Placeholder canvas

ग्लेन मैक्सवेल की 201 रनों की पारी पर जोश हेजलवुड ने किया बड़ा खुलासा, बताया उस दौरान ड्रेसिंग रुम क्या बातें हो रहीं थीं

7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2023 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। जिसके दमपर उनकी टीम जीत दर्ज की। बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रनों की पारी खेली।

इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 10 छक्के निकले। उनकी इस करिश्माई पारी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 19 गेंदों के शेष रहते हुए 3 विकेट से जीत लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ 202 रनों की विशाल पार्टनरशिप निभाई। इस दौरान दोनों नाबाद रहे।

साथी खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारी के दौरान ड्रेसिंग रुम का माहौल कैसा था, इसको लेकर चर्चा की।

हेजलवुड ने कहा कि,

“मैं जॉर्ज बेली के साथ बैठा था और एडम जाम्पा भीतर बाहर आ और जा रहा था. वह नर्वस था, लेकिन बाकी सभी अपनी जगहों से उठे नहीं। सब टेंशन में थे।“

मैक्सवेल ने तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड

बात करें इस मुकाबले की तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पारी की शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। 19वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट खोकर 91 रन था। सभी को लग रहा था कि ये मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ से निकल गया। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने सभी कयासों को झुठला दिया और दोहरा शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी।

ग्लेन मैक्सवेल ने इसी के साथ भारत के पूर्व दिग्गज कपिल देव  के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने नंबर 5 या उससे नीचे आकर वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

ग्लेन मैक्सवेल से पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम दर्ज था। उन्होंने 1983 विश्व कप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ नंबर 6 पर आकर नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी।

ALSO READ: वनडे विश्व कप के बीच इस टीम के लिए आई बुरी खबर, अंतिम मुकाबला खेले बिना हुई बाहर, अब ये टीम खेलेगी भारत के साथ सेमीफाइनल