Placeholder canvas

“अगर वो टीम में होता तो हमारी जीत पक्की थी” बांग्लादेश से मिली हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्ला शहीदी को खली इस खिलाड़ी की कमी

हशमतुल्ला शहीदी: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए एकलौते टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इस मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रन के विशाल अंतर से हरा दिया. गौरतलब हो कि इस मैच में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान नही खेल रहे थे. इस शर्मनाक हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्ला शहीदी ने राशिद खान के बारे में क्या कहा, आइए इस लेख में पढ़ते हैं.

हशमतुल्ला शहीदी ने हार के बाद कही ये बात

मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान हशमतुल्ला शहीदी ने कहा कि,

‘निश्चित ही हमें राशिद खान की कमी खली. वो हमारे सुपरस्‍टार गेंदबाज हैं. पिछली बार हमने बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट जीता था, उसमें राशिद खान ने 11 विकेट लिए थे. उनका हमारी टीम पर काफी प्रभाव है. राशिद खान हमारे लिए महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी हैं. हमारे लिए दो बड़े टूर्नामेंट्स आने वाले हैं, एशिया कप और वर्ल्‍ड कप. राशिद खान की पीठ में हल्‍का दर्द है और हम चाहते थे कि वो इस मैच में आराम करें व वनडे की तैयारी करें.’

जहीर खान व आमिर हमजा से थीं उम्मीदें

हसमतुल्‍लाह शहीदी ने आगे कहा कि,

‘उन्‍हें अपने गेंदबाजों जहीर खान व आमिर हमजा ने दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद थी, लेकिन वो अपने गेंदबाजों के प्रयासों से निराश हैं. जैसा कि मैंने पहले कहा, हम 28 महीने बाद खेले. इन गेंदबाजों ने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेली, लेकिन मेरे ख्‍याल से टेस्‍ट और फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेलने में फर्क है. हमें ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने की जरुरत है और मुझे जहीर व हमजा से जयादा बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है. मगर इन दोनों ने दमदार प्रदर्शन नहीं किया.’

मैंने बांग्लादेश में ऐसा ग्राउंड नही देखा~ हशमतुल्ला शहीदी

अंतिम में अफगानिस्तानी कप्तान हशमतुल्ला शहीदी ने कहा कि,

‘मुझे नहीं पता. हालांकि, इस स्‍तर पर इतनी नो बॉल स्‍वीकार्य नहीं है. इस मैच में हम शुरुआत से अनुशासित नहीं रहे. गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंदबाजी नहीं की और कई नो बॉल फेंके. यह पहला मौका है जब मैंने बांग्‍लादेश में इस तरह के विकेट देखे हैं. यहां बल्‍लेबाजी करना मुश्किल था. कुछ गेंदें उछाल ले रही थी तो कुछ नीचे रह रही थी. इस तरह की हार से निराश हैं. हमें सुधार करना होगा. हमें उम्‍मीद है कि दमदार वापसी करेंगे. यह मैच अब इतिहास है और हम सीमित ओवर सीरीज की मजबूत तैयारी करेंगे.’

ALSO READ: ZIM vs NEP: क्रेग एर्विन और सीन विलियमस के शतक की बदौलत 35 गेंद पहले ही 8 विकेट से जीती जिम्बाब्वे, नेपाल के बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे को दिन में दिखाए तारे