Placeholder canvas

ASHES 2023, ENG vs AUS: पहली पारी में बढ़त के बाद दूसरी पारी में लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया, 116 रनों पर पवेलियन पहुंचे 4 बल्लेबाज

आज एशेज सीरीज के तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खेला गया है. आप से बता दे कि तीसरे टेस्‍ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले पारी में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 263 रन पर आलआउट हो गई जिसके जवाब मे इंग्लैंड 237 रन बना सकी. वही ऑस्ट्रेलिया अपने दूसरे पारी में 116 पर 4 रन है. ऑस्ट्रेलिया के पास पहले पारी में 26 की बढ़त थी इससे वह इंग्लैंड से 142 रन आगे है.

इंग्लैंड 237 पर आलआउट

कल 68 पर 3 से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. जो रूट सिर्फ 19 रन बनाकर पैट कमिंस के शिकार बन गए. बेयरस्टो 12 रन बनाकर स्टार्क के हाथों पवेलियन लौटे. हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर इंग्लैंड की लाज रखी. स्टोक्स ने 108 गेंदो में 6 चौके और 5 छ्क्के की मदद से 80 रन बनाए. मोइन अली ने 21 रन बनाकर उनका साथ दिया. इस तरह से इंग्लैंड की पहली पारी 237 रन पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 26 रनों की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से पहले पारी में सबसे अधिक विकेट पैट कमिंस ने लिए. कमिंस ने 6 अंग्रेज खिलाडियों को पवेलियन भेजा. वही स्टार्क को 2 विकेट मिले.

ऑस्ट्रेलिया के 116 पर चार खिलाड़ी आउट

26 रनो की बढ़त के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी शुरुआत साधारण रही. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर्फ एक रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड के शिकार बन गए. इसके बाद मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई.

उस्मान ख्वाजा 43 तो मार्नस लाबुशेन ने 33 रन बनाए. 100 वा टेस्ट मैच खेल रहे स्टीव स्मिथ फिर फ्लाॅफ रहे और सिर्फ 2 रन बनाकर मोइन अली के शिकार बने.

दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड 18 और मिचेल मार्श 17 रन बनाकर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई के पास अब तक 142 रन की लीड है.

ALSO READ: एबी डिविलियर्सऔर सूर्यकुमार यादव में कौन है सबसे बेहतर 360 डिग्री बल्लेबाज? आंकड़े दे रहे हैं गवाही