Placeholder canvas

AUS vs AFG: अफगानिस्तान के कप्तान शहीदी ने इस खिलाड़ी को माना टीम की हार का जिम्मेदार, कहा “अगर उसने….

by Nihal Mishra
HASHMATULLAH SHAHIDI POST MATCH

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम कई मायने में ऐतिहासिक रहा है. कल इस मैदान पर एक और ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने नई नवेली अफगानिस्तान की टीम थी. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान के शतक के मदद से 291 रन का टोटल खड़ा किया था.

91 पर 7 विकेट गिरने के बाद भी मैक्सवेल ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीता दिया. क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार मैक्सवेल की यह पारी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारी है. हालांकि मैक्सवेल को 33 रन पर जीवन दान भी मिला था.

मैक्सवेल का कैच छूटना था मैच का टर्निंग पॉइंट~ हशमतुल्लाह शहीदी

शहीदी ने कहा,

‘बेहद निराशाजनक मैच रहा. हमारे लिए यह अविश्वसनीय था. हम मैच में थे. हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी शुरुआत की. लेकिन जो मौके हमसे छूटे, उन्होंने हमें नुकसान पहुंचाया. हमने कुछ अच्छे मौके छोड़े और फिर मैक्सवेल नहीं रूके. उन्हें इसके लिए श्रेय जाता है. मुझे लगता है कि वह कैच छूटना टर्निंग पॉइंट रहा. उसके बाद तो उन्होंने वाकई लाजवाब खेल दिखाया. उनके पास सभी तरह के शॉट्स थे और फिर उन्होंने हमें बाद में कोई मौका नहीं दिया.’

इब्राहिम जादरान के शतक पर बोले अफगानी कप्तान

शहीदी ने इस दौरान अपनी टीम के परफॉर्मेंस की भी सराहना की. उन्होंने कहा,

‘हमें अपने गेंदबाजों पर गर्व है. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. टीम आज रात निराश जरूर है लेकिन यह खेल का हिस्सा है. हम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले मैच में फिर से पूरी ताकत के साथ उतरेंगे. इब्राहिम जादरान को खुद पर फक्र करना चाहिए. वह पहले अफगान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में शतक जमाया है.’

ऑस्ट्रेलिया ने किया क्वालीफाई

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया तीसरी टीम बन गई है जिसने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया. चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अभी भी लड़ाई जारी है. 11 नवंबर को यह कंफर्म हो पाएगा कि विश्व कप में कौन सी चार टीम में सेमीफाइनल खेलेंगी.

ALSO READ: वनडे विश्व कप के बीच इस टीम के लिए आई बुरी खबर, अंतिम मुकाबला खेले बिना हुई बाहर, अब ये टीम खेलेगी भारत के साथ सेमीफाइनल

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00