Collage Maker 30 Jun 2023 12 10 AM 3586 1

आज एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला गया. कल 85 पर खेल रहे स्टीव स्मिथ ने आज करियर का 32 वां शतक जड़ दिया. जवाब में बेन डकेट ने भी 98 रनों की पारी खेली. कुल मिलाकर दूसरे दिन का खेल एक्शन भरा रहा. आइए समझते हैं दूसरे दिन एशेज में क्या-क्या घटा.

स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी मे बनाया 416 रन

कल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 339 रन पर 5 विकेट था. स्टीव स्मिथ 85 तो एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर खेल रहे थे. आज जब खेल शुरू हुआ तब सबसे पहले एलेक्स कैरी को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन भेज दिया. इसके बाद स्टीव स्मिथ ने शानदार रिकाॅर्ड बनाते हुए कैरियर का 32 वां शतक जड़ दिया. स्टीव ने 184 गेंदो में 15 चौके की मदद से 110 रनों की पारी खेली. इसके कप्तान पैट कमिंस ने जरूर 22 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन दूसरे तरफ से ऑस्ट्रेलिया के सारे बल्लेबाज आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी में 416 रन बनाए.

बेन स्टोक्स के इस प्लेयर की वजह से हार सकता इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 416 रन टार्गेट का पिछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही. पहले विकेट के लिए क्राॅले और बेन डकेट के बीच 91 रन की साझेदारी हुई. जैक क्राॅले 48 रन बनाकर नाथन के शिकार बन गए. दूसरी तरफ दुर्भाग्य से बेन डकेट 98 रन पर आउट हुए और अपना शतक नही पूरा कर सके.

हालांकि ओली पोप ने जरूर 42 रनों की पारी खेली लेकिन पिछले मैच के शतकवीर जो रूट सिर्फ 10 रन बनाकर मिचेल स्टार्क के हाथों आउट हुए. बता दें यह प्लेयर बेन स्टोक्स का तुरुप का इक्का है. जीके फ्लॉप की वजह से हार भी सकता है.

दिन का खेल खत्म होने तक हैरी ब्रुक 45 और कप्तान बेन स्टोक्स 17 रन बनाकर खेल रहे थे. इंग्लैंड का स्कोर 278 रन पर 4 विकेट था. निश्चित रूप से इस टेस्ट के लिए तीसरे दिन का खेल निर्णायक रहेगा. आप से बता दे कि पहले टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दो विकेट से जीत चुकी है.

ALSO READ:अजित अगरकर के चयनकर्ता बनते ही टीम इंडिया से इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी तय, रोहित शर्मा का पसंदीदा होने की वजह से मिल रहा है मौका!

Published on June 30, 2023 12:15 am