Placeholder canvas

IPL 2022: मैच में एक बार फिर देखने को मिला विराट कोहली का हाई वोल्टेज अवतार, अंपायर को भी हटाना पड़ा पीछे

by POONAM NISHAD
विराट कोहली कैच

इंडियन प्रीमियर लीग में 14वा मैच राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) के के बीच वानखेड़े स्टेडियए खेला गया। आरसीबी से इस मुकाबले में पहले टॉस जीता और फिर चार विकेट से मैच अपने नाम दर्ज किया। मैच में दोनों टीम के बीच काटे की टक्कर हुई। हालांकि अंत में दिनेश कार्तिक की विस्फोटक पारी के बाद आरसीबी ने जीत दर्ज की। इस मैच में लंबे समय के बाद दर्शको को किंग कोहली का गुस्सा देखने को मिला। जिससे बाद अंपायर को अपने गलती को सुधार कर विराट कोहली के पक्ष में निर्णय देना पड़ा। जानिए क्या है पूरी बात….

विराट कोहली ने लिया देवदत्त पड्डीकल का कैच

विराट कोहली भले से बल्ले से रन बनाने में योगदान ना दे पा रहे हों, लेकिन फील्ड पर अपना 100 प्रतिशत देते है। राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच में फील्डिंग के समय विराट कोहली ने 13वें ओवर के समय देवदत्त पड्डीकल ( Devdutt Padikkal) का कैच लपका। दरअसल, 14वें ओवर में हर्षल पटेल गेंदबाजी के लिए सामने आए, जिसके बाद उनकी गेंद पर शॉट मारने के चलते विराट कोहली को अपना कैच थमा दिया।

विराट कोहली भले से बल्ले से रन बनाने में योगदान ना दे पा रहे हों, लेकिन फील्ड पर अपना 100 प्रतिशत देते है। राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच में फील्डिंग के समय विराट कोहली ने 13वें ओवर के समय देवदत्त पड्डीकल ( Devdutt Padikkal) का कैच लपका। दरअसल, 14वें ओवर में हर्षल पटेल गेंदबाजी के लिए सामने आए, जिसके बाद उनकी गेंद पर शॉट मारने के चलते विराट कोहली को अपना कैच थमा दिया।

विराट कोहली ने पिछले साल अपनी टीम का हिस्सा रहे साथी देवदत्त पड्डीकल ( Devdutt Padikkal) का कैच पकड़ लिया। जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ जोकि विराट कोहली को पसंद नहीं आया।

अंपायर ने वापस बुलाया खिलाड़ी को

विराट कोहली

विराट कोहली के कैच लेने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम जश्न मनाने लगी लेकिन इतने में भी अंपायर ने देवदत्त पड्डीकल ( Devdutt Padikkal) को ने बॉल या कैट में किसी गड़बड़ी के चलते रोक दिया। जिसमें देवदत्त पड्डीकल ( Devdutt Padikkal) बाउंड्री लाइन पर खड़े नजर आए। दरअसल हर्षल पटेल ने स्लोअर पेस गेंद डाली जिसे देवदत्त पड्डीकल ( Devdutt Padikkal) ने मिड ऑफ की तरह खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद बल्ले के बीच में लगी और विराट कोहली ने एक बेहतरीन कैच अपने नाम कर लिया।

ALSO READ:IPL 2022 Points Table: हार कर भी राजस्थान को नहीं हुआ नुक़सान, पॉइंट टेबल में RCB को जबरदस्त हुआ फायदा, देखें पॉइंट टेबल

विराट कोहली कैच

लेकिन इस कैच के बाद अंपायर में खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाने के लिए रोक दिया ताकि वो फेयर कैच था या नहीं? ये कैच कर सकें, जिसके बाद रिप्ले में साफ नजर आता कि ये एक साफ कैच था। जिसके बाद देवदत्त पड्डीकल ( Devdutt Padikkal) को मैदान से बाहर जाना पड़ा।

बता दें, पिछले साल तक देवदत्त पड्डीकल ( Devdutt Padikkal) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। लेकिन आरसीबी ने एक बार फिर उम्मीद से परे अपने स्टार खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था। साथ ही मेगा ऑक्शन में भी अपने हाथ नहीं रख पाए थे। राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पड्डीकल ( Devdutt Padikkal) को 7.7 करोड़ के साथ अपने साथ जोड़ा है।

ALSO READ:IPL 2022: गेंदबाजी से राजस्थान पर ढाया कहर, रोमांचक मैच में छक्के से जीत दिलाने वाले हर्षल पटेल ने कहा- ‘मै चाहता मुझे हिट करे’

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00