Placeholder canvas

वनडे विश्व कप के बीच इस टीम के लिए आई बुरी खबर, अंतिम मुकाबला खेले बिना हुई बाहर, अब ये टीम खेलेगी भारत के साथ सेमीफाइनल

by Mayank Tripathi
PAK vs NZ

भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप सेमीफाइनल की ओर बढ़ रहा है। तीन टीमों के नाम तय हो चुके हैं, जिनमें टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। चौथी टीम के लिए जंग जारी है। इसके लिए लड़ाई पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच छिड़ी है।

इस बीच एक टीम के लिए बहुत बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि एक टीम का सफर इस टूर्नामेंट में आखिरी मैच खेले बिना खत्म हो जाएगा।

इस टीम को लगेगा झटका

जिस टीम की हम यहां चर्चा कर रहे हैं उसका नाम न्यूजीलैंड है। दरअसल, 9 नवंबर को  न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वनडे विश्व कप 2023 का 41वां वनडे मैच खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूट सकती हैं। इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

अगर ये मैच बारिश में धुल जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम 9 अंक हो जाएंगे। इसके बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इनमें से जो टीम जीतेगी वो 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी।

कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 9 नवंबर को बेंगलुरु में बारिश होने की पूरी संभावना है। मैच के दिन बारिश के चांसेस 70 प्रतिशत हैं। वहीं, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच की शुरुआत के समय बरसात की संभावना 85 प्रतिशत है।

ऐसे में इस मैच के रद्द होने के आसार नज़र आ रहे हैं। दोपहर 2 से 6 बजे तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान तापमान 25-30 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

ये बन रहा समीकरण

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए किसी भी वक्त पासा पलट सकता है। दोनों टीमें सेमीफाइनल के मुहाने पर खड़ी हैं। अगर ये मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला ये मैच रद्द होता है तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान की किस्मत खुल जाएगी। इन दोनों टीमों को अपना बचा हुआ 1-1 मैच हर हाल में जीतना होगा।

इसके बाद लड़ाई नेट रनरेट की होगी, जिसका अच्छा होगा वह टीम क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं, अगर श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत होती है तो फैसला तीनों टीमों के नेट रनरेट पर होगा।

दोनों टीमों का विश्व कप स्क्वॉड

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान?विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, दिमुथ करुणारत्ने, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने , लाहिरू कुमारा, डुनिथ वेल्लालागे।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन, विल यंग, जेम्स नीशम।

ALSO READ: भारतीय मूल के 5 खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए नहीं बल्कि दूसरी टीमों के लिए खेल रहे विश्व कप 2023

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00