Placeholder canvas

Legends League: गौतम गंभीर की पारी क्रिस गेल पर भारी, 13 गेंद में 60 रन भी नहीं आए काम, टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर

LLC 23

लीजेंड्स लीग (Legends League Cricket) क्रिकेट के एलिमिनेटर मुकाबले में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. इस मैच में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पार्थिव पटेल की टीमों के बीच जंग देखने को मिली. कप्तान पार्थिव ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पूर्व भारतीय दिग्गज ने पुराने अंदाज में बैटिंग की.

उन्होंने भले ही 51 रन बनाए, लेकिन ये फिफ्टी यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की आतिशी पारी पर भारी पड़ गई. क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आतिशी अंदाज में 84 रन ठोके लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.

गौतम गंभीर की बदौलत इंडिया कैपिटल्स ने बनाया 223 रन

इंडिया कैपिटल्स की तरफ से गौतम गंभीर ने टीम को शानदार शुरुआत दी. उन्होंने महज 30 गेंद में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन की पारी. इसके बाद टीम के बाकी बल्लेबाजों ने भी बहुमूल्य पारियों को अंजाम दिया. इन पारियों की बदौलत टीम ने 223 रन का विशाल स्कोर टांग दिया.

जवाबी कार्यवाही में बैटिंग करने उतरे क्रिस गेल ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने चौकों और छक्कों से ही महज 13 गेंद में 60 रन ठोक दिए. 84 रन की पारी में 9 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे.

इंडिया कैपिटल्स ने सिर्फ 2 गेंदों में पलट दिया पूरा मैच

इंडिया कैपिटल्स के दो गेंदबाजों ने बाजी पूरी तरह से पलट दी. उडाना ने क्रिस गेल को पवेलियन भेजकर मैच में जान डाल दी. गेल के अलावा केविन ओ ब्रायन भी आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे थे.

उन्होंने महज 33 गेंद 57 रन ठोक दिए. लेकिन ईश्वर पांडे ने उनकी पारी पर ब्रेक लगाकर ब्रेक थ्रू दिला दिया. इस मुकाबले को इंडिया कैपिटल्स ने 12 रन से अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: IPL 2024: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर विराट कोहली की RCB ने की बड़ी गलती, हर हाल में इन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदेंगे धोनी

LLC 2023: गेल और जैक कालिस की टीम ने बरसाए 193 रन, ड्वेन स्मिथ ने काटा गदर, श्रीसंत ने अंतिम ओवर में पलटा मैच, 1 रन से हारी सुरेश रैना की टीम

LLC 2023 GUJARAT GIANTS vs Urbanisers hyderabad

लीजेंड्स लीग 2023 में जमकर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. ऐसा ही कल एक मुकाबला खेला गया. जिसमे सुरेश रैना की टीम अर्बनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुजरात जायन्ट्स से हुआ. इस मुकाबले जैक कालिस की कप्तानी में गुजरात की टीम 193 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद  हैदराबाद की टीम ने इसे अंतिम गेंद तक कड़ी टक्कर दी मगर 1 रन से हार मिली.

क्रिस गेल और लेवी की बदौलत सम्मानजक स्कोर तक पहुंची गुजरात

टॉस जीत कर गुजरात जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और सिर्फ 11 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद क्रिस गेल और रिचर्ड लेवी ने मिलकर जबरदस्त शुरुआत दी। लेवी ने ताबड़तोड़  19 गेंद में 49 रन कूट दिए।

इस बीच क्रिस गेल ने 29 रनों का योगदान दिया। इन दोनों का विकेट स्टुअर्ट बिन्नी ने निकाला. वहीं आखिरी में रजत भाटिया की मदद से 39 और ध्रुव रावल ने 29 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 193 रनों तक पहुंचाया.

अर्बनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्बनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग करने उतरे मार्टिन गुप्टिल फ्लॉप हो गये सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए, हालाँकि ड्वेन स्मिथ ने 39 गेंद में 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके भी लगाए। इसके बाद गुरकीरत सिंह मान (22) और सुरेश रैना (13) जल्दी आउट हो गए।

लेकिन पीटर ट्रेगो ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए 25 गेंद में 59 कूट दिए। जिसके बाद टीम लक्ष्य के करीब तो पहुंची. लेकिन अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए था. गेंद श्रीसंत के हाथ में थमाई. और उनके सामने 12 रन ही बना सकी.  मगर 1 रन से सुरेश रैना की टीम को हार मिली.

ALSO READ: “ऐसा क्या टैलेंट है उसमे जो….” भारत की जीत के बाद भी बीसीसीआई पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठाई मांग

IND vs NED: रोहित शर्मा ने दिवाली पर की आतिशी बल्लेबाजी तोड़ दिया एबी डिविलियर्स का विश्व रिकॉर्ड, एक साल में ठोक डाले इतने छक्के

ROHIT SHARMA 11

भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच रविवार को वनडे विश्व कप 2023 का 45वां लीग मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उम्मीद है कि नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज कर भारतीय टीम अपने जीत के रथ को बरकरार रखने में कामयाब होगी।

हिटमैन ने ठोका अर्द्धशतक

बता दें कि भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हिटमैन ने इस दौरान 54 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की शानदार पारी खेली।

इस मैच में रोहित शर्मा ने 112.96 के स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 2 छक्के जड़े। इस आतिशी पारी के दमपर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

रोहित शर्मा ने बनाया महारिकॉर्ड

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम नीदरलैंड्स (IND vs NED) मैच में एक छक्का लगाते ही रोहित शर्मा ने  दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का महारिकॉर्ड तोड़ दिया।

उन्होंने भारतीय पारी के सातवें ओवर में 92 मीटर लंबा छक्का जड़ा। इसी के साथ रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का महारिकॉर्ड बना दिया।

उन्होंने साल 2023 में कुल 60 वनडे इंटरनेशनल छक्के लगाने का महारिकॉर्ड बनाया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है। दिग्गज खिलाड़ी ने 2015 में 58 वनडे इंटरनेशनल छक्के जमाए थे। वहीं, रोहित शर्मा ने 2023 में 60 जड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज (वनडे इंटरनेशनल)

  • रोहित शर्मा (भारत) – 60 छक्के (2023)
  • एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) – 58 छक्के (2015)
  • क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 56 छक्के (2019)
  • शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 48 छक्के (2002)

ALSO READ: वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हुई इन 3 टीमों ने भी की मोटी कमाई, शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी इतने करोड़ ले गया पाक

ICC वनडे विश्वकप 2023 में भी नहीं टूट पाएंगे विश्वकप इतिहास के इन 5 महान खिलाड़ियों के रिकॉर्ड, आज के बल्लेबाज-गेंदबाज में नही है दम

SACHIN TENDULKAR AND VIRENDRA SEHWAG

भारत में खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित वनडे विश्वकप 2023 को शुरु होने में अब एक हफ़्ते से भी कम समय बचा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पिछले संस्करण का फ़ाइनल खेलने वाली इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस बार टूर्नामेंट की पूरी तरह भारत में ही खेला जाएगा जबकि पिछली बार 2011 में उपमहाद्वीप में खेले गए आईसीसी विश्व कप की मेजबानी भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने मिलकर की थी।

टूर्नामेंट में विश्व की 10 बेहतरीन टीमें एक दूसरे के खिलाफ़ 45 ग्रुप मैचों में आमने-सामने होंगी जिसके बाद सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल खेला जाएगा। इसी बीच टूर्नामेंट में क्रिकेट फ़ैंस और एक्सपर्ट्स की नज़रें कई स्टार और दिग्गज खिलाड़ियों पर भी होंगी। फ़ैंस को बेसब्री से इंतज़ार है एक बार फिर से इस विश्वकप में कुछ रिकॉर्ड्स बनते देखने का। लेकिन आईसीसी विश्व कप के इतिहास में कुछ रिकॉर्ड जिनका टूटना इस संस्करण में भी लगभग नामुमकिन सा ही नज़र आ रहा है।

इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे आईसीसी वनडे विश्व कप इतिहास के पांच ऐसे बेमिसाल रिकॉर्ड्स पर..

सचिन तेंदुलकर के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन

अभी तक खेले जा चुके 12 विश्व कप संस्करणों में एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व महान भारतीय सलामी बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने ये रिकॉर्ड आईसीसी वनडे विश्व कप 2003 में अपने नाम किया था। उस टूर्नामेंट में सचिन ने 11 मैचों में कुल 673 रन बनाए थे। इस लिहाज़ से इस रिकॉर्ड को इस बार भी तोड़ पाना किसी भी मौजूदा बल्लेबाज़ के लिए लगभग नामुमकिन सा है।

ग्लैन मैक्ग्रा के वनडे विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट

वनडे विश्व कप के 48 साल के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी तक भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ग्लैन मैक्ग्रा के नाम पर है। उन्होंने अपने 4 आईसीसी विश्व कप (1996 से लेकर 2007 तक) करियर में कुल 71 विकेट अपने नाम किए। मैक्ग्रा ने साल 2007 में ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और उनके जाने 16 साल बाद तक भी उनका ये रिकॉर्ड कायम है। मौजूदा खिलाड़ियों में केवल ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क शीर्ष पांच में आते हैं जिनके नाम विश्व कप करियर में 49 विकेट दर्ज हैं।

रिकी पोंटिंग का सबसे ज़्यादा विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड

वनडे विश्व कप के इतिहास में पूर्व विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान, दोनों ही तरह से सबसे ज़्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। बतौर खिलाड़ी पॉन्टिंग ने कुल 46 मैच आईसीसी विश्व कप में खेले हैं।

इसके अलावा बतौर कप्तान भी उनके नाम आईसीसी वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज़्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है, पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में केवल दो ही मैच हारा है। मौजूदा दौर कि सीनियर खिलाड़ियों की उम्र देखें तो पॉन्टिंग के इस रिकॉर्ड का टूटना भी नामुमकिन सा ही नज़र आता है। पॉन्टिंग तीन बार ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके है जिसमें दो बार वो खुद कप्तान रह चुके हैं।

सुनील गावस्कर की सबसे धीमी पारी

अब से करीब 48 साल पहले 1975 में आईसीसी वनडे विश्व कप इतिहास का पहला विश्व कप इंग्लैंड में प्रूडेंशियल कप के नाम से खेला जा रहा था। विश्व क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ की बादशाहत की दस्तक के अलावा दुनिया आईसीसी वनडे विश्व कप 1975 को एक अनोखे रिकॉर्ड के लिए भी याद करती है।

ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के नाम। इंग्लैंड के खिलाफ़ खेले गए एक ग्रुप मैच में गावस्कर पहले ओवर से लेकर आखिरी ओवर तक क्रीज़ पर रुके रहे और 174 गेंदें खेल कर महज़ 36 रन बनाए। न केवल विश्व कप बल्कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये अभी तक सबसे धीमी पारी है। इस लिहाज़ से कोई भी बल्लेबाज़ आज के तेज बल्लेबाज़ी के दौर में रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचना चाहेगा।

क्रिस गेल के सबसे ज़्यादा छक्के

वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्कों के रिकॉर्ड की बात करें तो ये आज भी दिग्गज कैरिबियाई बल्लेबाज़ क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अपने विश्व कप करियर में कुल 49 छक्के जड़े और इस गिनती के साथ वो आज भी पहले नंबर पर हैं।
यूनिवर्स बॉस का ये रिकॉर्ड न केवल इस संस्करण बल्कि अगले दो संस्करण में भी टूटता मुश्किल नज़र आ रहा हैं। इसकी एक वजह ये भी है कि मौजूदा बल्लेबाज़ों में भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नाम 23 छक्के हैं जो गेल के 49 छक्कों से काफ़ी पीछे है।

ALSO READ:IND vs AUS: विश्व कप के पहले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 तय! इन 2 खिलाड़ियों की वजह से परेशान हैं कप्तान रोहित शर्मा

ICC WORLD CUP: क्रिस गेल ने किया बड़ा ऐलान, ये 2 देश खेलेगी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल, सेमीफाइनलिस्ट का भी बताया नाम

chris gayle 1

टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। फिलहाल सभी टीमें वॉर्म-अप मैचों में व्यस्त हैं। ये मुकाबले बैंगलोर, गुवाहटी और हैदराबाद में खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। उम्मीद है कि भारत इस बार घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब हासिल करने में कामयाब होगा।

इस टूर्नामेंट की शरुआत से पहले क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी करना शुरु कर दिया है। इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। वेस्टंइंडीज के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने उन दो टीमों के नाम बताएं हैं जिनके बीच वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा।

इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा विश्व कप का फाइनल

क्रिस गेल के मुताबिक, ये टूर्नामेंट भारतीय सरज़मीं पर खेला जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को इस चीज़ का फायदा मिलेगा। वहीं, पाकिस्तान भी दूसरी फाइनलिस्ट टीम के तौर पर उभर रही है। उन्होंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का नाम नहीं लिया है।

पूर्व दिग्गज ने कहा कि,

“मेरे हिसाब से  भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का फाइनल मैच होगा। दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देंगी।“

ये चार टीमें होंगी विश्व कप की सेमीफाइनलिस्ट

मालूम हो कि इससे पहले यूनिवर्सल बल्लेबाज क्रिस गेल ने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भी बात की थी। उन्होंने उन चार टीमों के नाम बताए थे जो आगामी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। गेल के मुताबिक, भारत पर टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाने का दबाव होगा। वहीं, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी की तीन टीमें होंगी।

गेल ने कहा कि,

“भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उसे अपनी धरती पर खेलने का फायदा भी मिलेगा। लेकिन भारतीय टीम पर खिताब जीतने का दबाव भी होगा। मुझे लगता है कि भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।“

ALSO READ:IND vs AUS: विश्व कप के पहले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 तय! इन 2 खिलाड़ियों की वजह से परेशान हैं कप्तान रोहित शर्मा

क्रिस गेल की भविष्यवाणी, इन 4 टीमों के बीच होगा वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल, ये भारतीय खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा रन

CHRIS GAYLE TEAM INDIA

इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। बता दें कि अक्टूबर से नवंबर के महीने में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर के जहां सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। वहीं क्रिकेट के दिग्गज एक्सपोर्ट्स भी इस टूर्नामेंट को लेकर के लगातार अपनी बात रख रहे।

अब इसी क्रम में वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल ने भी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर के एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के बारे में बताया है।

सेमीफाइनल की चार टीमों का किया खुलासा

गेल भाषा से बातचीत करते हुए उन चार टीमों के बारे में बताया है। जो वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी। खिलाड़ी ने बातचीत करते हुए कहा है कि,

“भारत ही क्यों, वेस्टइंडीज ने भी 2016 के बाद से आईसीसी खिताब नहीं जीता है। भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उसे अपनी धरती पर खेलने का फायदा भी मिलेगा। लेकिन भारतीय टीम पर खिताब जीतने का दबाव भी होगा क्योंकि भारत में सभी चाहते हैं कि अपनी धरती पर भारतीय टीम ही जीते।”

विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात

दरअसल वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने किसी और को नहीं गेल की विराट कोहली को वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बताया है आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए गेल के साथ खेल चुके विराट को लेकर के खिलाड़ी ने कहा है कि,

‘‘खिलाड़ियों के कैरियर में ऐसे दौर आते हैं जब सब कुछ निराशाजनक लगता है और ऐसे में मनोबल बढाने के लिये सकारात्मक ऊर्जा की जरूरत होती है. उसके बाद खिलाड़ी अपने चिर परिचित अंदाज में लौट आता है.’’

विराट कोहली की खराब फॉर्म पर भी दिया बड़ा बयान

गेल यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और खिलाड़ी की खराब फॉर्म को लेकर के भी अपनी बात कही उन्होंने कहा कि,

“जब भी ये दोनों टीमें आपस में खेलती है और खासकर विश्व कप में तो जमकर कमाई होती है. एक ही मैच पूरे आईसीसी टूर्नामेंट के बराबर कमाई कर सकता है. मुझे तो लगता है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियेां को ज्यादा पैसे की मांग करनी चाहिये. इतना पैसा एक मैच लेकर आता है चाहे प्रसारण राजस्व हो या टिकटों से होने वाली कमाई.’’

ALSO READ: रणजी खेलने के लायक नहीं थे ये 5 क्रिकेटर, लेकिन BCCI के राजनीति के दम पर टीम इंडिया पर खूब राज किये ये 5 खिलाड़ी

गेल की भविष्यवाणी, ODI वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इन 4 टीमों का पहुंचना पक्का, भारत-पाक मैच में विजेता का भी बताया नाम

क्रिस गेल की भविष्यवाणी

एकदिवसीय विश्व कप आज से तीन महीने बाद भारत में खेला जाएगा. पिछली बार विश्व कप इंग्लैंड में हुआ था और चैंपियन भी इंग्लैंड की ही टीम बनी थी. वही इस बार क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत फेवरेट है. इसी बात को वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी दोहराया है.

गेल ने बताया कौन सी चार टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल

गेल ने भाषा से बातचीत में कहा, ‘भारत ही क्यों, वेस्टइंडीज ने भी 2016 के बाद से आईसीसी खिताब नहीं जीता है. भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उसे अपनी धरती पर खेलने का फायदा भी मिलेगा, लेकिन भारतीय टीम पर खिताब जीतने का दबाव भी होगा क्योंकि भारत में सभी चाहते हैं कि अपनी धरती पर भारतीय टीम ही जीते. मुझे लगता है कि भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड चार टीमें होंगी.’

विराट पर बड़ी बात बोल गए क्रिस गेल

विराट के खराब फॉर्म पर बोलते हुए क्रिस गेल ने कहा कि, ‘सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि हर खिलाड़ी खराब दौर से गुजरता है. कठिन समय ज्यादा देर नहीं रहता लेकिन मजबूत खिलाड़ी लंबे चलते हैं. विराट मानसिक और शारीरिक रूप से दृढ है. वह विश्व कप में भी उसी लय को कायम रखकर हावी रहेगा. खिलाड़ियों के करियर में ऐसे दौर आते हैं जब सब कुछ निराशाजनक लगता है और ऐसे में मनोबल बढाने के लिये सकारात्मक ऊर्जा की जरूरत होती है. उसके बाद खिलाड़ी अपने चिर परिचित अंदाज में लौट आता है.’

भारत-पाक मैच क्या बोले गेल

गेल ने कहा, ‘जब भी ये दोनों टीमें आपस में खेलती है और खासकर विश्व कप में तो जमकर कमाई होती है. एक ही मैच पूरे आईसीसी टूर्नामेंट के बराबर कमाई कर सकता है. मुझे तो लगता है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियेां को ज्यादा पैसे की मांग करनी चाहिये. इतना पैसा एक मैच लेकर आता है चाहे प्रसारण राजस्व हो या टिकटों से होने वाली कमाई.’

वेस्टइंडीज की मौजूदा स्थिति पर भी बोले गेल

वेस्टइंडीज इस समय जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफायर खेल रही है जहां वह खराब स्थति में है. इस पर बोलते हुए गेल ने कहा कि, ‘टीम को इस हालत में देखकर बहुत दुख होता है. उनके लिये यह काफी कठिन होगा और अगर भारत में विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम नहीं होती है तो मुझे काफी निराशा होगी. उम्मीद है कि भविष्य में वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये हालात बेहतर होंगे.’

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये भारतीय खिलाड़ी! खुद ही बर्बाद कर लिया अपना करियर

क्रिस गेल की पत्नी है सनी लियोन से भी ज्यादा हॉट है,तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

chris gayle wife

वेस्टइंडीज के मशहूर क्रिकेटर क्रिस गेल को बच्चा बच्चा बच्चा जानता है। वह एक शानदार प्लेयर हैं। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में 13 शतक वनडे में दोहरा शतक और T20 में शतक बनाने वाले एक खिलाड़ी हैं। वह अपने खेल की वजह से छा जाते हैं। लेकिन इन दिनों अपनी निजी लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

क्रिस गेल की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत

क्रिकेटर क्रिस गेल की पूरी दुनिया में फैंस हैं। ऐसे में उनके फैंस यह जानना चाहते हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ कैसी है। आपको बता दें कि क्रिस गेल की पत्नी बहुत ही खूबसूरत हैं। उन्हें देखते ही लोग उनके दीवाने हो जाते हैं।

क्रिस गेल को न सिर्फ विदेशों में बल्कि इंडिया में भी काफी पसंद किया जाता है। क्रिकेट की दुनिया में यूनिवर्स बॉस के नाम से जाना जाता है। उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन आज भी वह चर्चा में बने रहते हैं।

बेहद खूबसूरत हैं क्रिस की पत्नी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chris Gayle 👑 (@chrisgayle333)

अपनी वाइफ की वजह से एक बार और ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। क्रिस गेल की वाइफ ने खूबसूरती से सबको किया दीवाना बना दिया है। क्रिस गेल की वाइफ बहुत ही खूबसूरत है जिसकी वजह से वह चर्चा में बनी हुईं हैं।

साल 2009 में नताशा से शादी की

बता दें कि क्रिस गेल ने नताशा से 2009 में शादी की और वह 14 सालों से एक दूसरे के साथ हैं। जो उन्हें देखता है वह दिल हार बैठता है।

क्रिस गेल की वाइफ बेहद हॉट हैं

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल की वाइफ इतनी सुंदर है कि जब वह उनके साथ खड़ी होती हैं तो लोग उनकी सुंदरता की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते हैं। नताशा को जिसने भी देखा उसने उनकी तारीफ की नताशा की फिटनेस के सामने मलाइका और शिल्पा भी फेल हैं।

ये भी पढ़ें-WTC फाइनल हार के बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इस खिलाड़ी को बनायेंगे बलि का बकरा, दोबारा कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका

ODI WORLD CUP 2023 में खेलते नहीं दिखेंगे ये 9 दिग्गज खिलाड़ी, संन्यास का कर चुके हैं ऐलान

MS DHONI CHRIS GAYLE BEN STOKES

भारत की मेजबानी में इस साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI WORLD CUP 2023) का आयोजन होना है। इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर और नवंबर के महीने में किया जाएगा। धोनी (MS DHONI) की कप्तानी के बाद भारतीय टीम (TEAM INDIA) ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप (WORLD CUP) के खिताब को अपने नाम नहीं किया है।

इस बार भारत के पास रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी के दौरान वर्ल्ड कप (WORLD CUP) जीतने का एक सुनहरा मौका है, लेकिन आज हम आपको खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो इस साल वनडे वर्ल्ड कप (WORLD CUP) खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

यह दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेलेंगे वनडे वर्ल्ड कप

भारत में साल क्रिकेट का मेला देखने को मिलेगा, जहां सभी देशों की टीमें इस बड़े खिताब को जीतने के लिए भारत आएंगी, लेकिन इस वर्ल्ड कप के दौरान आपको एम एस धोनी से लेकर कि बेन स्टोक्स तक मैदान में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। धोनी की अगर बात करें तो उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था।

धोनी के अलावा बेन स्टोक्स, फाफ डु प्लेसिस, डेल स्टेन, इयोन मोर्गन, हाशिम अमला, रोस टेलर, क्रिस गेल, आरोन फिंच खिलाड़ी भी आपको मैदान में दिखाई नहीं देंगे।

भारतीय टीम के पास सुनहरा अवसर

दरअसल साल टीम इंडिया के पास जीतने का एक सुनहरा ऑप्शन मौजूद है, क्योंकि टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है और टीम इंडिया इस समय काफी शानदार फॉर्म में भी चल रही है।

इतना ही नहीं भारत की मेजबानी में साल बड़े टूर्नामेंट का आगाज होना है। जिसको देखते हुए यह कहा जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को अपनी घरेलू पिचों का अच्छा ज्ञान है। ऐसे में टीम इंडिया आसानी से खिताब को जीत सकती है।

ALSO READ: IPL में बतौर कप्तान नहीं खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान

IPL 2023 को लेकर क्रिस गेल ने किया ऐलान, ये 2 खिलाड़ी RCB को बनायेंगे इस साल चैंपियन, कहा- इंटरनेशनल क्रिकेट में कर चुके है ये काम

क्रिस गेल

कल शाम को आईपीएल का एक बड़ा एनकाउंटर हुआ. इस मैच में मुंबई इंडियंस और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थी. दोनों टाॅप की टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन एक बार फिर सेना की सेना पर विराट के वीर भारी पड़े. इस मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है.

मैच में विराट ने 82 तो फाफ डु प्लेसिस ने भी 73 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इस मैच के बाद यूनिवर्स बाॅस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने एक बड़ा बयान दिया है.

क्या कहा है क्रिस गेल ने

पूर्व आरसीबी बल्लेबाज और वेस्टइंडीज के विस्फोटक दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने डु प्लेसिस और कोहली की जमकर तारीफ की है. गेल ने कहा कि,

‘हम जानते हैं कि फाफ क्लास प्लेयर है. वह एक बेहतरीन कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने ऐसा पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी किया है, इसलिए यह फाफ के लिए कोई नई बात नहीं है. वहीं गेल का मानना है कि डु प्लेसिस और कोहली की जोड़ी आरसीबी को खिताब जिता सकती है.’

आप से बता दे कि आरसीबी ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नही जीता है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार वह साल है जो आरसीबी को चैंपियन बना सकता है.

सुरेश रैना भी हुए प्रभावित

सुरेश रैना ने भी आरसीबी के रनों का पीछा करने की तारीफ की. रैना ने कहा कि,

‘जिस तरह से आरसीबी ने 16 ओवरों में लक्ष्य का पीछा किया, इससे बाद में टूर्नामेंट में उनकी रन रेट में मदद मिलेगी. मुंबई की गेंदबाजी कमजोर दिख रही थी. ऐसा नहीं लग रहा था कि विकेट गिरेगा.’

आप से बता दे कि कल आईपीएल के पांचवे मैच में मुंबई इंडियंस और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाॅफ डूप्लेसिस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा के अर्धशतक के मदद से स्कोरबोर्ड पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में आरसीबी ने सिर्फ दो विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया.

ALSO READ:दर्शकों की मांग पर छक्के मारता था ये खिलाड़ी, अफगानिस्तान से आकर टीम इंडिया में बनाई थी जगह, कैंसर की वजह से हुआ निधन