Placeholder canvas

क्रिस गेल की भविष्यवाणी, इन 4 टीमों के बीच होगा वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल, ये भारतीय खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा रन

इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। बता दें कि अक्टूबर से नवंबर के महीने में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर के जहां सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। वहीं क्रिकेट के दिग्गज एक्सपोर्ट्स भी इस टूर्नामेंट को लेकर के लगातार अपनी बात रख रहे।

अब इसी क्रम में वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल ने भी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर के एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के बारे में बताया है।

सेमीफाइनल की चार टीमों का किया खुलासा

गेल भाषा से बातचीत करते हुए उन चार टीमों के बारे में बताया है। जो वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी। खिलाड़ी ने बातचीत करते हुए कहा है कि,

“भारत ही क्यों, वेस्टइंडीज ने भी 2016 के बाद से आईसीसी खिताब नहीं जीता है। भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उसे अपनी धरती पर खेलने का फायदा भी मिलेगा। लेकिन भारतीय टीम पर खिताब जीतने का दबाव भी होगा क्योंकि भारत में सभी चाहते हैं कि अपनी धरती पर भारतीय टीम ही जीते।”

विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात

दरअसल वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने किसी और को नहीं गेल की विराट कोहली को वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बताया है आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए गेल के साथ खेल चुके विराट को लेकर के खिलाड़ी ने कहा है कि,

‘‘खिलाड़ियों के कैरियर में ऐसे दौर आते हैं जब सब कुछ निराशाजनक लगता है और ऐसे में मनोबल बढाने के लिये सकारात्मक ऊर्जा की जरूरत होती है. उसके बाद खिलाड़ी अपने चिर परिचित अंदाज में लौट आता है.’’

विराट कोहली की खराब फॉर्म पर भी दिया बड़ा बयान

गेल यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और खिलाड़ी की खराब फॉर्म को लेकर के भी अपनी बात कही उन्होंने कहा कि,

“जब भी ये दोनों टीमें आपस में खेलती है और खासकर विश्व कप में तो जमकर कमाई होती है. एक ही मैच पूरे आईसीसी टूर्नामेंट के बराबर कमाई कर सकता है. मुझे तो लगता है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियेां को ज्यादा पैसे की मांग करनी चाहिये. इतना पैसा एक मैच लेकर आता है चाहे प्रसारण राजस्व हो या टिकटों से होने वाली कमाई.’’

ALSO READ: रणजी खेलने के लायक नहीं थे ये 5 क्रिकेटर, लेकिन BCCI के राजनीति के दम पर टीम इंडिया पर खूब राज किये ये 5 खिलाड़ी