Placeholder canvas

IPL 2023 को लेकर क्रिस गेल ने किया ऐलान, ये 2 खिलाड़ी RCB को बनायेंगे इस साल चैंपियन, कहा- इंटरनेशनल क्रिकेट में कर चुके है ये काम

कल शाम को आईपीएल का एक बड़ा एनकाउंटर हुआ. इस मैच में मुंबई इंडियंस और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थी. दोनों टाॅप की टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन एक बार फिर सेना की सेना पर विराट के वीर भारी पड़े. इस मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है.

मैच में विराट ने 82 तो फाफ डु प्लेसिस ने भी 73 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इस मैच के बाद यूनिवर्स बाॅस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने एक बड़ा बयान दिया है.

क्या कहा है क्रिस गेल ने

पूर्व आरसीबी बल्लेबाज और वेस्टइंडीज के विस्फोटक दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने डु प्लेसिस और कोहली की जमकर तारीफ की है. गेल ने कहा कि,

‘हम जानते हैं कि फाफ क्लास प्लेयर है. वह एक बेहतरीन कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने ऐसा पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी किया है, इसलिए यह फाफ के लिए कोई नई बात नहीं है. वहीं गेल का मानना है कि डु प्लेसिस और कोहली की जोड़ी आरसीबी को खिताब जिता सकती है.’

आप से बता दे कि आरसीबी ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नही जीता है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार वह साल है जो आरसीबी को चैंपियन बना सकता है.

सुरेश रैना भी हुए प्रभावित

सुरेश रैना ने भी आरसीबी के रनों का पीछा करने की तारीफ की. रैना ने कहा कि,

‘जिस तरह से आरसीबी ने 16 ओवरों में लक्ष्य का पीछा किया, इससे बाद में टूर्नामेंट में उनकी रन रेट में मदद मिलेगी. मुंबई की गेंदबाजी कमजोर दिख रही थी. ऐसा नहीं लग रहा था कि विकेट गिरेगा.’

आप से बता दे कि कल आईपीएल के पांचवे मैच में मुंबई इंडियंस और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाॅफ डूप्लेसिस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा के अर्धशतक के मदद से स्कोरबोर्ड पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में आरसीबी ने सिर्फ दो विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया.

ALSO READ:दर्शकों की मांग पर छक्के मारता था ये खिलाड़ी, अफगानिस्तान से आकर टीम इंडिया में बनाई थी जगह, कैंसर की वजह से हुआ निधन