Placeholder canvas

जैक क्राॅली ने लगाया तेजतर्रार शतक, मुश्किल में ऑस्ट्रेलियाई टीम, इंग्लैंड 67 रनों से आगे

JACK CRAWLEY

आज एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला गया. कल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 298 रन पर 8 विकेट था. आज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कल के स्कोर में 19 रन जोड़ पाए और उनकी पारी 317 रन पर आलआउट हो गई. वही इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने चार विकेट खोकर 384 रन बनाया था.

इंग्लैंड ने इस टेस्ट को भी अपना बनाया

पहले ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 317 रन पर आलआउट करने के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत किया. सलामी बल्लेबाज जैक क्राॅली ने तेजतर्रार शतक जड़ कर इंग्लैंड को टेस्ट में मजबूत पोजिशन पर ला दिया. जैक क्राॅली ने 182 गेंदो में 21 चौके और 3 छक्के की मदद से 189 रन बनाया है. वही उनका हाथ बायें हाथ के बल्लेबाज मोइन अली ने दिया. मोइन अली ने 82 गेंदो में 7 चौके की मदद से 54 रन बनाए.

बीच में इंग्लैंड के तरफ से सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने 84 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को पीछे छोड दिया. दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान बेन स्टोक्स ने 24 रन और हैरी ब्रुक 14 रन बनाकर खेल रहे थे.

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस के धारधार गेंदबाजी का असर आज बहुत कुछ नही दिया. अंग्रेजों ने आज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो की जमकर खबर ली. ऑस्ट्रेलिया का तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मिचेल स्टार्क थे जिन्होंने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

स्टार्क ने बेन डकेट को 1 और मोइन अली को 54 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके अलावा जोश हेजलवुड को एक और कैमरून ग्रीन को एक-एक विकेट प्राप्त किया.

2-1 पर चल रही है सीरीज

एशेज में पांच टेस्ट मैच खेला जाता है. अक्सर इसमें पहले हारने वाली टीम पूरा एशेज हार जाती है. लेकिन इंग्लैंड टीम आक्रामक क्रिकेट और कमबैक के लिए जानी जाती है. पहले दो टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्‍ट में शानदार वापसी की और मैच 2 विकेट से जीत लिया. वही अब चौथे टेस्ट मे भी इंग्लैंड मजबूत दिख रही है.

ALSO READ:ऋषभ पंत के टीम इंडिया में वापसी पर आया बड़ा अपडेट, इस टूर्नामेंट से भारतीय टीम में वापसी को तैयार है विकेटकीपर बल्लेबाज

वेस्टइंडीज पर जीत के बाद Team India को हो सकता है बड़ा फायदा, ICC WTC POINT TABLE में नंबर 2 बन सकती है टीम

india vs west indies test series Team India

India और West Indies के बीच सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से शुरू हो चुका है। इस मैच में जब विंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तब भारत ने उसे सिर्फ 150 रन पर ही रोक दिया और फिर खुद बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट की साझेदारी में 80 रन भी बना लिए हैं। अब जब टीम इंडिया बेहतरीन टच में है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि मैच पूरे पांच दिन चल सकेगा।

आपको बता दें कि यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ही हिस्सा है और जब इंडिया यह मैच जीत जाएगी तब उसे काफी अंकों का फायदा होगा और सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम ने इससे पहले के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दोनों ही फाइनल मैच खेले हैं। हालांकि उसे दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, इस बार वो कोई भी कसर नहीं बाकी रखना चाहेगी।

Team India ले सकती है इंग्लैंड से बढ़त

आईसीसी के नियमानुसार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में जब कोई भी टीम मैच जीतती है तो उसे 12 अंक दिए जाते हैं। ठीक इसी प्रकार मैच टाई होने पर 6-6 और ड्रा होने पर 4-4 अंक बांट दिए जाते हैं।

ऐसे में अगर भारत पर किसी भी प्रकार का जुर्माना नहीं लगता तो फिर टीम को 12 अंक मिल जाएंगे और वो सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज में से दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया 22 अंकों के साथ अभी पहले व इंग्लैंड एक मैच जीतकर 10 अंकों के साथ अभी दूसरे स्थान पर मौजूद है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी है एशेज

बता दें कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के कुल तीन मैच खेले जा चुके हैं और चौथा खेला जा रहा है। इन मैचों में से दो ऑस्ट्रेलिया, एक इंग्लैंड के नाम हो चुका है और चौथे मैच में भारतीय टीम के विजयी होने की सम्भावना ज्यादा है।

वैसे बता दें कि भारतीय टीम को बस  यह ध्यान रखना होगा कि वो किसी भी तरह से स्लो ओवर रेट में ना फंसे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहले ही स्लो ओवर रेट के मामले में फंसकर 2-2 अंक पहले ही गंवा चुके हैं।

ALSO READ: ICC Rankings: टेस्‍ट रैंकिंग में हुआ बदलाव, स्टीव स्मिथ को हुआ भारी नुकसान, बाबर आजम के सामने भारतीय बल्लेबाज पस्त

ASHES 2023: 171 पर 6 हो गयी थी इंग्लैंड, हार के मुंहाने पर खड़े थे अंग्रेज, क्रिस वोक्स ने पीटना किया शुरू, 3 विकेट से जीता करो या मरो का मैच

england won ashes 3rd test

आज एशेज के तीसरे टेस्‍ट के चौथे दिन का खेल खेला गया. आज विश्व क्रिकेट ने टेस्‍ट क्रिकेट के रोमांच के चरम को देखा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम के खिलाड़ियों ने कुछ कमाल का क्रिकेट खेला. कल इंग्लैंड 27 रन बगैर नुकसान पर थी और उसे 224 रन की जरूरत थी. वही ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 विकेट की जरूरत थी. इंग्लैंड ने आज 7 विकेट खोकर 224 रन बना बना लिया और मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया. एशेज सीरीज 2-1 पर खड़ी है.

171 पर 6 थी इंग्लैंड, हार के कगार पर थी टीम

सुबह जब मैच शुरू हुआ तब इंग्लैंड को पहला झटका बेन डकेट के रूप में लगा. बेन डकेट ने 23 रन बनाकर मिचेल स्टार्क के शिकार बन गए. इसके कुछ भी ओवर बाद मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड को मोइन अली के रूप में एक और झटका दिया. मोइन सिर्फ 5 रन बना सके. जब इंग्लैंड का स्कोर 93 था तब ख़तरनाक दिख रहे सलामी बल्लेबाज जैक क्राॅले भी 44 रन बनाकर मिचेल मार्श के हाथों आउट हो गए.

इंग्लैंड की दिक्कतें मैच में तब बढ़ गई जब अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 21 और कप्तान बेन स्टोक्स 13 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड अभी इन झटकों से उभर ही रहा था कि मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो को 5 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इंग्लैंड का स्कोर 171 पर 6 था और ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब थी.

हैरी ब्रुक और किस वोक्स ने बनाई मैच विनिंग साझेदारी

171 पर 6 के बाद युवा सेंसेशन हैरी ब्रुक और हरफनमौला क्रिकेटर क्रिस वोक्स के बीच साझेदारी हुई. जहां एक तरफ हैरी ब्रुक ने 93 गेंदो में 9 चौके की मदद से 75 रन बनाए. वही दूसरी तरफ क्रिस वोक्स ने 47 गेंदो में 4 चौके की मदद से 32 रन बनाया. मार्क वुड ने 16 रन बनाया.

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से दूसरे पारी में मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की. स्टार्क ने पांच अंग्रेज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उन्होंने बेन डकेट, मोइन अली, बेन स्टोक्स, जाॅनी बेयरस्टो और हैरी ब्रुक को आउट किया. वही कप्तान पैट कमिंस और मिचेल मार्श को एक-एक विकेट मिला.

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, रोहित-कोहली हैं वजह!

ASHES 2023: 2 मैच हारने के बाद करो या मरो के जंग में इंग्लैंड ने लगा दी जान, मार्क वुड ने बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया 224/10, इंग्लैंड ने चौके की बारिश

एशेज मैच रिपोर्ट

आज एशेज में तीसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल खेला गया. वैसे तो आज लगभग आधे से अधिक दिन बारिश ही होती रही लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो बड़ी जल्दी ऑस्ट्रेलिया आलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 224 रन पर आलआउट हो गई और अंतिम पारी में इंग्लैंड को 251 रन का लक्ष्य मिला. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 27 रन बगैर नुकसान का था. इंग्लैंड को जीत के लिए 224 रन की जरूरत है और उसके हाथ में दस विकेट बचे हैं.

दूसरी पारी में चमके ट्रेविस हेड

कल 114 पर चार से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 131 पर लगा. मिचेल मार्श सिर्फ 28 रन बनाकर क्रिस वोक्स के शिकार बन गए. लेकिन दूसरी तरफ खेल रहे ट्रेविस हेड ना शानदार अर्धशतक जमाया. हेड ने 112 गेंदो में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली. हेड के अलावा स्टार्क ने 16 रन बनाए. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया दूसरे पारी में 224 रन पर आलआउट हो गई. पहले पारी में ऑस्ट्रेलिया के पास 26 रनों की बढ़त थी जिससे इंग्लैंड को अंतिम पारी में 251 रन का लक्ष्य मिला.

ब्राॅड और वोक्स रहे सफल गेंदबाज

दूसरे पारी में इंग्लैंड के तरफ से एक बार फिर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने क्लास दिखाया. ब्राॅड ने 14.1 ओवर की गेंदबाजी की जिसमे उन्होंने 45 रन देते हुए 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वही क्रिस वोक्स को भी 3 विकेट मिले. दो-दो विकेट मोइन अली और वुड को मिले.

इंग्लैंड की मजबूत शुरूआत

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 27 रन पर कोई विकेट नही था. सलामी बल्लेबाज जैक क्राॅली 11 गेंदो में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर खेल रहे थे वही बेन डकेट 19 गेंदो में 3 चौके की मदद से 18 न बनाकर खेल रहे थे. इंग्लैंड को जीत के लिए 224 रनों की जरूरत है. चौथे दिन का मैच रोमांचक होने वाला है.

ALSO READ:“वो तिलक से बेहतर विकल्प था” आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई टी20 टीम में निकाली खामियां

Ashes: क्या बोला? स्टीव स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो के बीच दिखी गहमागहमी, मैदान पर आ गई थी हाथापाई की नौबत

ASHES 2023 STEVE SMITH AND JONNY BAIRSTOW FIGHT

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. आप से बता दे कि ऑस्ट्रेलिया इस एशेज में पहले से ही 2-0 से आगे है. वैसे तो एशेज का हर टेस्ट ऐतिहसिक होता हे लेकिन टेस्‍ट इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि यह स्टीव स्मिथ का 100 वां टेस्ट है. लेकिन 100 वें टेस्ट के दोनों पारियों में स्टीव स्मिथ फ्लाॅफ साबित हुए है. और दूसरी पारी में जब वह आउट हुए तो अपना आपा खो बैठे और बेयरस्टो से मैदान पर भिड़ गए.

क्या हुआ बेयरस्टो और स्मिथ के बीच

पहली पारी में स्टीव स्मिथ सिर्फ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. स्टीव स्मिथ के फैंस को यह उम्मीद थी कि वह दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बना सकते है. लेकिन दूसरी पारी में भी स्मिथ कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 2 रन बनाकर मोइन अली के शिकार बन गए.

स्मिथ जब आउट हुए तो उनके और बेयरस्टो के बीच कुछ गहमा-गहमी हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में बेयरस्टो ने कहा, ‘मिलते हैं स्मज.’

स्मिथ ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘क्या बोले दोस्त?’ इसके बाद गुस्से में उन्होंने कहा, ‘हे.’ फिर बेयरस्टो ने जवाब दिया, ‘मैंने कहा चीयर्स, फिर मिलते हैं.’

ऐसा रहा है अब तक का मैच

तीसरे टेस्‍ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया के तरफ से मिचेल मार्श ने 118 रनों की पारी खेली जिसके मदद से ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 263 के स्कोर तक पहुंच पाई.

हालांकि पहले पारी में ऑस्ट्रेलिया कोई बड़ा स्कोर नही बना पाया था लेकिन यह एक लड़ने योग टोटल था. इसके जवाब में इंग्लैंड के तरफ बेन स्टोक्स के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने बेहतर बल्लेबाजी नही की. नतीजा यह हुआ कि इंग्‍लैंड 237 रन पर आलआउट हो गई. वही दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया चार विकेट सिर्फ 114 रन बना चुकी है.

ALSO READ: टी20 सीरीज से पहले आई बुरी खबर, टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज हुआ चोटिल, मुसीबत में कप्तान!

Joe Root के आउट होते ही मैदान में दिखा ड्रामा, टूर्नामेंट हारने की कगार पर पहुंची इंग्लैंड

joe root ashes 2023 wickets

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जो टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, उसमें अब इंग्लैंड की दुर्दशा खराब हो चुकी है. मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जो रूट (Joe Root) को आउट कर अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई. वहीं दूसरी ओर जो रूट के इस विकेट के पीछे काफी ड्रामा दिखा.

दरअसल डेविड वॉर्नर वहीं खड़े थे, जहां उन्होंने जो रूट का यह शानदार कैच पकड़ा. पैट कमिंस ने स्टंप लाइन पर गेंद डाली और खुद जो रूट (Joe Root) बल्ला उड़ाने से रोक नहीं पाए. गेंद में एक्स्ट्रा बाउंस जो सीधे वॉर्नर के हाथों में चली गई इसके बाद तो अजीब तरह का दृश्य मैदान पर देखने को मिला, जो काफी रूप से चर्चा में आ चुका है.

चर्चा में रहा Joe Root का विकेट

डेविड वॉर्नर ने जो रूट के इस शानदार शॉट को अपनी दायी ओर बढ़िया तरीके से कैच लिया. कैच पकड़ते ही वार्नर ने इशारे से बताया कि गेंद उनके हाथ से फिसल रही थी.

आपको बता दें कि पैटकमिंस का रिकॉर्ड जो रूट के खिलाफ बेहद ही दमदार है. पैट कमिंस की 496 गेंदों का टेस्ट क्रिकेट में जो रूट (Joe Root) ने सामना किया है जो लगभग 10 बार आउट हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 263 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसके बाद इंग्लैंड ने 87 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं.

हारने की कगार पर पहुंचा इंग्लैंड

इससे पहले देखा जाए तो एशेज सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला इंग्लैंड हारकर इस वक्त बुरी स्थिति में पहुंच चुकी है, जहां अगर यह टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम हारती है, तो 2001 के बाद यह पहली बार होगा जब अपने होम ऐशेज सीरीज इंग्लैंड की टीम गंवाएगी. देखा जाए तो स्थिति कुछ ऐसी ही है जहां इंग्लैंड के खिलाड़ियों का फ्लॉप प्रदर्शन शुरु से ही देखने को मिल रहा है.

Read More:IND vs WI: प्रैक्टिस मैच में ही हो गया साफ, शुभमन गिल और रोहित शर्मा नहीं ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारत के लिए पारी की शुरुआत

ASHES 2023, ENG vs AUS: पहली पारी में बढ़त के बाद दूसरी पारी में लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया, 116 रनों पर पवेलियन पहुंचे 4 बल्लेबाज

ASHES 2023 ENG VS AUS

आज एशेज सीरीज के तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खेला गया है. आप से बता दे कि तीसरे टेस्‍ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले पारी में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 263 रन पर आलआउट हो गई जिसके जवाब मे इंग्लैंड 237 रन बना सकी. वही ऑस्ट्रेलिया अपने दूसरे पारी में 116 पर 4 रन है. ऑस्ट्रेलिया के पास पहले पारी में 26 की बढ़त थी इससे वह इंग्लैंड से 142 रन आगे है.

इंग्लैंड 237 पर आलआउट

कल 68 पर 3 से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. जो रूट सिर्फ 19 रन बनाकर पैट कमिंस के शिकार बन गए. बेयरस्टो 12 रन बनाकर स्टार्क के हाथों पवेलियन लौटे. हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर इंग्लैंड की लाज रखी. स्टोक्स ने 108 गेंदो में 6 चौके और 5 छ्क्के की मदद से 80 रन बनाए. मोइन अली ने 21 रन बनाकर उनका साथ दिया. इस तरह से इंग्लैंड की पहली पारी 237 रन पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 26 रनों की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से पहले पारी में सबसे अधिक विकेट पैट कमिंस ने लिए. कमिंस ने 6 अंग्रेज खिलाडियों को पवेलियन भेजा. वही स्टार्क को 2 विकेट मिले.

ऑस्ट्रेलिया के 116 पर चार खिलाड़ी आउट

26 रनो की बढ़त के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी शुरुआत साधारण रही. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर्फ एक रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड के शिकार बन गए. इसके बाद मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई.

उस्मान ख्वाजा 43 तो मार्नस लाबुशेन ने 33 रन बनाए. 100 वा टेस्ट मैच खेल रहे स्टीव स्मिथ फिर फ्लाॅफ रहे और सिर्फ 2 रन बनाकर मोइन अली के शिकार बने.

दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड 18 और मिचेल मार्श 17 रन बनाकर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई के पास अब तक 142 रन की लीड है.

ALSO READ: एबी डिविलियर्सऔर सूर्यकुमार यादव में कौन है सबसे बेहतर 360 डिग्री बल्लेबाज? आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Ashes 2023: ‘ऑस्ट्रेलियाई मुझसे नफरत करते हैं…’ शतक लगाने के बाद मिचेल मार्श ने अपने ही देश पर लगाया ये आरोप

MITCHEL MARSH POST MATCH

एशेज का तीसरा टेस्ट कल शुरू हुआ. यह स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर का 100 वां टेस्ट है. इस मैच मे ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने आलराउंडर कैमरून ग्रीन के जगह पर मिचेल मार्श को मौका दिया. मिचेल मार्श ने इस मौके का फायदा उठाते हुए शानदार शतक जड़ दिया. पहले पारी में मार्श के शतक के मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन का टोटल बनाया. इस बीच मिचेल मार्श का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलियाई उनसे नफरत करते है.

मिचेल मार्श ने क्यों कहा ऑस्ट्रेलियाई मुझसे नफरत करते हैं

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिचेल मार्श से पूछा गया कि उनके खेल पर हमेसा ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग राय दी जाती है. इसका जवाब देते हुए मिचेल मार्श ने कहा कि,

‘हां, ज़्यादातर ऑस्ट्रेलियाई मुझसे नफरत करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई भावुक हैं, उन्हें अपना क्रिकेट पसंद है, वे चहाते हैं कि लोग अच्छा करें. इसमें कोई शक नहीं है कि मेरे पास टेस्ट लेवल पर बहुत मौके थे और मैं इसे हासिल नहीं कर पाया. लेकिन उम्मीद है कि वो मेरा सम्मान कर सकें. सच्चाई यह है कि मैं वापस आता रहा और मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना अच्छा लगता है. मुझे बैगी ग्रीन कैप पहनना अच्छा लगता है और मैं कोशिश कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि मैं उन्हें एक दिन जीत लूंगा.’

ऐसा रहा तीसरे टेस्‍ट का पहला दिन

तीसरे टेस्‍ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर्फ 4 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्राॅड के शिकार बन गए.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट 85 के योग पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के बीच 155 रन की साझेदारी हुई. मार्श ने 118 रन बनाए तो हेड ने 39 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया के बाकि बल्लेबाज फ्लाॅफ रहे और पूरी टीम 263 रन पर आलआउट हो गई. जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के स्कोर 68 पर तीन था.

ALSO READ: WI vs IND: ऋतुराज, यशस्वी या गिल… पुजारा की जगह नंबर-3 पर कौन करेगा बल्लेबाजी, रोहित शर्मा ने कर दिया साफ

The Ashes 2023: भरे मैदान में एलेक्स कैरी को हड़का रहे थे स्टुअर्ट ब्रॉड, दिग्गज भारतीय ने बंद करा दी 1 शब्द में ही बोलती

STUART BORAD TO ALEX CAREY

जब-जब एशेज सीरीज खेली जाती है तब-तब रोमांच और विवाद देखने को मिलता है. इस बार एशेज के दूसरे टेस्ट में एलेक्स कैरी ने जाॅनी बेयरस्टो को अजीबो-गरीब ढंग से आउट किया जिस पर बड़ा विवाद चल रहा है. जाॅनी बेयरस्टो के विवादास्पद रनआउट पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कैरी को हड़काते हुए कहा, ‘तुम्हें इसके लिए याद रखा जाएगा.’

इस भारतीय ने सिखाया स्टुअर्ट ब्राॅड को सबक

जाहिर सी बात है कि ब्राॅड ने जिस प्रकार से एलेक्स कैरी को डांटा है, उससे उनकी अकड़ साफ दिखती है. अब इस अकड़ को शांत करने के लिए भारत के पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने अंग्रेजी तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड को युवराज सिंह के 6 छक्के की याद दिलाई. शिवरामकृष्णन ने ट्विटर पर लिखा, ‘स्टुअर्ट ब्रॉड को युवराज सिंह द्वारा एक ओवर में छह छक्के लगाने के लिए याद किया जाएगा.’

स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया जवाब

स्टुअर्ट ब्रॉड ने किसी अंग्रेजी अखबार में एक काॅलम लिखा. उन्होंने लिखा कि,

‘विचार… खेल के बारे में यह आश्चर्यजनक बात है और यह क्रिकेट पर सबसे अधिक लागू होती है. हमने इसे शनिवार शाम को मिशेल स्टार्क के कैच के साथ देखा. पूरे ऑस्ट्रेलिया ने सोचा कि यह आउट हो गया, जबकि पूरे इंग्लैंड की सोच इसके उलट है. उसमें मैं भी शामिल हूं. ऑस्ट्रेलिया एशेज में 2-0 से आगे चल रहा है, ऐसे में इंग्लैंड पर बेयरस्टो की कहानी से आगे बढ़ने और सीरीज में वापसी पर ध्यान केंद्रित करने की जिम्मेदारी होगी.’

आखिर कैरी ने कैसे किया था आउट

दूसरे टेस्ट में अंतिम पारी में बेयरस्टो और बेन स्टोक्स के बीच साझेदारी चल रही थी. तभी 52 वें के अंतिम गेंद पर बेयरस्टो ने गेंद को छोड़ा और स्ट्राइक रोटेट करने के लिए दूसरी तरफ जाने लगे.

इस बीच पीछे से एलेक्स कैरी ने गेंद स्टंप्स की तरफ मारा और आउट की अपील की. बाद में मामला ऊपर गया और बेयरस्टो को आउट घोषित किया गया.

ALSO READ: Duleep Trophy 2023: टीम इंडिया में मौका मिलते ही जमकर गरजा तिलक वर्मा का बल्ला, टीम को दिलाई बढ़त

ASHES 2023: 85 रन पर गिरे थे 4 विकेट, मिचेल मार्श ने आते ही टेस्ट को बनाया टी20, चौके-छक्को की बारिश से ठोका शतक, इंग्लैंड 68 पर 3

ashes mitchell MARSH century

कल एशेज सीरीज के तीसरे टेस्‍ट का शुभारंभ हुआ. यह टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ का 100 वां टेस्ट है. मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 263 रन पर आलआउट हो गई. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 68 रन पर 3 विकेट था.

मिचेल मार्श ने लगाया तेजतर्रार शतक

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहतर नही रही और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 4 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड के शिकार बन गए. वही दूसरी तरफ उस्मान ख्वाजा भी संघर्ष करते हुए सिर्फ 13 रन बना पाए, उन्हे वुड ने बोल्ड आउट किया.

इसके बाद लाबुशेन 21 और स्टीव स्मिथ 22 भी सस्ते में निपट गए. ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट 85 पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई. एक तरफ ट्रेविस हेड ने 39 रन बनाए तो मिचेल मार्श ने तेजतर्रार शतक जड़ दिया. मार्श ने 118 गेंदो में 17 चौके और 4 छक्के की मदद से 118 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नही टिक पाया और ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 263 रन पर आलआउट हो गई.

इंग्लैंड 68 पर तीन

263 रन के योग का पिछा करने उतरी इंग्लैंड को शुरुआत भी पतली ही रही. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 2 रन बनाकर कप्तान पैट कमिंस के शिकार बन गए. बेन का कैच एलेक्स कैरी शानदार तरीके से पकड़ा. इसके बाद आए युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक सिर्फ 3 रन बनाकर फिर से कमिंस के हाथों आउट हुए. तीसरे विकेट के रूप में सलामी बल्लेबाज जैक क्राॅली आउट हुए. जब वह 33 रन बनाकर खेल रहे थे तब मिचेल मार्श ने उन्हें डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया. दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट 19 और जाॅनी बेयरस्टो एक रन बनाकर खेल रहे थे.

ALSO READ:IND vs WI: ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को इस वजह से अजित अगरकर ने नहीं दी वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका, वजह आया सामने