रोहित शर्मा

इंडियन प्रीमियर लीग में 14वा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच खेला जाना है। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस जोकि पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है। आईपीएल के 15वें सीजन में अपनी पहली जीत के लिए रह तलाश कर रही है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) एक टीम को तरह काफी अच्छा खेल रही है। लेकिन इस मैच में एक ट्विस्ट आने वाला है। KKR के खिलाफ मुंबई इंडियंस की स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav) की वापसी होगी ये बात तय मानी जा रही है।

KKR VS MI : SKY की वापसी के साथ मैदान पर बड़ा मैच

KKR vs MI

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में मुंबई इंडियंस कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। भले ही यह शुरुआती आईपीएल के लीग मैच हो से एक हो, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच इस मैच को लेकर काफी उत्साह नजर आने वाला है।

मुंबई इंडियंस की टीम में सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav) की वापसी हो सकती है। जिसके चलते मुंबई इंडियंस की बैटिंग में काफी स्ट्रेंथ आएगी। मुंबई इंडियंस के टीम ने अभी लीग में कुल दो मैच खेले हैं। जिसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अब केकेआर के खिलाफ जीत के किए उतरेगी।

बैटिंग प्रैक्टिस में दिखाया SKY ने दम

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव आईपीएल से पहले श्रीलंका सीरीज में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते आईपीएल के मैच से अभी तक बाहर थे। अब वो मुंबई के खेमे से जुड़ गए है। सूर्यकुमार यादव शुरुआती कुछ मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ये बात कही गई थी, लेकिन अब वो टीम के प्रेक्टिस सेशन से जुड़ चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ( SuryaKumar Yadav) टीम से जुड़े थे। जिसके बाद राजस्थान के खिलाफ उनके प्लेइंग इलेवन में खेलने की बात कही गई थी। लेकिन वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब SKY कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) के खिलाफ मैच में वापसी कर सकते हैं। ऐसा लग रहा है।

Ishan-Kishan-and-Surya-Kumar-Yadav

सूर्यकुमार यादव इस समय बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन कर रहे थे। जिसके बाद अब वो कोलकाता नाइट राइडर्स( KKR) के खिलाफ SKY वापसी करेंगे। सूर्यकुमार यादव की प्रैक्टिस के समय की दो तस्वीरें पोस्ट की है। जिसमें वो प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। सूर्यकुमार यादव यादव नंबर तीन पर एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

ALSO READ:IPL 2022: न कोच, न कप्तान, न कोई खिलाड़ी ‘मैन ऑफ मैच’ लेते हुए दिनेश कार्तिक ने इस शख्स को दिया अपने प्रदर्शन का श्रेय

Published on April 6, 2022 12:33 pm