orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

आईपीएल 2022 का आठवाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार, 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम महज़ 137 रनों पर सिमट गई.

जवाब में कोलकाता की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ़ 14.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस मैच में कई खिलाड़ियों गेंद और बल्ले से बेहद शानदार प्रदर्शन के साथ रसल और उमेश यादव भी दमदार प्रदर्शन किया . इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच के बाद बदले ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के समीकरण के बारे में.

ताबड़तोड़ पारी के दम पर रसल ने हासिल की ऑरेंज कैप, दूसरे नंबर पर खिसके डु प्लेसिस

"हर कोई धोनी थोड़ी बन सकता है" मयंक अग्रवाल को रास नहीं आ रही कप्तानी, इस छोटी सी गलती की वजह से करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना
Mayank Agrwal kkr vs pbks

कोलकाता के लिए  महज़  31 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलने वाले सीनियर कैरिबियाई ऑलराउंडर आँद्रे रसल के 3 मैचों में 95 के ही औसत के साथ 95 रन हो चुके हैं और इसी के साथ वो ऑरैंज कैप के दावेदार टॉप 5 बल्लेबाज़ों में पहले नंबर पर पहुंच गए.

रसल के अलावा पंजाब के भनुका राजपक्षे ने भी ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री कर ली है. 2 मैचों में 37 की औसत के साथ 74 रन बना कर अब वो पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस दूसरे, मुंबई के ईशान किशन तीसरे और चेन्नई के सीनियर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा चौथे नंबर पर हैं.

पर्पल कैप की रेस में पहले नंबर पर पहुंचे उमेश यादव, साउदी को भी हुआ फ़ायदा

उमेश यादव

पर्पल कैप की रेस में गेंदबाज़ों की बात करें तो नागपुर से तअल्लुक़ रखने वाले टीम इंडिया के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस मैच बेहद शानदार गेंदबाज़ी की और 4 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ अब कुल 8 विकेट ले चुके उमेश यादल पर्पल कैप की रेस में पहले नंबर पहुंच गए हैं.

उनके बाद इस लिस्ट में उन्हीं की टीम के दूसरे सीनियर कीवी तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी 5 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं तीसरे नंबर आरसीबी के वनिंदु हसारांगा, चौथे पर चेन्नई के सीनियर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और पांचवें नंबर पर आरसीबी के ही आकाश दीप बने हुए हैं.

ALSO READ:IPL 2022, PBKS vs KKR: “ये टी20 खेलने लायक ही नहीं है…”केकेआर की जीत के बाद भी ट्रोल हुआ ये खिलाड़ी, टीम से बाहर करने की उठी मांग

कुछ इस तरह है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की अंक तालिका

ऑरेंज कैप

सबसे ज़्यादा रन 
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
आँद्रे रसल 3 2 1 95 70* 95.00 49 193.87 0 1 0 3 11
कोलकाता नाइट राइडर्स
फ़ाफ़ डु प्लेसिस 2 2 0 93 88 46.50 61 152.45 0 1 0 4 7
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
ईशान किशन 1 1 1 81 81* 48 168.75 0 1 0 11 2
मुंबई इंडियंस
रॉबिन उथप्पा 2 2 0 78 50 39.00 48 162.50 0 1 0 10 3
चेन्नई सुपर किंग्स
भनुका राजपक्षे 2 2 0 74 43 37.00 31 238.70 0 0 0 5 7
पंजाब किंग्स

पर्पल कैप

सबसे ज़्यादा विकेट 
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
उमेश यादव 3 3 12.0 1 59 8 4/23 7.37 4.91 9.0 1 0
कोलकाता नाइट राइडर्स
टिम साउदी 2 2 8.0 0 56 5 3/20 11.20 7.00 9.6 0 0
कोलकाता नाइट राइडर्स
वनिंदु हसारांगा 2 2 8.0 0 60 5 4/20 12.00 7.50 9.6 1 0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
ड्वेन ब्रावो 2 2 8.0 0 55 4 3/20 13.75 6.87 12.0 0 0
चेन्नई सुपर किंग्स
आकाश दीप 2 2 6.5 0 83 4 3/45 20.75 12.14 10.2 0 0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

ALSO READ:IPL 2022 Match 8 KKRvsPBKS Match Report: “हर कोई धोनी थोड़ी बन सकता है” मयंक अग्रवाल को रास नहीं आ रही कप्तानी, इस छोटी सी गलती की वजह से करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना

Published on April 2, 2022 7:58 am