Placeholder canvas

AUS vs AFG: अफगानिस्तान के कप्तान शहीदी ने इस खिलाड़ी को माना टीम की हार का जिम्मेदार, कहा “अगर उसने….

HASHMATULLAH SHAHIDI POST MATCH

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम कई मायने में ऐतिहासिक रहा है. कल इस मैदान पर एक और ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने नई नवेली अफगानिस्तान की टीम थी. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान के शतक के मदद से 291 रन का टोटल खड़ा किया था.

91 पर 7 विकेट गिरने के बाद भी मैक्सवेल ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीता दिया. क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार मैक्सवेल की यह पारी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारी है. हालांकि मैक्सवेल को 33 रन पर जीवन दान भी मिला था.

मैक्सवेल का कैच छूटना था मैच का टर्निंग पॉइंट~ हशमतुल्लाह शहीदी

शहीदी ने कहा,

‘बेहद निराशाजनक मैच रहा. हमारे लिए यह अविश्वसनीय था. हम मैच में थे. हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी शुरुआत की. लेकिन जो मौके हमसे छूटे, उन्होंने हमें नुकसान पहुंचाया. हमने कुछ अच्छे मौके छोड़े और फिर मैक्सवेल नहीं रूके. उन्हें इसके लिए श्रेय जाता है. मुझे लगता है कि वह कैच छूटना टर्निंग पॉइंट रहा. उसके बाद तो उन्होंने वाकई लाजवाब खेल दिखाया. उनके पास सभी तरह के शॉट्स थे और फिर उन्होंने हमें बाद में कोई मौका नहीं दिया.’

इब्राहिम जादरान के शतक पर बोले अफगानी कप्तान

शहीदी ने इस दौरान अपनी टीम के परफॉर्मेंस की भी सराहना की. उन्होंने कहा,

‘हमें अपने गेंदबाजों पर गर्व है. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. टीम आज रात निराश जरूर है लेकिन यह खेल का हिस्सा है. हम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले मैच में फिर से पूरी ताकत के साथ उतरेंगे. इब्राहिम जादरान को खुद पर फक्र करना चाहिए. वह पहले अफगान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में शतक जमाया है.’

ऑस्ट्रेलिया ने किया क्वालीफाई

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया तीसरी टीम बन गई है जिसने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया. चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अभी भी लड़ाई जारी है. 11 नवंबर को यह कंफर्म हो पाएगा कि विश्व कप में कौन सी चार टीम में सेमीफाइनल खेलेंगी.

ALSO READ: वनडे विश्व कप के बीच इस टीम के लिए आई बुरी खबर, अंतिम मुकाबला खेले बिना हुई बाहर, अब ये टीम खेलेगी भारत के साथ सेमीफाइनल

6 6 6 6 4 4 4 4 2 2 1 दिल्ली में आया रोहित शर्मा नाम का तूफान, फिर गरजे विराट कोहली तो ईशान किशन ने की चौके छक्के की बरसात, मात्र 35 ओवर में 8 विकेट से जीता भारत

VIRAT KOHLI ROHIT SHARMA IND VS AFG

भारत के राजधानी यानी अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम ने कप्तान शाहिदी और अज़मतुल्लाह उमरज़ई के अर्धशतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 272 रन का टोटल लगाया. इसके जवाब में खेलने आई भारतीय टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 35 ओवर में इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

कप्तान हशमतुल्लाह ने खेली बेहतरीन पारी, अफगानिस्तान 272 रन तक पहुंचा

टाॅस जीतकर पहले खेलने उतरी अफगानी सलामी बल्लेबाजों ने मोहम्मद सिराज को टार्गेट पर लिया. शुरू में तेजतर्रार शुरुआत भी हुई लेकिन जल्द ही जसप्रीत बुमराह ने इब्राहिम जादरान को 22 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा दिया.

इसके बाद गुरबाज को 21 रन पर हार्दिक पंड्या ने और रहमत शाह को 16 रन पर शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेज अफगानिस्तान को दबाव में डाल दिया. अफगानिस्तान के पहले तीन विकेट सिर्फ 63 के योग पर गिर गए थे. इसके बाद कप्‍तान हशमतुल्लाह और अज़मतुल्लाह उमरज़ई के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई.

हशमतुल्लाह ने 80 तो अज़मतुल्लाह ने 62 रनों की पारी खेली. इन दोनों के बेहतरीन पारियों के मदद से अफ़गानिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 272 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए.

जसप्रीत बुमराह लौटे फाॅर्म में

एक साल से चोटिल चल रहे जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम में है और बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, यह भारत के लिए सबसे सूकून वाली खबर है. आज बुमराह ने अपना असल रूप दिखाया.

बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर चार अफगानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. बुमराह के अलावा हार्दिक पंड्या ने 2 तो ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाए.

रोहित शर्मा ने रचा कीर्तिमान, भारत 8 विकेट से जीता

273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सुपर से ही ऊपर रही. सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने आज विश्व कप में अपना 7 वां शतक जड़ा. यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा विश्व कप में सबसे अधिक शतक है.

रोहित ने इस मैच में ईशान किशन के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 18.4 ओवर में 156 रनों की साझेदारी की. रोहित ने 84 गेंदो में 16 चौके और 5 छक्के की मदद से 131 रन बनाए.

वहीं ईशान किशन ने भी 37 रनों की उपयोगी पारी खेली. विराट कोहली ने 55 और श्रेयस अय्यर ने 25 रनों की नाबाद पारी खेली जिससे भारत यह मैच 8 विकेट से जीत गया.

ALSO READ: शिखर धवन की रातोरात चमकी किस्मत, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में मिली जगह, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस!

“हम जिस तरह से खेले” एशिया कप से बाहर होने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने इन्हें माना जिम्मेदार

HASHMATULLAH SHAHIDI POST MATCH

अफगानिस्तान के लिए आज का मुकाबला करो या मरो वाला था. एशिया कप के अगले पड़ाव पर पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को श्रीलंका द्वारा दिए गए लक्ष्य को 37.1 ओवर में प्राप्त करना था, लेकिन अफगानिस्तान अपने लक्ष्य से 2 रन दूर रह गई और एशिया कप से बाहर हो गई. मैच के बाद अफगानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

हमने अपना 100 प्रतिशत दिया~ हशमतुल्लाह शहीदी

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि,

‘एशिया कप से बाहर होने पर बहुत निराश हूं. हमने अच्छा संघर्ष किया, हमने अपना 100% दिया. हम जिस तरह से खेले, जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसके लिए टीम पर गर्व है. मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में हमने एकदिवसीय प्रारूप में भी अच्छा क्रिकेट खेला है. हम अभी भी बहुत कुछ सीख रहे हैं. इस टूर्नामेंट में हमारे पास काफी सकारात्मक चीजें थीं. हम विश्व कप के बहुत करीब हैं, हमने यहां क्या गलत किया, हम सीखेंगे और विश्व कप के लिए बेहतर होंगे. हमारी भीड़ हमेशा हमारा समर्थन कर रही है. हम उनके आभारी हैं. हमने आज उन्हें कुछ वापस देने के लिए दौरे की पूरी कोशिश की, हमें उनके लिए खेद है.’

अफगानिस्तान का संघर्ष कभी नही भूलेगा

अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप के दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि बहुत मौके पर अफगानिस्तान की गेंदबाजी बहुत साधारण साबित हुई लेकिन उनके बल्लेबाजों ने अपने क्षमता से भी बेहतर प्रदर्शन किया. अगर आज की बात करें मोहम्मद नबी ने तेजतर्रार पारी खेली.

मोहम्मद नबी ने सिर्फ 32 गेंदो में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 65 रन बनाए. वहीं अफगानी कप्तान ने भी 59 रनों की पारी खेली. बाकि बल्लेबाजों ने छोटे लेकिन उपयोगी पारी खेली.

गुलबदीन नायब ने 22, रहमत शाह ने 45 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 59 रनों की पारी खेली. क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने बताया कि अफगानिस्तान को यह टूर्नामेंट और बेहतर बना कर जाएगा.

ALSO READ: “उसने मैच हमसे छीन लिया था, तभी…” श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने महेंद्र सिंह धोनी को दिया अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत का श्रेय

“अगर वो टीम में होता तो हमारी जीत पक्की थी” बांग्लादेश से मिली हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्ला शहीदी को खली इस खिलाड़ी की कमी

HASHMTULLAH SHAHIDI

हशमतुल्ला शहीदी: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए एकलौते टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इस मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रन के विशाल अंतर से हरा दिया. गौरतलब हो कि इस मैच में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान नही खेल रहे थे. इस शर्मनाक हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्ला शहीदी ने राशिद खान के बारे में क्या कहा, आइए इस लेख में पढ़ते हैं.

हशमतुल्ला शहीदी ने हार के बाद कही ये बात

मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान हशमतुल्ला शहीदी ने कहा कि,

‘निश्चित ही हमें राशिद खान की कमी खली. वो हमारे सुपरस्‍टार गेंदबाज हैं. पिछली बार हमने बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट जीता था, उसमें राशिद खान ने 11 विकेट लिए थे. उनका हमारी टीम पर काफी प्रभाव है. राशिद खान हमारे लिए महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी हैं. हमारे लिए दो बड़े टूर्नामेंट्स आने वाले हैं, एशिया कप और वर्ल्‍ड कप. राशिद खान की पीठ में हल्‍का दर्द है और हम चाहते थे कि वो इस मैच में आराम करें व वनडे की तैयारी करें.’

जहीर खान व आमिर हमजा से थीं उम्मीदें

हसमतुल्‍लाह शहीदी ने आगे कहा कि,

‘उन्‍हें अपने गेंदबाजों जहीर खान व आमिर हमजा ने दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद थी, लेकिन वो अपने गेंदबाजों के प्रयासों से निराश हैं. जैसा कि मैंने पहले कहा, हम 28 महीने बाद खेले. इन गेंदबाजों ने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेली, लेकिन मेरे ख्‍याल से टेस्‍ट और फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेलने में फर्क है. हमें ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने की जरुरत है और मुझे जहीर व हमजा से जयादा बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है. मगर इन दोनों ने दमदार प्रदर्शन नहीं किया.’

मैंने बांग्लादेश में ऐसा ग्राउंड नही देखा~ हशमतुल्ला शहीदी

अंतिम में अफगानिस्तानी कप्तान हशमतुल्ला शहीदी ने कहा कि,

‘मुझे नहीं पता. हालांकि, इस स्‍तर पर इतनी नो बॉल स्‍वीकार्य नहीं है. इस मैच में हम शुरुआत से अनुशासित नहीं रहे. गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंदबाजी नहीं की और कई नो बॉल फेंके. यह पहला मौका है जब मैंने बांग्‍लादेश में इस तरह के विकेट देखे हैं. यहां बल्‍लेबाजी करना मुश्किल था. कुछ गेंदें उछाल ले रही थी तो कुछ नीचे रह रही थी. इस तरह की हार से निराश हैं. हमें सुधार करना होगा. हमें उम्‍मीद है कि दमदार वापसी करेंगे. यह मैच अब इतिहास है और हम सीमित ओवर सीरीज की मजबूत तैयारी करेंगे.’

ALSO READ: ZIM vs NEP: क्रेग एर्विन और सीन विलियमस के शतक की बदौलत 35 गेंद पहले ही 8 विकेट से जीती जिम्बाब्वे, नेपाल के बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे को दिन में दिखाए तारे