Placeholder canvas

ODI World Cup 2023: भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड ने इस वजह से नहीं दिया था बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स का नाम वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

CHRIS WOKES AND BEN STOKES

टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। फिलहाल सभी टीमें वॉर्म-अप मैचों में व्यस्त हैं। ये मुकाबले बैंगलोर, गुवाहटी और हैदराबाद में खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। उम्मीद है कि भारत इस बार घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब हासिल करने में कामयाब होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा प्रैक्टिस मैच

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले सभी टीमें प्रैक्टिस मैचों में अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटी हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच आज गुवाहटी में जबरदस्त मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 13 खिलाड़ियों के साथ उतरी है, जबकि भारतीय टीम 15 प्लेयर्स के साथ उतरी है। वॉर्म-अप मैचों में 15 खिलाड़ियों के साथ खेला जा सकता है।

बता दें कि इंग्लैंड के टीम प्रबंधन ने भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में संन्यास से वापसी करने वाले सीनियर प्लेयर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को आराम दिया है। ये दोनों प्लेयर्स इस मुकाबले में खेलते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुवाहटी में गर्मी की वजह से इंग्लैंड के टीम प्रबंधन ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। ये खिलाड़ी सिर्फ टूर्नामेंट में खेलते नज़र आएंगे।

ODI World Cup 2023 में इंग्लैंड का शेड्यूल

5 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, दोपहर 2:00 बजे

10 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, 7वां मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला, दोपहर 2:00 बजे

15 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, 13वां मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, दोपहर 2:00 बजे

21 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, 20वां मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई दोपहर 2:00 बजे

26 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, 25वां मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 2:00 बजे

29 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम भारत, 29वां मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ 2:00 बजे

4 नवंबर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 36वां मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, दोपहर 2:00 बजे

8 नवंबर इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड, 40वां मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, दोपहर 2:00 बजे

11 नवंबर इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 44वां मैच ईडन गार्डन्स, कोलकाता, दोपहर 2:00 बजे

ODI World Cup 2023 में इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स।

ALSO READ:विश्व कप 2023 से पहले मार्नस लाबुशेन को सता रहा इस भारतीय खिलाड़ी का डर, बोला- ‘उसे रोकना मुश्किल’

ASHES 2023: 171 पर 6 हो गयी थी इंग्लैंड, हार के मुंहाने पर खड़े थे अंग्रेज, क्रिस वोक्स ने पीटना किया शुरू, 3 विकेट से जीता करो या मरो का मैच

england won ashes 3rd test

आज एशेज के तीसरे टेस्‍ट के चौथे दिन का खेल खेला गया. आज विश्व क्रिकेट ने टेस्‍ट क्रिकेट के रोमांच के चरम को देखा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम के खिलाड़ियों ने कुछ कमाल का क्रिकेट खेला. कल इंग्लैंड 27 रन बगैर नुकसान पर थी और उसे 224 रन की जरूरत थी. वही ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 विकेट की जरूरत थी. इंग्लैंड ने आज 7 विकेट खोकर 224 रन बना बना लिया और मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया. एशेज सीरीज 2-1 पर खड़ी है.

171 पर 6 थी इंग्लैंड, हार के कगार पर थी टीम

सुबह जब मैच शुरू हुआ तब इंग्लैंड को पहला झटका बेन डकेट के रूप में लगा. बेन डकेट ने 23 रन बनाकर मिचेल स्टार्क के शिकार बन गए. इसके कुछ भी ओवर बाद मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड को मोइन अली के रूप में एक और झटका दिया. मोइन सिर्फ 5 रन बना सके. जब इंग्लैंड का स्कोर 93 था तब ख़तरनाक दिख रहे सलामी बल्लेबाज जैक क्राॅले भी 44 रन बनाकर मिचेल मार्श के हाथों आउट हो गए.

इंग्लैंड की दिक्कतें मैच में तब बढ़ गई जब अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 21 और कप्तान बेन स्टोक्स 13 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड अभी इन झटकों से उभर ही रहा था कि मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो को 5 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इंग्लैंड का स्कोर 171 पर 6 था और ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब थी.

हैरी ब्रुक और किस वोक्स ने बनाई मैच विनिंग साझेदारी

171 पर 6 के बाद युवा सेंसेशन हैरी ब्रुक और हरफनमौला क्रिकेटर क्रिस वोक्स के बीच साझेदारी हुई. जहां एक तरफ हैरी ब्रुक ने 93 गेंदो में 9 चौके की मदद से 75 रन बनाए. वही दूसरी तरफ क्रिस वोक्स ने 47 गेंदो में 4 चौके की मदद से 32 रन बनाया. मार्क वुड ने 16 रन बनाया.

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से दूसरे पारी में मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की. स्टार्क ने पांच अंग्रेज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उन्होंने बेन डकेट, मोइन अली, बेन स्टोक्स, जाॅनी बेयरस्टो और हैरी ब्रुक को आउट किया. वही कप्तान पैट कमिंस और मिचेल मार्श को एक-एक विकेट मिला.

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, रोहित-कोहली हैं वजह!

IPL 2023: इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 से नाम लिया वापस, कहा-पैसे के लिए नहीं सिर्फ देश के लिए खेलूंगा

IPL 2023

आईपीएल खेलना दुनिया के हर एक क्रिकेटर का सपना होता है। यही कारण है कि हर साल आईपीएल में दुनिया के एक से एक दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं। लेकिन कई बार कुछ खिलाड़ी चोट और अन्य कारणों से आईपीएल से अपना नाम वापस लेते हैं। जैसा कि इस आॅक्शन के पहले इंग्लैंड के आलराउंडर क्रिस वोक्स ने किया है। जिन्होंने इस साल आईपीएल ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया है।

क्रिस वोक्स नहीं खेलेंगे आईपीएल

क्रिस वोक्स ने हाल ही में एक क्रिकेट बेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि आईपीएल से नाम वापस लेना किस भी तरह से आसान निर्णय नहीं था, क्योंकि आईपीएल एक शानदार टूर्नामेंट है। यहां खेलकर आपको पैसे भी काफी मिलते हैं। लेकिन मैंने जो फैसला किया है, उसका कारण केवल वित्तीय नहीं है, कुछ और भी हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कई लोगों से बात करने के बाद ये फैसला लिया है।

क्रिस वोक्स का कहना है कि अगले साल ही उनके घर में एशेज सीरीज भी खेली जानी है। इंग्लैंड टीम में जगह बनाने के लिए इस निर्णय को लिया है। वह अब काउंटी क्रिकेट खेलेंगे और उसके बाद वे अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

ALSO READ: IPL 2023: नीता अंबानी ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी जो बना सकता था मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 का विजेता उसे ही किया बाहर

शानदार रहा आईपीएल करियर

आपको बता दें कि क्रिस वोक्स का आईपीएल करियर शानदार रहा है। उन्होंने साल 2014 से अब तक 21 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 21 विकेट लिए और 78 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने आरसीबी, केकेआर और डीसी जैसी आईपीएल फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया है।

23 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन आयोजित होने जा रहा है। इस आॅक्शन में भारत सहित कई देशों के 400 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है।

ALSO READ:IND vs BAN: दूसरे टेस्ट से रोहित के बाहर होने के बाद बदल गयी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, केएल राहुल इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका