोहली को इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

उन्होंने 11 मुकाबलों में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 765 रन बनाए। सेमीफाइनल मैच में अपने करियर का 50वां वनडे शतक लगाने वाले किंग कोहली ने फाइनल मैच में  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रनों की पारी खेली।

शमी ने जमाया गोल्डन पर कब्जा

मालूम हो कि वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में गोल्डन बॉल पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कब्जा जमाया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 7 मुकाबले खेले। इनमें अनुभवी गेंदबाज ने 24 विकेट अपने नाम किए। शुरुआती मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था। सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाए थे। वहीं, फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें एक सफलता हासिल हुई।

फाइनल मैच में इसको मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। बल्लेबाजी के दौरान रोहित, विराट और केएल राहुल के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्म थमाया।

इसके जवाब में कंगारुओं ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 46 गेंदों के शेष रहते हुए 6 विकेट से फाइनल में आसानी से जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया की जीत की पटकथा ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच हुई पार्टनरशिप ने लिखी। दोनों ने शानदार साझेदारी निभाई। हेड की शतकीय पारी के दमपर कंगारुओं ने ये मुकाबला अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।

ट्रेविस हेड ने इस दौरान 120 गेंदों का सामना करते हुए 137 रनों की शानदार पारी खेली। इस विस्फोटक प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

वनडे विश्व कप 2023 अवॉर्ड विनर्स की सूची

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: विराट कोहली (765 रन और एक विकेट)

प्लेयस ऑफ द मैच (फाइनल): ट्रैविस हेड (137 रन)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन (गोल्डन बैट): विराट कोहली (11 मैचों में 765 रन)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक: क्विंटन डी कॉक (चार शतक)

टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोर: ग्लेन मैक्सवेल (अफगानिस्तान के खिलाफ 201*)

टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्ट्राइक रेट: ग्लेन मैक्सवेल

टूर्नामेंट में सर्वाधिक अर्द्धशतक: विराट कोहली (छह अर्द्धशतक)

टूर्नामेंट में  सर्वाधिक विकेट (गोल्डन बॉल): मोहम्मद शमी (24 विकेट)

टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े: मोहम्मद शमी (सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7/57)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के: रोहित शर्मा (31 छक्के)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक कैच: डेरिल मिचेल (11 कैच)

टूर्नामेंट में एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार: क्विंटन डी कॉक (20 शिकार)

ALSO READ: “वो दोनों बड़े मंच पर हमेशा ऐसा ही करते हैं…” 6वीं बार विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विराट-रोहित के जख्मों पर छिड़का नमक

IND vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल की इस हरकत पर फूटा रोहित शर्मा की पत्नी रितिका का गुस्सा, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन!

ROHIT WIFE REACTION

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कंगारुओं ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से साल 2003 का बदला लेने में कामयाब होगी।

रोहित की पत्नी को आया मैक्सवेल पर गुस्सा, दिया ऐसा रिएक्शन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच से जुड़ी तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन्हीं में से एक वीडियो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह की है। उनका गुस्सैल रिएक्शन कैमरे पर कैद हो गया जो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है।

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम इंडिया को दमदार शुरुआत दिलाई। हिटमैन ने खिताबी मैच में 47 रन बनाए। उनका विकेट ग्लेन मैक्सवेल ने लिया।

इसपर अब रोहित शर्मा की पत्नी का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह रोहित के आउट होने के बाद गुस्से में दिखीं। ग्लेन मैक्सवेल ने टीम इंडिया को दूसरा झटका 10वें ओवर की चौथी गेंद पर दिया। उन्होंने रोहित शर्मा का विकेट चटकाया। ट्रेविस हैड ने हिटमैन का कैच लपका।

कप्तान 4 चौकों और 3 छक्के की मदद से 47 रन बनाने में कामयाब हुए। रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद उनकी पत्नी काफी निराश दिखीं। उनका रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारत ने खोए 5 विकेट

बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे मुकाबले की तो टीम इंडिया को संघर्ष करते देखा जा रहा है। पहला शुभमन गिल के रुप में गंवाने के बाद टीम एक लंबी साझेदारी को तरसती नज़र आ रही है। युवा बल्लेबाज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद टीम इंडिया को हिटमैन के रुप में लगा। 47 रन बनाकर रोहित शर्मा एक बार फिर पवेलियन को लौटे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर 4 रन ही बना सके और आउट हो गए।

वहीं, विराट कोहली अर्धशतकीय पारी खेलकर डगआउट लौटे। फैंस को उम्मीद थी कि किंग कोहली भारत को मुसीबत से बाहर निकालेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। धाकड़ बल्लेबाज 54 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद मैदान पर उतरे रवींद्र जडेजा भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल डटे हैं। वहीं, 37 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद भारत का स्कोर 180/5 है।

ALSO READ: विश्व कप 2023 के फाइनल के तुरंत बाद संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, पहले से ढूढ़ रखा है नई नौकरी

ग्लेन मैक्सवेल की 201 रनों की पारी पर जोश हेजलवुड ने किया बड़ा खुलासा, बताया उस दौरान ड्रेसिंग रुम क्या बातें हो रहीं थीं

GLENN MAXWELL 2

7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2023 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। जिसके दमपर उनकी टीम जीत दर्ज की। बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रनों की पारी खेली।

इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 10 छक्के निकले। उनकी इस करिश्माई पारी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 19 गेंदों के शेष रहते हुए 3 विकेट से जीत लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ 202 रनों की विशाल पार्टनरशिप निभाई। इस दौरान दोनों नाबाद रहे।

साथी खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारी के दौरान ड्रेसिंग रुम का माहौल कैसा था, इसको लेकर चर्चा की।

हेजलवुड ने कहा कि,

“मैं जॉर्ज बेली के साथ बैठा था और एडम जाम्पा भीतर बाहर आ और जा रहा था. वह नर्वस था, लेकिन बाकी सभी अपनी जगहों से उठे नहीं। सब टेंशन में थे।“

मैक्सवेल ने तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड

बात करें इस मुकाबले की तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पारी की शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। 19वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट खोकर 91 रन था। सभी को लग रहा था कि ये मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ से निकल गया। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने सभी कयासों को झुठला दिया और दोहरा शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी।

ग्लेन मैक्सवेल ने इसी के साथ भारत के पूर्व दिग्गज कपिल देव  के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने नंबर 5 या उससे नीचे आकर वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

ग्लेन मैक्सवेल से पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम दर्ज था। उन्होंने 1983 विश्व कप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ नंबर 6 पर आकर नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी।

ALSO READ: वनडे विश्व कप के बीच इस टीम के लिए आई बुरी खबर, अंतिम मुकाबला खेले बिना हुई बाहर, अब ये टीम खेलेगी भारत के साथ सेमीफाइनल

AUS vs AFG: अफगानिस्तान के कप्तान शहीदी ने इस खिलाड़ी को माना टीम की हार का जिम्मेदार, कहा “अगर उसने….

HASHMATULLAH SHAHIDI POST MATCH

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम कई मायने में ऐतिहासिक रहा है. कल इस मैदान पर एक और ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने नई नवेली अफगानिस्तान की टीम थी. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान के शतक के मदद से 291 रन का टोटल खड़ा किया था.

91 पर 7 विकेट गिरने के बाद भी मैक्सवेल ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीता दिया. क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार मैक्सवेल की यह पारी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारी है. हालांकि मैक्सवेल को 33 रन पर जीवन दान भी मिला था.

मैक्सवेल का कैच छूटना था मैच का टर्निंग पॉइंट~ हशमतुल्लाह शहीदी

शहीदी ने कहा,

‘बेहद निराशाजनक मैच रहा. हमारे लिए यह अविश्वसनीय था. हम मैच में थे. हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी शुरुआत की. लेकिन जो मौके हमसे छूटे, उन्होंने हमें नुकसान पहुंचाया. हमने कुछ अच्छे मौके छोड़े और फिर मैक्सवेल नहीं रूके. उन्हें इसके लिए श्रेय जाता है. मुझे लगता है कि वह कैच छूटना टर्निंग पॉइंट रहा. उसके बाद तो उन्होंने वाकई लाजवाब खेल दिखाया. उनके पास सभी तरह के शॉट्स थे और फिर उन्होंने हमें बाद में कोई मौका नहीं दिया.’

इब्राहिम जादरान के शतक पर बोले अफगानी कप्तान

शहीदी ने इस दौरान अपनी टीम के परफॉर्मेंस की भी सराहना की. उन्होंने कहा,

‘हमें अपने गेंदबाजों पर गर्व है. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. टीम आज रात निराश जरूर है लेकिन यह खेल का हिस्सा है. हम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले मैच में फिर से पूरी ताकत के साथ उतरेंगे. इब्राहिम जादरान को खुद पर फक्र करना चाहिए. वह पहले अफगान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में शतक जमाया है.’

ऑस्ट्रेलिया ने किया क्वालीफाई

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया तीसरी टीम बन गई है जिसने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया. चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अभी भी लड़ाई जारी है. 11 नवंबर को यह कंफर्म हो पाएगा कि विश्व कप में कौन सी चार टीम में सेमीफाइनल खेलेंगी.

ALSO READ: वनडे विश्व कप के बीच इस टीम के लिए आई बुरी खबर, अंतिम मुकाबला खेले बिना हुई बाहर, अब ये टीम खेलेगी भारत के साथ सेमीफाइनल

ग्लेन मैक्सवेल ने खेली इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी, 201 रनों की पारी खेलकर अकेले ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाया

AUS vs AFG

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच ऐतिहासिक रहा जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान के शतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 291 रन लगाए.

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भी विस्फोटक शतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 3 विकेट शेष रहते हुए जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है.

इब्राहिम जादरान का शतक तो राशिद खान ने किया तेजतर्रार फिनिश, अफगानिस्तान ने बनाए 291 रन

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत ठीक-ठाक रही. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 21 रन बनाकर हेजलवुड के शिकार बन गए. दूसरे विकेट के लिए जादरान ने रहमत शाह के साथ 83 रनों की साझेदारी की. रहमत 30 रन बनाकर मैक्सवेल के शिकार बने.

कप्तान शहीदी ने 26 तो अज़मतुल्लाह ने 22 रन बनाए. लेकिन दूसरी तरफ इब्राहिम जादरान ने टिके रहे और शानदार सैकड़ा जड़ दिया. इब्राहिम ने 143 गेंदो में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 129 रन बनाए. अंत में राशिद खान ने सिर्फ 18 गेंदो में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 35 रन बनाए जिससे अफगानिस्तान 291 तक पहुंच पाई.

ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले बनाए सारे रन, बनाया पहला दोहरा शतक

292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड बिना खाता खोले नवीन-उल-हक के शिकार बन गए. इसके बाद नवीन ने मिचेल मार्श को भी 24 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसके बाद अज़मतुल्लाह ने डेविड वॉर्नर और जोश इंग्लिस को लगातार गेंदो पर पवेलियन दिया.

ऑस्ट्रेलिया के पहले चार विकेट सिर्फ 49 रन पर गिर गए थे. इसके बाद लाबुशेन रन आउट हो गए और स्टोइनिस अटपटा शाॅट खेलते हुए पवेलियन लौट गए.

91 पर 7 विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस के बीच 202 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी हुई. पैट कमिंस ने इस साझेदारी में सिर्फ 12 रन बनाए. बाकि के रन मैक्सवेल ने बनाए. मैक्सवेल ने 201 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

ALSO READ: शाकिब अल हसन पर एंजेलो मैथ्यूज़ ने मैच के बाद निकाली भड़ास, बोले- ‘इतना नीचे गिर गया..अब कोई सम्मान नही रहा.’

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर चोटिल होकर हुआ विश्व कप 2023 से बाहर

pat cummins ind vs aus post match

4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम विश्व कप से लगभग बाहर हो चुकी है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए उनको यह मैच हर हाल में जितना होगा वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के पहुंचने की प्रमुख दावेदार है लेकिन उनके लिए भी यह मैच करो या मरो वाला साबित हो सकता है.

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हो चुके है.

ग्लेन मैक्सवेल हुए चोटिल

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल गोल्फ खेलने गए थे. मैक्सवेल सोमवार को एक राउंड के बाद एक गोल्फ कार्ट के पीछे सवारी कर रहे थे, तभी वह गिर गए, जिससे उन्हें चोट लग गई और काफी चोटें आईं.

आप से बता दें कि सप्ताह के ब्रेक के दौरान आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गुजरात में गोल्फ खेलकर मनोरंजन कर रहे थे. ग्लेन मैक्सवेल इस चोट के वजह इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो जायेंगे.

ऑस्ट्रेलिया को हो सकती हैं मुश्किलें

ग्लेन मैक्सवेल के अलावा मिचेल मार्श भी चोटिल होकर विश्व कप से अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच कठीन साबित होगा. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच को जितना ही होगा. नहीं तो दूसरी तरफ पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम में भी धीरे-धीरे सेमी फाइनल के तरफ कदम बढ़ा रही हैं. सेमीफाइनल का अभी तक का शेड्यूल बहुत ही कंफ्यूजन वाला है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में या मैच जीतना होगा.

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरोन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा

ALSO READ: W W W W W मोहम्मद शमी ने सिर्फ 18 रन देकर झटके श्रीलंका के 5 विकेट, सिर्फ 55 रनों पर आलआउट हुई पूरी टीम, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

विश्व कप 2023 के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, मैक्सवेल के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ बाहर, सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल

AUSTRALIA CRICKET TEAM IND VS AUS

भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। अब तक इस टूर्नामेंट के 30 मैच खेले जा चुके हैं जिनसे सेमीफाइनल के समीकरण धीरे-धीरे साफ होने लगे हैं। टीम इंडिया लगातार 6 मैचों में जीत के साथ टॉप पर है। वहीं, 5 बार इस खिताब पर कब्जा जमा चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे नंबर पर है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप अभियान को तगड़ा झटका लगा।

ये दो खिलाड़ी हुए बाहर

दरअसल, टीम के दो स्टार प्लेयर बाहर हो गए हैं। शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के शानदार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 की प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। अब टीम का सामना शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होना है। इससे पहले टीम के दो स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट  से बाहर हो गए हैं।

बोर्ड ने की पुष्टि

ग्लेन मैक्सवेल सोमवार को गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें ठीक होने में लगभग 10 दिन का समय लगेगा। ऐसे में स्टार प्लेयर का इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उपलब्ध होना मुश्किल है। वहीं, मिचेल मार्श निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं। इस बात की पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कर दी है।

बोर्ड की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि,

“ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श व्यक्तिगत कारणों से देर रात आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 से स्वदेश लौट आए हैं।”

इन प्लेयर्स को मिलेगा मौका

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को दो तगड़े झटके लगे हैं। स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श का अचानक बाहर होना टीम के लिए मुसीबत बन सकता है। इन दोनों प्लेयर्स की जगह मार्कस स्टोइनिस और कैमरन ग्रीन का खेलना तय माना जा रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैक्सवेल की जगह ट्रेविस हैड इंग्लिश खिलाड़ियों को अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से परेशान करेंगे। वहीं, मिचेल मार्श के बाहर होने के बाद टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर अधिक जिम्मेदारी होगी।

ALSO READ: श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया पहले गेदबाजी का फैसला, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरा भारत, इस खिलाड़ी को मिला हार्दिक पंड्या की जगह मौका

AUS vs NED: लाइट शो के बाद भारत पर भड़के ग्लेन मैक्सवेल तो डेविड वॉर्नर ने दिया मुंह बंद करने वाला जवाब

glenn maxwell 1

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (AUS vs NED) के बीच बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विश्व कप 2023 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप इतिहास की रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। कंगारुओं ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर ने अहम योगादान दिया।

मैक्सवेल ने बनाया नया रिकॉर्ड

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स (AUS vs NED) मैच में दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शतकीय पारी खेली। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे डेविड वॉर्नर ने 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। उन्होंने विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज़ शतक जड़ा।

मैक्सवेल ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 106 रनों की पारी खेली। मैक्सवेल ने स्टार दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ एडन मार्करम का रिकॉर्ड तोड़ कर इस लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाई।

इससे पहले मौजूदा विश्व कप में ही मार्करम ने श्रीलंका के खिलाफ़ दिल्ली में 49 गेंदों पर शतक लगा कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

ग्लेन मैक्सवेल को पसंद नहीं आया लाइट शो

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (AUS vs NED) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद फैंस के मनोरंजन के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लाइट शो का आयोजन किया गया। इसका दर्शकों ने भी भरपूर आनंद लिया। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल को ये लाइट शो पसंद नहीं आया। उन्होंने इसे वाहियात करार दिया।

ग्लेन मैक्सवेल ने लाइट शो को लेकर कहा कि,

“लाइट शो डरावना आइडिया है, इसके बाद आंखों को एडजेस्ट करने में कुछ समय लग जाता है। किसी भी क्रिकेटर के लिए यह सबसे बेवकूफी भरा आइडिया है। हां यह फैन्स के लिए अच्छा है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह भयावह है।”

डेविड वॉर्नर ने जताई साथी खिलाड़ी की बात से असहमति

नीदरलैंड्स के खिलाफ सबसे तेज शतक बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल के इस बयान से उनकी ही टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सहमत नहीं दिखे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लाइट शो को बेहतरीन बताया।

वॉर्नर ने कहा कि,

“’मुझे लाइट शो बहुत ज्यादा पसंद आया, क्या शानदार एटमॉसफियर था, यह सिर्फ फैन्स के बारे में है, फैन्स के बिना हम वह नहीं कर पाते, तो हमें करना पसंद है।”

ALSO READ: आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद शाकिब अल हसन ने बताया कौन सी 3 टीमें जीत सकती है ख़िताब, इस टीम को बताया प्रबल दावेदार

6 4 6 4 6 6 6 6 6 4 4 6 4 4 6 4 4 4 ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का विश्व रिकॉर्ड, जड़ा सबसे तेज शतक

glenn maxwell

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आईसीसी विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलफ़ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे विश्व कप इतिहास में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए। दरअसल, मैक्सवेल ने डच टीम के खिलाफ़ महज़ 40 गेंदों में शतक ठोक कर वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

मैक्सवेल ने स्टार दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ एडन मार्करम का रिकॉर्ड तोड़ कर इस लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाई। इससे पहले मौजूदा विश्व कप में ही मार्करम ने श्रीलंका के खिलाफ़ दिल्ली में 49 गेंदों पर शतक लगा कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।

नीदरलैंड्स के खिलाफ़ मैक्सवेल की बल्लेबाज़ी की बात करें तो इस दौरान उन्होंने कुल 9 चौके और 8 छक्के जड़े, हालांकि 44 गेंदों पर 106 रन के निजी स्कोर पर लोगन वैन बीक ने मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया।

विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज़

ग्लेन मैक्सवेल बनाम नीदरलैंड्स, वनडे विश्व कप 2023 – 40 गेंद

एडेन मार्करम बनाम श्रीलंका, वनडे विश्व कप 2023 – 49 गेंद

केविन ओ ब्रायन बनाम इंग्लैंड, वनडे विश्व कप 2011 – 50 गेंद

ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका, वनडे विश्व कप 2015 – 51 गेंद

एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज़, वनडे विश्व कप 2015 – 52 गेंद

वनडे विश्व कप इतिहास के अलावा अगर बात करें वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज़ शतकों के बारे में तो इस लिस्ट में भी ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

उनसे पहले ये कारनामा पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स, न्यूज़ीलैंड की पूर्व बल्लेबाज़ कोरी एंडरसन और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी के नाम दर्ज था।

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़

एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज़, 2015 – 31 गेंद

कोरी एंडरसन बनाम वेस्टइंडीज़, क्वीन्सटाउन, 2014 – 36 गेंद

शाहिद अफ़रीदी बनाम श्रीलंका, 1996 – 37 गेंद

ग्लैन मैक्सवेल बनाम नीदरलैंड्स, 2023 – 40 गेंद

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। नीदरलैंड्स को अब जीत के लिए 50 ओवर में 400 रन का लक्ष्य मिला हैं जो काफ़ी मुश्किल नज़र आ रहा है।

ALSO READ: विश्व कप 2023 की 4 टीमें हुईं फाइनल, खत्म हुआ इन 6 टीमों का सफर, जानिए टॉप पर कौन सी 4 टीमों का है कब्जा