Placeholder canvas

ODI World Cup 2023: भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड ने इस वजह से नहीं दिया था बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स का नाम वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। फिलहाल सभी टीमें वॉर्म-अप मैचों में व्यस्त हैं। ये मुकाबले बैंगलोर, गुवाहटी और हैदराबाद में खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। उम्मीद है कि भारत इस बार घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब हासिल करने में कामयाब होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा प्रैक्टिस मैच

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले सभी टीमें प्रैक्टिस मैचों में अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटी हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच आज गुवाहटी में जबरदस्त मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 13 खिलाड़ियों के साथ उतरी है, जबकि भारतीय टीम 15 प्लेयर्स के साथ उतरी है। वॉर्म-अप मैचों में 15 खिलाड़ियों के साथ खेला जा सकता है।

बता दें कि इंग्लैंड के टीम प्रबंधन ने भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में संन्यास से वापसी करने वाले सीनियर प्लेयर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को आराम दिया है। ये दोनों प्लेयर्स इस मुकाबले में खेलते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुवाहटी में गर्मी की वजह से इंग्लैंड के टीम प्रबंधन ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। ये खिलाड़ी सिर्फ टूर्नामेंट में खेलते नज़र आएंगे।

ODI World Cup 2023 में इंग्लैंड का शेड्यूल

5 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, दोपहर 2:00 बजे

10 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, 7वां मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला, दोपहर 2:00 बजे

15 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, 13वां मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, दोपहर 2:00 बजे

21 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, 20वां मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई दोपहर 2:00 बजे

26 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, 25वां मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 2:00 बजे

29 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम भारत, 29वां मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ 2:00 बजे

4 नवंबर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 36वां मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, दोपहर 2:00 बजे

8 नवंबर इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड, 40वां मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, दोपहर 2:00 बजे

11 नवंबर इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 44वां मैच ईडन गार्डन्स, कोलकाता, दोपहर 2:00 बजे

ODI World Cup 2023 में इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स।

ALSO READ:विश्व कप 2023 से पहले मार्नस लाबुशेन को सता रहा इस भारतीय खिलाड़ी का डर, बोला- ‘उसे रोकना मुश्किल’