GILL VIRAT

बुधवार को आईसीसी की तरफ से वनडे रैंकिंग जारी कर दी गई। इसमें दो भारतीय खिलाड़ियों को तगड़ा फायदा हुआ है। दिवाली से पहले आईसीसी ने मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को बड़ा तोहफा दिया है। पाकिस्तान के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़कर युवा विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल नंबर 1 ओडीआई बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं।

शुभमन गिल ने छीना बाबर से ताज!

बता दें कि भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023 के बीच आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी। इसमें धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल को तगड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने 951 दिनों तक वनडे रैंकिंग में टॉप पर रहने वाले बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। अब गिल इस पोजीशन पर पहुंच गए हैं।

830 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ शुभमन गिल दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम 824 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उनके खाते में 770 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 739 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ छठवें स्थान पर हैं।

सिराज बने नंबर 1 गेंदबाज

बात करें गेंदबाजों की तो आईसीसी की ताजा वनडे रैकिंग में मोहम्मद सिराज ने बाजी मारी है। 709 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ मोहम्मद सिराज पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वह दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप 10 में शामिल हो गए हैं।

अनुभवी गेंदबाज ने वनडे विश्व कप 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। 4 मुकाबलों में शमी ने 16 विकेट चटकाए हैं जिसमें दो फाइव विकेट हॉल शामिल हैं।

इसके अलावा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कुलदीप यादव हैं। अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को एक स्थान का फायदा हुआ है।

ALSO READ: ग्लेन मैक्सवेल की 201 रनों की पारी पर जोश हेजलवुड ने किया बड़ा खुलासा, बताया उस दौरान ड्रेसिंग रुम क्या बातें हो रहीं थीं

Published on November 8, 2023 6:07 pm