Placeholder canvas

The Ashes 2023: भरे मैदान में एलेक्स कैरी को हड़का रहे थे स्टुअर्ट ब्रॉड, दिग्गज भारतीय ने बंद करा दी 1 शब्द में ही बोलती

by Nihal Mishra
STUART BORAD TO ALEX CAREY

जब-जब एशेज सीरीज खेली जाती है तब-तब रोमांच और विवाद देखने को मिलता है. इस बार एशेज के दूसरे टेस्ट में एलेक्स कैरी ने जाॅनी बेयरस्टो को अजीबो-गरीब ढंग से आउट किया जिस पर बड़ा विवाद चल रहा है. जाॅनी बेयरस्टो के विवादास्पद रनआउट पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कैरी को हड़काते हुए कहा, ‘तुम्हें इसके लिए याद रखा जाएगा.’

इस भारतीय ने सिखाया स्टुअर्ट ब्राॅड को सबक

जाहिर सी बात है कि ब्राॅड ने जिस प्रकार से एलेक्स कैरी को डांटा है, उससे उनकी अकड़ साफ दिखती है. अब इस अकड़ को शांत करने के लिए भारत के पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने अंग्रेजी तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड को युवराज सिंह के 6 छक्के की याद दिलाई. शिवरामकृष्णन ने ट्विटर पर लिखा, ‘स्टुअर्ट ब्रॉड को युवराज सिंह द्वारा एक ओवर में छह छक्के लगाने के लिए याद किया जाएगा.’

स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया जवाब

स्टुअर्ट ब्रॉड ने किसी अंग्रेजी अखबार में एक काॅलम लिखा. उन्होंने लिखा कि,

‘विचार… खेल के बारे में यह आश्चर्यजनक बात है और यह क्रिकेट पर सबसे अधिक लागू होती है. हमने इसे शनिवार शाम को मिशेल स्टार्क के कैच के साथ देखा. पूरे ऑस्ट्रेलिया ने सोचा कि यह आउट हो गया, जबकि पूरे इंग्लैंड की सोच इसके उलट है. उसमें मैं भी शामिल हूं. ऑस्ट्रेलिया एशेज में 2-0 से आगे चल रहा है, ऐसे में इंग्लैंड पर बेयरस्टो की कहानी से आगे बढ़ने और सीरीज में वापसी पर ध्यान केंद्रित करने की जिम्मेदारी होगी.’

आखिर कैरी ने कैसे किया था आउट

दूसरे टेस्ट में अंतिम पारी में बेयरस्टो और बेन स्टोक्स के बीच साझेदारी चल रही थी. तभी 52 वें के अंतिम गेंद पर बेयरस्टो ने गेंद को छोड़ा और स्ट्राइक रोटेट करने के लिए दूसरी तरफ जाने लगे.

इस बीच पीछे से एलेक्स कैरी ने गेंद स्टंप्स की तरफ मारा और आउट की अपील की. बाद में मामला ऊपर गया और बेयरस्टो को आउट घोषित किया गया.

ALSO READ: Duleep Trophy 2023: टीम इंडिया में मौका मिलते ही जमकर गरजा तिलक वर्मा का बल्ला, टीम को दिलाई बढ़त

Published on July 7, 2023 11:54 am

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00