Placeholder canvas

गेल की भविष्यवाणी, ODI वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इन 4 टीमों का पहुंचना पक्का, भारत-पाक मैच में विजेता का भी बताया नाम

एकदिवसीय विश्व कप आज से तीन महीने बाद भारत में खेला जाएगा. पिछली बार विश्व कप इंग्लैंड में हुआ था और चैंपियन भी इंग्लैंड की ही टीम बनी थी. वही इस बार क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत फेवरेट है. इसी बात को वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी दोहराया है.

गेल ने बताया कौन सी चार टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल

गेल ने भाषा से बातचीत में कहा, ‘भारत ही क्यों, वेस्टइंडीज ने भी 2016 के बाद से आईसीसी खिताब नहीं जीता है. भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उसे अपनी धरती पर खेलने का फायदा भी मिलेगा, लेकिन भारतीय टीम पर खिताब जीतने का दबाव भी होगा क्योंकि भारत में सभी चाहते हैं कि अपनी धरती पर भारतीय टीम ही जीते. मुझे लगता है कि भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड चार टीमें होंगी.’

विराट पर बड़ी बात बोल गए क्रिस गेल

विराट के खराब फॉर्म पर बोलते हुए क्रिस गेल ने कहा कि, ‘सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि हर खिलाड़ी खराब दौर से गुजरता है. कठिन समय ज्यादा देर नहीं रहता लेकिन मजबूत खिलाड़ी लंबे चलते हैं. विराट मानसिक और शारीरिक रूप से दृढ है. वह विश्व कप में भी उसी लय को कायम रखकर हावी रहेगा. खिलाड़ियों के करियर में ऐसे दौर आते हैं जब सब कुछ निराशाजनक लगता है और ऐसे में मनोबल बढाने के लिये सकारात्मक ऊर्जा की जरूरत होती है. उसके बाद खिलाड़ी अपने चिर परिचित अंदाज में लौट आता है.’

भारत-पाक मैच क्या बोले गेल

गेल ने कहा, ‘जब भी ये दोनों टीमें आपस में खेलती है और खासकर विश्व कप में तो जमकर कमाई होती है. एक ही मैच पूरे आईसीसी टूर्नामेंट के बराबर कमाई कर सकता है. मुझे तो लगता है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियेां को ज्यादा पैसे की मांग करनी चाहिये. इतना पैसा एक मैच लेकर आता है चाहे प्रसारण राजस्व हो या टिकटों से होने वाली कमाई.’

वेस्टइंडीज की मौजूदा स्थिति पर भी बोले गेल

वेस्टइंडीज इस समय जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफायर खेल रही है जहां वह खराब स्थति में है. इस पर बोलते हुए गेल ने कहा कि, ‘टीम को इस हालत में देखकर बहुत दुख होता है. उनके लिये यह काफी कठिन होगा और अगर भारत में विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम नहीं होती है तो मुझे काफी निराशा होगी. उम्मीद है कि भविष्य में वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये हालात बेहतर होंगे.’

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये भारतीय खिलाड़ी! खुद ही बर्बाद कर लिया अपना करियर