SL vs IND TOSS REPORT

भारत और श्रीलंका के बीच आज आईसीसी विश्व कप 2023 का 33वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. भारतीय टीम ने अब तक अपने 6 मैच खेले हैं, जिसमे हर एक मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. भारतीय टीम अभी पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. भारतीय टीम अगर आज श्रीलंका को मात देने में सफल रही, तो भारतीय टीम का आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जायेगी.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला

श्रीलंका टीम के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम जहां सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनने से बस एक जीत दूर है, तो वहीं श्रीलंका की टीम आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हो चुकी है. श्रीलंका के लिए ये मैच बस एक औपचारिकता ही बची है.

वानखेड़े स्टेडियम में हमेशा रन बरसते हैं. इस विश्व कप में यहां अबतक दो मैच खेले गए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने दोनों ही मौकों पर पहले बैटिंग करते हुए 399 और 382 रन बनाए थे. ऐसे में भारत-श्रीलंका मैच में भी बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले हो सकती है. तापमान 35 डिग्री के आसपास रह सकता है. टॉस जीतने वाली टीम बैटिंग कर सकती है.

बात करें दोनों टीमों के इस मैदान पर भिडंत की तो आईसीसी विश्व कप 2011 में दोनों टीमें इस मैदान पर एक दूसरे से भिड़ी थीं.

विश्व कप 2023 के 33वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका: पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, एंजेलो मैथ्यूज, दुष्ण हेमंथा, कसुन रजिता, महीश तीक्ष्णा, दिलशान मधुशनका, दुश्मंता चमीरा.

ALSO READ: 4,4,4,4,4,4,4,6,6…, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नितीश राणा का दिखा रौद्र रूप, मात्र 9 गेंदों में इतने रन ठोक टीम को दिलाई तूफानी जीत 

Published on November 2, 2023 1:40 pm