KKR-vs-MI TOSS

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में आज महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम पुणे ( Maharashtra Cricket Association Stadium) में लीग का 14वा मैच खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। मैच में एक टक्कर की लड़ाई देखे जाने की उम्मीद है। मुंबई इंडियंस को पांच बार विजेता बनाने वाले रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) और इस साल पहली बार केकेआर से जुड़े युवा कैप्टन श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) मैदान पर टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसमें श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. कोलकाता ने जहाँ 2 बदलाव किये है वही मुंबई इंडियंस ने भी 2 बड़े बदलाव किये है.

रिकॉर्ड के मुताबिक, टॉस से नहीं पड़ेगा ज्यादा फर्क

"हर कोई धोनी थोड़ी बन सकता है" मयंक अग्रवाल को रास नहीं आ रही कप्तानी, इस छोटी सी गलती की वजह से करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अभी तक महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम पुणे ( Maharashtra Cricket Association Stadium) में मात्र दो मैच ही खेले गए हैं। जिसमें पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। इस मैच में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी, लेकिन लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए थे। टॉस जीतने के बाद भी 61 रन से हार का समाना करना पड़ा था।

जिसके बाद दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस ने जीता था। ऋषभ पंत ने दिल्ली की तरफ से टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए। टॉस जीतकर भी मैच को 14 रन से हार दिया था।

जिसके बाद इस पिच पर टॉस जीतकर क्या करना है दोनों कैप्टन के लिए सिर दर्द बन सकता है। मुंबई के मैदान पर पहले गेंदबाजी के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी में ओस काफी अधिक भूमिका निभाती है। तो वही आईपीएल के अभी तक के मैच में इस मैदान पर हुए बाद वाली पारी में रन बनाना मुश्किल हुआ है।

तेज गेंदबाजी के लिए बेहतरीन पिच

उमेश यादव

इस पिच पर मुंबई के स्टेडियम से अलग काली मिट्टी का प्रयोग किया गया है। जिसके बाद इस पिच पर अभी तक तेज गेंदबाज को ज्यादा मदद मिलती नजर आई है। हालांकि स्पिन गेंदबाजों ने भी विकेट चटकाए हैं। जिसमें यजुवेंद्र चहल के तीन विकेट महत्वपूर्ण थे। आज के मैच में तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों में किसको मदद मिलती है ये अंदाज लगाना कुछ मुश्किल है। लेकिन तेज गेंदबाजी असर छोड़ सकती है।

ALSO READ:IPL 2022 में अब तक के वो 4 अदभुत कैच जिसे देखते ही साँसे थम जाएंगी, खिलाड़ियों की फुर्ती देख हैरान रह जायेंगे आप

• मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन ( Mumbai Indians Playing 11)

रोहित शर्मा ( कप्तान), ईशान किशन ( विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा, किरॉन पोलार्ड, डेवाल्ड बेविश, डेनियल सम, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, तयमल मिल्स और बेसिल थंपी

• कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन ( KKR Playing 11)

अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा श्रेयस अय्यर ( कप्तान), सैम बिलिंग, पैट कमिंस , आंद्रे रसल, सुनील नारायण, रशिख सलाम , उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती

ALSO READ:IPL 2022 Points Table: हार कर भी राजस्थान को नहीं हुआ नुक़सान, पॉइंट टेबल में RCB को जबरदस्त हुआ फायदा, देखें पॉइंट टेबल

Published on April 6, 2022 7:09 pm