Placeholder canvas

IPL 2022 KKRvsMI : पैट कमिंस के तूफ़ान में उड़ी मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा की इस गलती की वजह से मिली लगातार तीसरी हार

रोहित शर्मा

IPL 2022 का 14वाँ मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस लक्ष्य को 16 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में उन गलतियों के बारे में भी जिनके चलते मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.

मुंबई के लिए जूझते नज़र आए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा

सूर्यकुमार यादव

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफ़ी खराब रही और उसका पहला विकेट 6 रन के स्कोर पर ही गिर गया. कप्तान रोहित शर्मा एक बार फ़्लॉप रहे और 3 रन के निजी स्कोर पर ही उमेश यादव को अपना विकेट देकर चलते बने. इसके अलावा ईशान किशन भी इस मैच में ज़्यादा बेहतर नहीं कर सके.

मुंबई की तरफ़ से केवल सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कीरोन पोलार्ड ही थोड़ा बहुत बेहतर योगदान दे सके. सूर्यकुमार ने 36 गेदों में 52 रनों की पारी खेली तो वहीं तिलक वर्मा ने नाबाद 38 रन बनाए. इसके अलावा कीरोन पोलार्ड ने भी आखिर में 5 गेंदों में 22 रन की पारी खेल कर टीम का स्कोर किसी तरह 161 रन तक पहुंचाया.

कोलकाता की तरफ़ से गेंदबाज़ों के प्रदर्शन की बात करें तो सीनियर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.

कोलकाता के लिए बल्लेबाज़ी में चमके पैट कमिंस, खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी

पैट कमिंस

इसके बाद दूसरी पारी में  लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम के लिए भी शुरुआत तो ज़्यादा अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट भी 16 रन के स्कोर पर ही गिर चुका था. सीनियर सलामी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से फ़्लॉप रहे. हालांकि इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने बाकी बल्लेबाज़ों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियाँ की और 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.

पैट कमिंस

इसके अलावा आखिर में 7वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए सीनियर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी बल्ले से अपना ज़ौहर दिखाते हुए मात्र 15 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों के साथ 56 रनों की नाबाद और ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. गौरतलब है कि कमिंस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. इन्हीं दोनों बल्लेबाज़ों के दम पर कोलकाता ने ये लक्ष्य 16 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में अब पैट कमिंस पहले नंबर पर हैं, उनके साथ इस लिस्ट में अब संयुक्त केएल राहुल ही पहले नंबर पर हैं.

मुंबई के लिए गेंदबाज़ों की बात करें तो टाइमल मिल्स और मुरुगन अश्विन ने 2-2 विकेट चटकाए तो वहीं डैनियल सैम्स ने भी 1 विकेट अपने नाम किया.

ALSO READ:KKR vs MI: लगातार हार के बाद रोहित शर्मा के सबसे बड़े मैच विनर की होगी वापसी, ऐसी होगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI

लगातार तीसरी हार के बाद मुंबई के लिए मुश्किल हुआ टूर्नामेंट

रोहित शर्मा

आईपीएल 2022 के अपने तीसरे मैच में मिली लगातार तीसरी हार के बाद अब 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए आगे का सफ़र बेहद मुश्किल नज़र आ रहा है. इस टूर्नामेंट में अभी तक मुंबई का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है.

आने वाले मैचों में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम के लिए जीत दर्ज करना बेहद ज़रूरी होगा क्योंकि अगर ये टीम 1-2 मैच और हारती है तो प्लेऑफ़ में पहुंचना काफ़ी मुश्किल होने वाला है.

ALSO READ:IPL 2022: वापसी करते ही सूर्यकुमार यादव ने अकेले संभाली अंबानी की टीम को, बोले- 13वें ओवर में बनायीं पूरी प्लानिंग

KKR vs MI: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर किया गेंदबाजी का फैसला, KKR के प्लेइंग XI में 2 घातक खिलाड़ियों की हुई एंट्री

KKR-vs-MI TOSS

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में आज महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम पुणे ( Maharashtra Cricket Association Stadium) में लीग का 14वा मैच खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। मैच में एक टक्कर की लड़ाई देखे जाने की उम्मीद है। मुंबई इंडियंस को पांच बार विजेता बनाने वाले रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) और इस साल पहली बार केकेआर से जुड़े युवा कैप्टन श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) मैदान पर टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसमें श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. कोलकाता ने जहाँ 2 बदलाव किये है वही मुंबई इंडियंस ने भी 2 बड़े बदलाव किये है.

रिकॉर्ड के मुताबिक, टॉस से नहीं पड़ेगा ज्यादा फर्क

"हर कोई धोनी थोड़ी बन सकता है" मयंक अग्रवाल को रास नहीं आ रही कप्तानी, इस छोटी सी गलती की वजह से करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अभी तक महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम पुणे ( Maharashtra Cricket Association Stadium) में मात्र दो मैच ही खेले गए हैं। जिसमें पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। इस मैच में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी, लेकिन लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए थे। टॉस जीतने के बाद भी 61 रन से हार का समाना करना पड़ा था।

जिसके बाद दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस ने जीता था। ऋषभ पंत ने दिल्ली की तरफ से टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए। टॉस जीतकर भी मैच को 14 रन से हार दिया था।

जिसके बाद इस पिच पर टॉस जीतकर क्या करना है दोनों कैप्टन के लिए सिर दर्द बन सकता है। मुंबई के मैदान पर पहले गेंदबाजी के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी में ओस काफी अधिक भूमिका निभाती है। तो वही आईपीएल के अभी तक के मैच में इस मैदान पर हुए बाद वाली पारी में रन बनाना मुश्किल हुआ है।

तेज गेंदबाजी के लिए बेहतरीन पिच

उमेश यादव

इस पिच पर मुंबई के स्टेडियम से अलग काली मिट्टी का प्रयोग किया गया है। जिसके बाद इस पिच पर अभी तक तेज गेंदबाज को ज्यादा मदद मिलती नजर आई है। हालांकि स्पिन गेंदबाजों ने भी विकेट चटकाए हैं। जिसमें यजुवेंद्र चहल के तीन विकेट महत्वपूर्ण थे। आज के मैच में तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों में किसको मदद मिलती है ये अंदाज लगाना कुछ मुश्किल है। लेकिन तेज गेंदबाजी असर छोड़ सकती है।

ALSO READ:IPL 2022 में अब तक के वो 4 अदभुत कैच जिसे देखते ही साँसे थम जाएंगी, खिलाड़ियों की फुर्ती देख हैरान रह जायेंगे आप

• मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन ( Mumbai Indians Playing 11)

रोहित शर्मा ( कप्तान), ईशान किशन ( विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा, किरॉन पोलार्ड, डेवाल्ड बेविश, डेनियल सम, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, तयमल मिल्स और बेसिल थंपी

• कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन ( KKR Playing 11)

अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा श्रेयस अय्यर ( कप्तान), सैम बिलिंग, पैट कमिंस , आंद्रे रसल, सुनील नारायण, रशिख सलाम , उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती

ALSO READ:IPL 2022 Points Table: हार कर भी राजस्थान को नहीं हुआ नुक़सान, पॉइंट टेबल में RCB को जबरदस्त हुआ फायदा, देखें पॉइंट टेबल

IPL 2022 MIvsKKR: पहले जीत के लिए तरस रहे रोहित शर्मा इन 2 बल्लेबाजों से करायेंगे ओपनिंग

Rohit Sharma Mumbai Indians

IPL 2022 का 14वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार, 6 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले IPL 2022 में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो कोलकाता की टीम 3 मैच खेल कर 2 मैच जीत चुकी है तो 1 में उसे हार मिली है.

इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए इस ये टूर्नामेंट अभी तक ज़्यादा बेहतर नहीं गुज़रा है और उसे अपने पहले दोनों मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में दोनों ही टीमों की जीत एक बेहतर शुरुआत पर टिकी होंगी. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी के बारे में.

रोहित शर्मा और ईशान किशन करेंगे पारी की शुरुआत

रोहित शर्मा ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक खामोश ही रहा है. इसलिए वो कोलकाता के खिलाफ़ होने वाले मैच में हर हाल में अपनी फ़ॉर्म में वापस लौटना चाहेंगे. 2 मैचों में मिली लगातार 2 हार के बाद टीम को कप्तान से बतौर बल्लेबाज़ भी काफ़ी उम्मीदें होंगी.

इसके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर कप्तान रोहित के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आएंगे. अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2022 में अगर कोई बल्लेबाज़ चला है तो वो ईशान किशन ही हैं. 2 मैचों में 135 रनों के साथ ईशान ऑरेंज कैप की रेस में भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

ALSO READ:IPL 2022 Points Table: हार कर भी राजस्थान को नहीं हुआ नुक़सान, पॉइंट टेबल में RCB को जबरदस्त हुआ फायदा, देखें पॉइंट टेबल

रोहित की खराब फ़ॉर्म बनी चिंता का सबब

Rohit Sharma mumbai indians

कप्तान रोहित शर्मा के हवाले से बात करें तो उन्हें हाल ही में भारत की राष्ट्रीय टीम का हर फ़ॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया गया था. IPL से पहले तक वो एक शानदार बल्लेबाज़ी फ़ॉर्म में नज़र आ रहे थे. लेकिन आईपीएल 2022 में अभी तक वो फ़्लॉप ही नज़र आए हैं.

IPL 2022 के बाद भारत को कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ खेलनी हैं, इस लिहाज़ से रोहित की फ़ॉर्म में वापसी का इंतज़ार न केवल मुंबई इंडियंस और उसके क्रिकेट फ़ैंस बल्कि तमाम भारतीय क्रिकेट फ़ैंस कर रहे हैं. ये देखना अहम होगा कि कोलकाता के खिलाफ़ होने वाले मैच में रोहित किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.

ALSO READ:IPL 2022: मैच में एक बार फिर देखने को मिला विराट कोहली का हाई वोल्टेज अवतार, अंपायर को भी हटाना पड़ा पीछे

MIvsKKR : मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे श्रेयस अय्यर, ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग XI

kkr

IPL 2022 का 14वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार, 6 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो कोलकाता की टीम 3 मैच खेल कर 2 मैच जीत चुकी है तो 1 में उसे हार मिली है.

इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए इस ये टूर्नामेंट अभी तक ज़्यादा बेहतर नहीं गुज़रा है और उसे अपने पहले दोनों मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में जीत हासिल करने के लिए दोनों ही टीम अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेंगी. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.

सलामी बल्लेबाज़ – अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर

अजिंक्य रहाने

मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ अच्छी शुरुआत के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम काफ़ी हद तक अपने सलामी बल्लेबाज़ों के ऊपर निर्भर रहेगी. चेन्नई के खिलाफ़ पहले मैच में 44 रन की पारी के अलावा अगले दोनों मैचों में अजिंक्य रहाणे अगले दोनों मैचों में 9 और 12 रनों की पारी के साथ फ़्लॉप रहे.

दूसरी तरफ़ वेंकटेश अय्यर की बात करें तो वो भी अभी तक इस सीज़न में ज़्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. लेकिन इसके बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को एक और मौका दे सकती है. इस लिहाज़ से ये दोनों खिलाड़ी मुंबई के खिलाफ़ मैच में पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

मध्यक्रम – श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर) और नितीश राणा

श्रेयस अय्यर

कोलकाता के पास एक मजबूत मध्यक्रम है और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ सैम बिलिंग्स और नितीश राणा की तिकड़ी से भी टीम को काफ़ी उम्मीदें होंगी. हालांकि अभी तक कप्तान श्रेयस अय्यर बल्ले से उतना प्रभावित नहीं कर सके हैं और कुल 59 रन ही टूर्नामेंट में बना सके हैं.

पिछले मैच में शून्य पर आउट होने वाले नितीश राणा के नाम भी 31 रन ही हैं. इसके अलावा 2 बार 20 से ज़्यादा का स्कोर बनाने वाले सैम बिलिंग्स के नाम भी कुल 68 रन हैं. इसलिए ये तीनों ही बल्लेबाज़ मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ होने वाले मैच में वापसी के लिए बेताब होंगे.

ऑलराउंडर्स – आँद्रे रसल और सुनील नरेन

आंद्र रसेल

बीते कुछ मैचों में सीनियर कैरिबियाई ऑलराउंडर आँद्रे रसल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए संकटमोचक साबित हुए हैं. उनकी 18 गेंदों में खेली गई 25 रनों की पारी की बदौलत ही केकेआर की टीम बैंगलोर के खिलाफ़ 128 रनों का सम्मानजनक स्कोर बना पाई थी. इसके अलावा पंजाब के खिलाफ़ खेली गई 31 गेंदों में 70 रनों की पारी ने टीम को 15वें ओवर में ही जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

दूसरी तरफ़ सुनील नरेन की बात करें तो उन्हें अभी तक बल्लेबाज़ी करने के ज़्यादा मौके नहीं मिले हैं. बैंगलोर के खिलाफ़ नरेन के बल्ले से 12 रन निकले थे. इसके अलावा वो टीम के लिए एक किफ़ायती गेंदबाज़ साबित हुए हैं अपने नाम 2 विकेट भी दर्ज कराए हैं. हालांकि नरेन को बल्ले से ज़्यादा गेंद से कमाल दिखाने के लिए ही जाना जाता है. मुंबई के खिलाफ़ होने वाले मैच में बतौर ऑलराउंडर नरेन की भी भूमिका बेहद अहम होने वाली है.

ALSO READ:IPL 2022: RCB की रोमांचक जीत के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने दिनेश कार्तिक को नही, इस खिलाड़ी को बताया जीत का असली हीरो

गेंदबाज़ – टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी

उमेश यादव

इस बार बिना किसी बहस के ये कहा जा सकता है कि आईपीएल 2022 में कोलकाता के पास सबसे मजबूत गेंदबाज़ी लाइन-अप है. हालांकि टीम को अपने वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी जैसे अपने युवा गेंदबाज़ों से कुछ कमाल की उम्मीद थी लेकिन जिस तरह से दोनों सीनियर तेज़ गेंदबाज़ों, टिम साउदी और उमेश यादव ने अभी तक गेंदबाज़ी की है वो वाक़ई बाकी टीमों के लिए सरदर्द का सबब बन चुका है.

इन दोनों सीनियर गेंदबाज़ों ने आईपीएल 2022 में अभी तक लगातार निरंतरता दिखाई है. 3 मैचों में 8 विकेट चटका चुके उमेश यादव पर्पल कैप की रेस में पहले नंबर पर बरकरार हैं तो वहीं 5 विकेट के साथ इस रेस में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

ALSO READ:IPL 2022: न कोच, न कप्तान, न कोई खिलाड़ी ‘मैन ऑफ मैच’ लेते हुए दिनेश कार्तिक ने इस शख्स को दिया अपने प्रदर्शन का श्रेय

IPL 2022 KKRvsMI: KKR तैयार किया तीसरी जीत का खाका, श्रेयस अय्यार इस खिलाड़ी से करायेंगे ओपनिंग

KKR vs MI

IPL 2022 का 14वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार, 6 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले IPL 2022 में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो कोलकाता की टीम 3 मैच खेल कर 2 मैच जीत चुकी है तो 1 में उसे हार मिली है.

इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए इस ये टूर्नामेंट अभी तक ज़्यादा बेहतर नहीं गुज़रा है और उसे अपने पहले दोनों मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में जीत हासिल करने के लिए दोनों ही टीम अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेंगी. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.

अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर से ही पारी की शुरुआत करा सकते हैं अय्यर

अजिंक्य रहाने

मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ अच्छी शुरुआत के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम काफ़ी हद तक अपने सलामी बल्लेबाज़ों के ऊपर निर्भर रहेगी. चेन्नई के खिलाफ़ पहले मैच में 44 रन की पारी के अलावा अगले दोनों मैचों में अजिंक्य रहाणे अगले दोनों मैचों में 9 और 12 रनों की पारी के साथ फ़्लॉप रहे.

दूसरी तरफ़ वेंकटेश अय्यर की बात करें तो वो भी अभी तक इस सीज़न में ज़्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. लेकिन इसके बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को एक और मौका दे सकती है. इस लिहाज़ से ये दोनों खिलाड़ी मुंबई के खिलाफ़ मैच में पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

ALSO READ:IPL 2022: जीतते -जीतते हार गयी राजस्थान रॉयल्स, हार बर्दाश्त नहीं कर सके कप्तान संजू सैमसन, मैच के बाद खोया आपा

खराब फ़ॉर्म के बावजूद रहाणे को मिल रहे मौके, केकेआर मैनेजमेंट के लिए सामने बड़ा सवाल

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे को लगातार 2 मैचों में फ़्लॉप होने और खराब फ़ॉर्म के बावजूद प्लेइंग इलेवन में बतौर सलामी बल्लेबाज़ मौका देने के कोलकाता मैनेजमेंट और कप्तान श्रेयस अय्यर के फ़ैसले को लेकर भी क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच सवाल उठ रहे हैं.

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी ज़्यादा बेहतर फ़ॉर्म में नज़र नहीं आ रहे थे. इसी वजह से उन्हें क्रिकेट फ़ैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स की तरफ़ से आलोचानाओं का सामना करना पड़ा था. अब ये देखना बेहद अहम होगा कि मुंबई के खिलाफ़ होने वाले मैच में रहाणे के प्रदर्शन को कोलकाता मैनेजमेंट और कप्तान श्रेयस अय्यर किस नज़रिए से देखते हैं.

ALSO READ:IPL 2022 Points Table: हार कर भी राजस्थान को नहीं हुआ नुक़सान, पॉइंट टेबल में RCB को जबरदस्त हुआ फायदा, देखें पॉइंट टेबल

KKR vs MI: लगातार हार के बाद रोहित शर्मा के सबसे बड़े मैच विनर की होगी वापसी, ऐसी होगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI

KKR vs MI

IPL 2022 का 14वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार, 6 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो कोलकाता की टीम 3 मैच खेल कर 2 मैच जीत चुकी है तो 1 में उसे हार मिली है.

इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए इस ये टूर्नामेंट अभी तक ज़्यादा बेहतर नहीं गुज़रा है और उसे अपने पहले दोनों मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में जीत हासिल करने के लिए दोनों ही टीम अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेंगी. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.

सलामी बल्लेबाज़ – रोहित शर्मा (कप्तान) और ईशान किशन (विकेटकीपर)

रोहित शर्मा ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक खामोश ही रहा है. इसलिए वो कोलकाता के खिलाफ़ होने वाले मैच में हर हाल में अपनी फ़ॉर्म में वापस लौटना चाहेंगे. 2 मैचों में मिली लगातार 2 हार के बाद टीम को कप्तान से बतौर बल्लेबाज़ भी काफ़ी उम्मीदें होंगी.

इसके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर कप्तान रोहित के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आएंगे. अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2022 में अगर कोई बल्लेबाज़ चला है तो वो ईशान किशन ही हैं. 2 मैचों में 135 रनों के साथ ईशान ऑरेंज कैप की रेस में भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

मध्यक्रम – तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह/सूर्यकुमार यादव, और टिम डेविड

सूर्यकुमार यादव

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ पिछले मैच में तिलक वर्मा ने काफ़ी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी. 3 चौकों और 5 छक्कों के साथ 33 गेंदों में 61 रनों की पारी ने मुंबई को उस मैच में जीत के करीब तो पहुंचाया लेकिन बाकी बल्लेबाज़ों के लचर प्रदर्शन की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

तिलक वर्मा के अलावा मुंबई मैनेजमेंट इस मैच में अनमोलप्रीत सिंह और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को चुन सकती है. वहीं इन दोनों के चयन की कश्मकश के अलावा मुंबई की टीम टिम डेविड को भी मध्यक्रम में मौका दे सकती है.

ऑलराउंडर्स – कीरोन पोलार्ड और मुरुगन अश्विन

ऑलराउंडर्स की बात करें तो मुंबई इंडियंस के लिए वेस्टइंडीज़ के सीनियर ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड एक अहम भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन अभी तक टीम को उनकी तरफ़ से एक बेहतरीन पारी या गेंदबाज़ी में एक अच्छे प्रदर्शन का इंतज़ार है.

इसके अलावा टीम युवा भारतीय क्रिकेटर मुरुगन अश्विन को भी प्लेइंग इलेवन में दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर जगह दे सकती हैं. गौरतलब है कि मुरुगन अश्विन मुंबई के लिए गेंद और बल्ले, दोनों से टीम के लिए एक अहम किरदार अदा कर सकते हैं.

ALSO READ:IPL 2022: न कोच, न कप्तान, न कोई खिलाड़ी ‘मैन ऑफ मैच’ लेते हुए दिनेश कार्तिक ने इस शख्स को दिया अपने प्रदर्शन का श्रेय

गेंदबाज़ – डैनियल सैम्स, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह और बेसिल थम्पी

रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह

गेंदबाज़ी के विभाग में मुंबई इंडियंस की टीम को अभी तक ज़्यादा बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. बीते दो मैचों में मिली हार में मुंबई के लिए उनकी कमजोर गेंदबाज़ी भी एक बड़ा कारण बनी थी. लेकिन इसके बावजूद टीम के पास ऐसे गेंदबाज़ हैं जो उन्हें संकट से निकाल सकते हैं.

इस लिहाज़ से मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाज़ी लाइन-अप में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में डैनियल सैम्स, टाइमल मिल्स और बेसिल थम्पी को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है. इस मैच में टीम को सीनियर तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से काफ़ी उम्मीदें होंगी.

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap/Purple Cap: जोस बटलर की धुआं-धार पारी और युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी ने बदला ऑरेंज कैप का समीकरण

IPL 2022 Points Table Update: प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर रही हैं ये 4 टीम, मुंबई और चेन्नई की हालत खराब

TATA-IPL-2022-Updated-Points-Table

आईपीएल 2022 का आठवाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार, 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम महज़ 137 रनों पर सिमट गई.

जवाब में कोलकाता की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ़ 14.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही पंजाब को टूर्नामेंट की अंक तालिका में अच्छा खासा नुकसान हुआ है. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच के बाद अंका तालिका में आए बदलावों के बारे में.

जीत के बाद पहले नंबर पर पहुंची केकेआर, पंजाब को हार का भारी नुकसान

KKR vs PUNJAB

पंजाब के खिलाफ़ 6  विकेट के साथथ ही कोलकाता की टीम अब आईपीएल 2022 की अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच चुकी है. तो वहीं दूसरी ओर पंजाब की टीम को इस हार से नुकसान हुआ है और वो अंक तालिका में सातवें नंबर पर लुढ़क गई है.

इसके अलावा इससे पहले नंबर वन पर काबिज़ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर बनी हुई है. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आखिरी दो स्थानों (9वें और 10वें) पर हैं.

ALSO READ: IPL 2022 KKRvsPBKS: जीत से गदगद श्रेयस अय्यर ने खुलेआम प्रीति जिंटा के टीम का उड़ाया मजाक, रसेल को छोड़ इस खिलाड़ी को बताया जीत का हीरो

आज खेले जाने वाले दोनों मैच बेहद अहम

IPL-2022-Points-Table
IPL-2022-Points-Table

शनिवार, 2 अप्रैल को आईपीएल 2022 में 2 मैच खेले जाने हैं. पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाना है तो वहीं दूसरा मैच 7.30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा.

अंक तालिका में चारों ही टीमों के लिए आज़ के मैच बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं. नवें नंबर की मुंबई इंडियंस जहाँ दूसरे नंबर की राजस्थान रॉयल्स को हरा कर अपनी स्थिति सुधारना चाहेगी तो वहीं दूसरे मैच में चौथे नंबर की गुजरात की टीम दिल्ली को तीसरे नंबर से नीचे कर अपनी रैंकिंग में और सुधार करना चाहेगी.

ALSO READ: IPL 2022 Orange Cap/Purple Cap: आँद्रे रसल की आंधी और उमेश यादव के शानदार प्रदर्शन ने बदले सारे समीकरण, देखें कौन है टॉप पर

Indian Premier League

IPL 2022 Orange Cap/Purple Cap: आँद्रे रसल की आंधी और उमेश यादव के शानदार प्रदर्शन ने बदले सारे समीकरण, देखें कौन है टॉप पर

orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

आईपीएल 2022 का आठवाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार, 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम महज़ 137 रनों पर सिमट गई.

जवाब में कोलकाता की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ़ 14.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस मैच में कई खिलाड़ियों गेंद और बल्ले से बेहद शानदार प्रदर्शन के साथ रसल और उमेश यादव भी दमदार प्रदर्शन किया . इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच के बाद बदले ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के समीकरण के बारे में.

ताबड़तोड़ पारी के दम पर रसल ने हासिल की ऑरेंज कैप, दूसरे नंबर पर खिसके डु प्लेसिस

"हर कोई धोनी थोड़ी बन सकता है" मयंक अग्रवाल को रास नहीं आ रही कप्तानी, इस छोटी सी गलती की वजह से करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना
Mayank Agrwal kkr vs pbks

कोलकाता के लिए  महज़  31 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलने वाले सीनियर कैरिबियाई ऑलराउंडर आँद्रे रसल के 3 मैचों में 95 के ही औसत के साथ 95 रन हो चुके हैं और इसी के साथ वो ऑरैंज कैप के दावेदार टॉप 5 बल्लेबाज़ों में पहले नंबर पर पहुंच गए.

रसल के अलावा पंजाब के भनुका राजपक्षे ने भी ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री कर ली है. 2 मैचों में 37 की औसत के साथ 74 रन बना कर अब वो पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस दूसरे, मुंबई के ईशान किशन तीसरे और चेन्नई के सीनियर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा चौथे नंबर पर हैं.

पर्पल कैप की रेस में पहले नंबर पर पहुंचे उमेश यादव, साउदी को भी हुआ फ़ायदा

उमेश यादव

पर्पल कैप की रेस में गेंदबाज़ों की बात करें तो नागपुर से तअल्लुक़ रखने वाले टीम इंडिया के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस मैच बेहद शानदार गेंदबाज़ी की और 4 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ अब कुल 8 विकेट ले चुके उमेश यादल पर्पल कैप की रेस में पहले नंबर पहुंच गए हैं.

उनके बाद इस लिस्ट में उन्हीं की टीम के दूसरे सीनियर कीवी तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी 5 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं तीसरे नंबर आरसीबी के वनिंदु हसारांगा, चौथे पर चेन्नई के सीनियर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और पांचवें नंबर पर आरसीबी के ही आकाश दीप बने हुए हैं.

ALSO READ:IPL 2022, PBKS vs KKR: “ये टी20 खेलने लायक ही नहीं है…”केकेआर की जीत के बाद भी ट्रोल हुआ ये खिलाड़ी, टीम से बाहर करने की उठी मांग

कुछ इस तरह है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की अंक तालिका

ऑरेंज कैप

सबसे ज़्यादा रन 
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
आँद्रे रसल 3 2 1 95 70* 95.00 49 193.87 0 1 0 3 11
कोलकाता नाइट राइडर्स
फ़ाफ़ डु प्लेसिस 2 2 0 93 88 46.50 61 152.45 0 1 0 4 7
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
ईशान किशन 1 1 1 81 81* 48 168.75 0 1 0 11 2
मुंबई इंडियंस
रॉबिन उथप्पा 2 2 0 78 50 39.00 48 162.50 0 1 0 10 3
चेन्नई सुपर किंग्स
भनुका राजपक्षे 2 2 0 74 43 37.00 31 238.70 0 0 0 5 7
पंजाब किंग्स

पर्पल कैप

सबसे ज़्यादा विकेट 
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
उमेश यादव 3 3 12.0 1 59 8 4/23 7.37 4.91 9.0 1 0
कोलकाता नाइट राइडर्स
टिम साउदी 2 2 8.0 0 56 5 3/20 11.20 7.00 9.6 0 0
कोलकाता नाइट राइडर्स
वनिंदु हसारांगा 2 2 8.0 0 60 5 4/20 12.00 7.50 9.6 1 0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
ड्वेन ब्रावो 2 2 8.0 0 55 4 3/20 13.75 6.87 12.0 0 0
चेन्नई सुपर किंग्स
आकाश दीप 2 2 6.5 0 83 4 3/45 20.75 12.14 10.2 0 0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

ALSO READ:IPL 2022 Match 8 KKRvsPBKS Match Report: “हर कोई धोनी थोड़ी बन सकता है” मयंक अग्रवाल को रास नहीं आ रही कप्तानी, इस छोटी सी गलती की वजह से करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना

IPL 2022 KKRvsPBKS: जीत से गदगद श्रेयस अय्यर ने खुलेआम प्रीति जिंटा के टीम का उड़ाया मजाक, रसेल को छोड़ इस खिलाड़ी को बताया जीत का हीरो

श्रेयस अय्यर

IPL 2022 में पंजाब किंग्स की टीम को अपना दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 अप्रैल को खेलना है. इस मैच से पहले अपने पिछले मैच पंजाब की टीम ने बैंगलोर के खिलाफ़ जीत दर्ज की थी.

इस मैच से पहले पंजाब के लिए एक बड़ी खुशखबरी ये है कि टीम का एक विश्वस्तरीय विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ वापस लौट आया है जिसके बाद अब टीम कोलकाता के खिलाफ़ होने वाले अपने अगले मैच से  पहले राहत की साँस  ले सकती है. इसी सिलसिले में जीत के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम के प्रदर्शन को लेकर पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन में विस्तार से बात की.

श्रेयस अय्यर

पंजाब का अप्रोच देख अचंभित था – श्रेयस अय्यर

टूर्नामेंट में दूसरी जीत के बाद मैच को लेकर बातचीत करते हुए कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन में पंजाब टीम की प्रदर्शन पर कहा कि,

“पंजाब का प्रदर्शन और उनकी एप्रोच को देख कर हम अचंभित है. हमने उनसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर रहे थे. लेकिन यही वो चीज़ थी जो मैं भी करने की कोशिश कर रहा था. पॉवरप्ले में हमने जल्दी विकेट्स चटकाए.

मेरी योजना यही थी कि मैं अपने बेस्ट बॉलर्स को उनके हिटर्स के सामने उतार सकूं. इसीलिए वरुण और सुनील नरेन को मैंने देर से गेंदबाज़ी कराई. उन्होंने मेरा काम आसान कर दिया था. वो अपनी रणनीति के साथ उतरे थे. वो जानते थे कि बल्लेबाज़ों के लिए उनकी योजनाएं क्या हैं. उन्हें ये भी पता था कि वो क्या कर रहे हैं.”

ALSO READ:IPL 2022, PBKS vs KKR: “ये टी20 खेलने लायक ही नहीं है…”केकेआर की जीत के बाद भी ट्रोल हुआ ये खिलाड़ी, टीम से बाहर करने की उठी मांग

 

मैं जानता हूँ उमेश यादव से कैसे बेहतरीन प्रदर्शन कराना है – अय्यर

उमेश यादव

सीनियर ऑलराउंडर आँद्रे रसल और टीम के सीनियर तरीन गेंदबाज़ उमेश यादव की तारीफ़ करते हुए श्रेयस अय्यर ने आगे कहा कि,

“सच बताऊं तो रसल को इस तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए देखना बेहद सुखद था. उमेश ने मुझे कहा था कि उनकी उम्र बढ़ रही लेकिन मैंने उन्हें कहा कि वो फ़िट हो रहे हैं. मैं जहाँ भी जाता हूँ उन्हें वहीं देखता हूं.

जिम में जाकर देखता हूं तो वो मुझे मेहनत करते हुए दिखाई देते हैं. मुझे पता है कि उनसे काम कैसे कराना है और वाक़ई मैं एक बेहतरीन साथी हैं.”

ALSO READ:IPL 2022 : ताबड़-तोड़ पारी के बाद एविन लुईस ने गौतम गंभीर के सामने खड़ा कर दिया 11 करोड़ का सवाल

IPL 2022 KKRvsPBKS: हार के बाद तिलमिलाए मयंक अग्रवाल, KKR के इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार, जमकर बरसे अपने खिलाड़ी पर

मयंक अग्रवाल

पहले मैच में मिली जीत के बाद टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में मयंक अग्रवाल के टीम पंजाब किंग्स की टीम का सामना था नए कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से. इस मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस  जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम महज़ 137 रनों पर सिमट गई.

जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खो कर बेहद आसानी से 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया. टूर्नामेंट में मिली पहली हार के बाद पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अपनी टीम के प्रदर्शन और दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत के बाद गेंदबाज़ी के बिखरने को लेकर पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन में विस्तार से बात की.

बल्लेबाज़ी में फ़्लॉप रहे हम – मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल

टूर्नामेंट में मिली हार और बल्लेबाज़ों के लचर प्रदर्शन को लेकर बोलते हुए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन में कहा कि,

“हमने उतनी अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की. हमने गेंद के साथ दूसरी पारी की शुरुआत में थोड़ी बेहतर नीयत ज़रूर दिखाई लेकिन रसल के आने के बाद कोलकाता के लिए काम बेहद आसान हो चुका था. हमसे मैच को दूर ले जाने का श्रेय पूरी तरह रसल को ही जाता है. 

मुझे लगा था कि इस विकेट पर आराम से 170 रन बनाए जा सकते थे. हम अच्छी शुरुआत को एक बेहतर पारी में तब्दील नहीं कर सके और कुछ विकेट इस तरह गिरे जो बिल्कुल उम्मीद से परे थे. लेकिन ठीक है क्योंकि अभी ये टूर्नामेंट की शुरुआत ही है.”

ALSO READ:IPL 2022 : ताबड़-तोड़ पारी के बाद एविन लुईस ने गौतम गंभीर के सामने खड़ा कर दिया 11 करोड़ का सवाल

"हर कोई धोनी थोड़ी बन सकता है" मयंक अग्रवाल को रास नहीं आ रही कप्तानी, इस छोटी सी गलती की वजह से करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना
Mayank Agrwal kkr vs pbks

गेंदबाज़ों की कोशिश अच्छी थी लेकिन रसल की पारी ने हमें मैच से बाहर कर दिया – अग्रवाल

गेंदबाज़ों की तारीफ़ करते हुए मयंक अग्रवाल ने आगे कहा कि,

“गेंदबाज़ों ने दूसरी पारी में 50 रन के स्कोर पर 4 विकेट लेकर मैच को हमारी ओर थोड़ा सा खींचा लेकिन रसल ने आते ही सारी कसर पूरी कर दी और फ़िर हम मैच से बाहर हो चुके थे. हालांकि इस मैच से भी सीखने के लिए हमारे पास काफ़ी कुछ सकारात्मक है.” 

इसके बाद अब पंजाब के लिए 3 अप्रैल को होने वाला अगला मैच बेहद ही अहम होने वाला है. क्योंकि अगर उसे उस मैच में भी हार मिलती है तो आगे सफ़र में और प्लेऑफ़ के गणित में दिक्कतों की शुरुआत हो सकती है.”

ALSO READ:KKR vs PUNJAB: STATS: IPL के 8वें मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, पहली राउंड में अनसोल्ड रहे उमेश यादव ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी